ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, भारी भीड़ के कारण हरिद्वार में पहले ही दिन मची अफरातफरी - Chardham offline registration - CHARDHAM OFFLINE REGISTRATION

Huge crowd gathered for Chardham Yatra offline registration in Haridwar आज जैसे ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ, हरिद्वार में काउंटर पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. आलम ये था कि श्रद्धालु तड़के 4 बजे से ही लाइन में लग गए थे. जबकि रजिस्ट्रेशन काउंटर सुबह 8 बजे खुलना था. चारधाम यात्रा के लिए पहले ही 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

Chardham Yatra offline registration
चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 8, 2024, 11:50 AM IST

Updated : May 8, 2024, 1:32 PM IST

चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन को उमड़ी भीड़ (वीडियो- ईटीवी भारत)

हरिद्वार: चारधाम यात्रा के लिए आज 8 मई से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खुलने के पहले दिन ही उत्तराखंड के प्रवेश द्वार हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. भारी भीड़ के चलते व्यवस्थाएं बेकाबू सी दिखाई दीं. बड़ी संख्या में लोग सुबह 4:00 बजे से ही लाइनों में लग गए थे.

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: लोगों का आरोप है कि सुबह 4:00 बजे से लाइन में लगने के बाद भी 8:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी. बता दें कि इस बार उत्तराखंड सरकार ने चारधाम जाने वाले यात्रियों के संख्या सीमित कर दी थी. देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें चारधाम यात्रा पर जाना था, लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी तरह का कोई सुविधा नहीं है. कई यात्रियों की शिकायत है कि लाइन में काफी देर से खड़े होने पर उनके परिजनों की तबीयत खराब हो रही है.

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उमड़ी भीड़: वहीं जिला पर्यटन अधिकारी सुरेंद्र यादव का कहना है कि सरकार के निर्देश के अनुसार ही व्यवस्था की जा रही है. अगर किसी यात्री का आज रजिस्ट्रेशन नहीं होता है, तो उसके लिए क्या व्यवस्था की जाएगी? इस सवाल पर जिला पर्यटन अधिकारी का कहना था कि स्थिति की जानकारी लगातार उच्च अधिकारियों को दी जा रही है. वहां से जैसा आदेश आएगा वे पालन करेंगे.

10 मई से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा: गौरतलब है कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 परसों यानी 10 मई से शुरू होने जा रही है. 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन सेवा पर 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. आज ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खुलने के साथ ही उसके लिए भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है.
ये भी पढ़ें:

भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर से धाम के लिए रवाना, 10 मई को खुलेंगे कपाट

केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए बाबा भैरवनाथ, क्षेत्ररक्षक की निभाएंगे भूमिका

चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन को उमड़ी भीड़ (वीडियो- ईटीवी भारत)

हरिद्वार: चारधाम यात्रा के लिए आज 8 मई से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खुलने के पहले दिन ही उत्तराखंड के प्रवेश द्वार हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. भारी भीड़ के चलते व्यवस्थाएं बेकाबू सी दिखाई दीं. बड़ी संख्या में लोग सुबह 4:00 बजे से ही लाइनों में लग गए थे.

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: लोगों का आरोप है कि सुबह 4:00 बजे से लाइन में लगने के बाद भी 8:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी. बता दें कि इस बार उत्तराखंड सरकार ने चारधाम जाने वाले यात्रियों के संख्या सीमित कर दी थी. देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें चारधाम यात्रा पर जाना था, लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी तरह का कोई सुविधा नहीं है. कई यात्रियों की शिकायत है कि लाइन में काफी देर से खड़े होने पर उनके परिजनों की तबीयत खराब हो रही है.

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उमड़ी भीड़: वहीं जिला पर्यटन अधिकारी सुरेंद्र यादव का कहना है कि सरकार के निर्देश के अनुसार ही व्यवस्था की जा रही है. अगर किसी यात्री का आज रजिस्ट्रेशन नहीं होता है, तो उसके लिए क्या व्यवस्था की जाएगी? इस सवाल पर जिला पर्यटन अधिकारी का कहना था कि स्थिति की जानकारी लगातार उच्च अधिकारियों को दी जा रही है. वहां से जैसा आदेश आएगा वे पालन करेंगे.

10 मई से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा: गौरतलब है कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 परसों यानी 10 मई से शुरू होने जा रही है. 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन सेवा पर 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. आज ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खुलने के साथ ही उसके लिए भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है.
ये भी पढ़ें:

भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर से धाम के लिए रवाना, 10 मई को खुलेंगे कपाट

केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए बाबा भैरवनाथ, क्षेत्ररक्षक की निभाएंगे भूमिका

Last Updated : May 8, 2024, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.