भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को अपने मंत्रिपरिषद को विभाग आवंटित कर दिए. इसमें मुख्यमंत्री ने गृह, वित्त और कई अन्य विभाग अपने पास रखे हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव को कृषि और किसान सशक्तिकरण तथा ऊर्जा विभागों का प्रभार दिया गया है.
पहली बार विधायक बनी उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिदा को महिला एवं बाल विकास, मिशन शक्ति और पर्यटन विभाग सौंपा गया है. मुख्यमंत्री के पास जो अन्य विभाग हैं, उनमें सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत, सूचना और जनसंपर्क, जल संसाधन और योजना एवं अभिसरण शामिल हैं.
वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश पुजारी को राजस्व और आपदा प्रबंधन आवंटित किया गया, जबकि किसान नेता रबी नारायण नाइक को ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल विभाग दिए गए. बयान में कहा गया है कि आदिवासी नेता नित्यानंद गोंड को स्कूल एवं जन शिक्षा, एसटी एवं एससी विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दिए गए हैं.
कैबिनेट मंत्री सुरेश पुजारी ने राज्यपाल रघुबर दास से की मुलाकात
ओडिशा के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री सुरेश पुजारी ने शनिवार को भुवनेश्वर में राजभवन में ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास से शिष्टाचार भेंट की. उल्लेखनीय है कि सुरेश पुजारी सहित भाजपा के नेताओं ने 12 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ओडिशा में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व वाली कैबिनेट के तहत मंत्री के रूप में शपथ ली थी. माझी के साथ दो उपमुख्यमंत्रियों कनक वर्धन सिंह देव और प्रभाती परिदा ने भी शपथ ली. परिदा ने राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के अलावा आठ मंत्रियों और पांच राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) ने भी पद की शपथ ली थी.
पढ़ें: ओडिशा: सरकार बनाते ही भाजपा ने पूरा किया पहला वादा, जगन्नाथ मंदिर के सभी द्वार खोले