भिलाई: ओमान में बंधक भिलाई की महिला दीपिका जोगी देर रात वापस वापस छत्तीसगढ़ लौटी. रात 9 बजे दीपिका रायपुर एयरपोर्ट पहुंची. जहां महिला के पति मुकेश जोगी, विधायक रिकेश सेन ने स्वागत किया.
पैसे कमाने ओमान गई थी दीपिका जोगी: नौकरी करने ओमान गई दीपिक जोगी को कथित तौर पर उसके नियोक्ता ने बंधक बना लिया था. दीपिका के पति मुकेश जोगी ने वैशालीनगर में जनदर्शन कार्यक्रम में पत्नी को ओमान में बंधक बनाने और प्रताड़ित करने का आदेवन सौंपा था. वैशाली नगर सीट से विधायक सेन ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा को मामले की जानकारी दी गई.
विधायक सेन ने बताया कि फोन पर बात करने के दौरान दीपिक ने बताया कि एक मुस्लिम परिवार में काम करती थी. लेकिन वो लोग उसे छोड़ नहीं रहे थे. किसी तरह वह भारतीय दूतावास पहुंची. जिसके बाद अधिकारियों से संपर्क कर उसके वापस भारत लौटने की कार्रवाई की गई.
नौकरी का झांसा देकर मानव तस्करी: बताया जा रहा है कि हैदराबाद के अब्दुल्ला नाम के एक आदमी ने महिला को नौकरी के लिए भेजने के बहाने 2 लाख रुपये में बेच दिया था. उसने कई महिलाओं के साथ ऐसा ही किया है. इस दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ है कि ओमान में लगभग 50 महिलाएं है जो इस तरह की कठिनाइयों का सामना कर रही है और भारत वापस आना चाहती है. फिलहाल महिला के वापस लौटने के बाद पुलिस बयान दर्ज करेगी जिसके बाद अपराधियों पर कार्रवाई होगी.