अपडेट: 05:00PM: विधानसभा चुनाव 2024 में बंपर वोटिंग की खबर है. चुनाव आयोग की ओर से देर रात जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक ओडिशा में 67.59 प्रतिशत वोट पड़े. शाम पांच बजे तक 60.55 फीसदी वोटिंग हुई थी.
अपडेट: 03:00PM: ओडिशा में लगातार विधानसभा चुनाव में वोटिंग जारी है. जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 48.95 फीसदी वोटिंग हुई है.
अपडेट: 02:00PM: ओडिशा में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर एक बजे तक 35.31 प्रतिशत वोटिंग हुई. राज्य की 35 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
अपडेट: 01:01PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के कटक में प्रचार अभियान में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंन सत्ताधारी दल बीजेडी पर हमला किया. उन्होंने कहा, 'ओडिशा का शायद ही कोई ब्लॉक होगा जहां से लोग नौकरी पाने के लिए गुजरात न गए हों. जो राज्य इतना समृद्ध है, यह चुनाव उन सभी को दंडित करने के लिए है.'
अपडेट: 12:30PM: पटनागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कनक वर्धन सिंह देव ने अपनी पत्नी और बलांगीर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संगीता कुमारी सिंह देव के साथ ओडिशा के पटनागढ़ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
अपडेट: 12:25PM: ओडिशा के बलांगीर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संगीता कुमारी सिंह देव ने अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि लोगों ने अपने संवैधानिक अधिकारों को गंभीरता से लिया है और लोग अपनी इच्छा के अनुसार उन लोगों को वोट देते हैं जिन पर वे भरोसा करते हैं.'
अपडेट: 12:00PM: ओडिशा में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. यहां की 35 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.07 फीसदी मतदान हुआ.
अपडेट: 10:29AM: ओडिशा विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मौके पर बीजेडी नेता वीके पांडियन ने कहा, 'लोगों को बीजेडी पर भरोसा है और बीजेडी दूसरे चरण के चुनाव में जीत हासिल करेगी. संबलपुर का रोड शो दिखाता है कि नवीन बाबू कितने लोकप्रिय हैं. बीजेडी की योजनाएं कितनी लोकप्रिय हैं, इसलिए हम संबलपुर में एक बड़ा बदलाव देख सकते हैं.
अपडेट: 10:06AM: ओडिशा में सुबह नौ बजे तक 6.87 फीसदी मतदान हुआ. कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों कतारें देखी गई. राज्य में शांतिपूर्ण मतदान जारी है.
अपडेट: 9:16AM: हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से बीजेडी उम्मीदवार दिलीप टिर्की ने वोट डाला. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा,'मैं सुंदरगढ़ के लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें. यह लोकतंत्र का त्योहार है. उन्हें इसमें भाग लेना चाहिए. लोगों में उत्साह देख रहा हूं, ऐसे में मैं कह सकता हूं कि यहां मतदान प्रतिशत बढ़ेगा.'
अपडेट: 8:08AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के पुरी में रोड शो किया. पुरी लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार संबित पात्रा उनके साथ रहे. इस दौरान काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थकों की भीड़ देखी गई.
अपडेट: 8:08AM: ओडिशा खोरधा जिले के बानपुर क्षेत्र में चुनाव पूर्व हिंसा के मद्देनजर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. वहीं, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
अपडेट: 8:00AM: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राउरकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उम्मीदवार दिलीप रे ने अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने कहा,' मैंने हमेशा इस बूथ पर पहला वोट डाला है. मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें. भाजपा केंद्र में है और ओडिशा में भी अपनी सरकार बना रही है.'
अपडेट: 7:00AM: ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 35 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. कई मतदान केंद्रों पर लोगों की कतारें देखी गई. इस दौरान मतदाताओं ने उत्साह देखा गया.
अपडेट: 6:54AM: ओडिशा के बलांगीर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पटनागढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल हुआ. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार संगीता कुमारी सिंह देव, कांग्रेस से मनोज मिश्रा और बीजेडी से सुरेंद्र सिंह भोई लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. ओडिशा में 35 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ मतदान है.
भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान आज है. राज्य के 35 सीटों पर वोटिंग है. राज्य में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का कड़ी व्यवस्था की गई है. वहीं, मतदाताओं की सुविधा के लिए हर संभव बेहतर साधन मुहैया कराए गए हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी, बीजेडी और कांग्रेस के बीच है.
राज्य के 147 विधानसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होगा. इसमें पहले चरण का मतदान हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान आज है और फिर 25 मई और एक जून को क्रमश: तीसरे और चौथे चरण का मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. विधानसभा का कार्यकाल दो जून को समाप्त हो रहा है. विधानसभा चुनाव को लेकर तीन प्रमुख दलों की ओर से बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान चलाया गया. बीजेपी इस बार सत्ताधारी दल बीजद को उखाड़ फेंकने का नारा दिया है. बीजेपी के कई बड़े नेता राज्य में प्रचार अभियान में शामिल हुए.
बीजेडी को मिली थी प्रचंड बहुमत: वर्ष 2019 के विधानसभा में बीजू जनता दल(BJD) ने प्रचंड बहुमत हासिल की थी. वहीं सीएम नवीन पयनायक के नेतृत्व में लगातार 5वीं बार सत्ता में आई. वर्ष 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 23 सीटें, कांग्रेस ने 9 और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) ने बांकी सीट जीती थी.