ETV Bharat / bharat

CUET-UG परीक्षा 19 जुलाई को फिर से होगी, NTA ने किया बड़ा ऐलान - NTA re test

author img

By ANI

Published : Jul 15, 2024, 6:47 AM IST

Updated : Jul 15, 2024, 1:30 PM IST

NTA re-test for CUET-UG on July 19: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET-UG) फिर से 19 जुलाई को होगी.

NTA to conduct re-test
एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने रविवार को घोषणा की कि वह केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET-UG) के प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में फिर से परीक्षा आयोजित करेगी.

एनटीए ने केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET-UG -2024) परीक्षा हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेन एंड पेपर) में 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई, 2024 को 379 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित की थी. 7 जुलाई, 2024 की सार्वजनिक सूचना के तहत 7 से 9 जुलाई, 2024 तक चुनौतियां आमंत्रित की गई थी. ऑनलाइन प्राप्त सभी चुनौतियों को संबंधित विषय विशेषज्ञों को दिखाया गया.

विषय विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की जा रही है और इसे जल्द ही सीयूईटी (यूजी)-2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. सीयूईटी (यूजी) - 2024 परीक्षा के संबंध में उम्मीदवारों से 30 जून 2024 तक प्राप्त शिकायतों के साथ-साथ 7 जुलाई से 9 जुलाई, 2024 (शाम 5:00 बजे से पहले) के बीच वेबसाइट (rescuetug@nta.ac.in) के मेल आईडी पर भेजी गई शिकायतों की समीक्षा की गई.

एनटीए के वरिष्ठ निदेशक ने रविवार को जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, 'इन शिकायतों के आधार पर प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई, 2024, शुक्रवार को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी.'

एनटीए ने कहा कि ऐसे सभी प्रभावित उम्मीदवारों को उनके विषय कोड सहित ई-मेल के माध्यम से सूचना भेज दी गई है. सभी प्रभावित अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे. संबंधित उम्मीदवार सीयूईटी (यूजी)-2024 के अपने प्रवेश पत्र (अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके) वेबसाइट (https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/) से डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- NEET 2024 : नीट-यूजी पर सुप्रीम कोर्ट में 18 जुलाई को होगी सुनवाई , केंद्र ने सौंपा हलफनामा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने रविवार को घोषणा की कि वह केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET-UG) के प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में फिर से परीक्षा आयोजित करेगी.

एनटीए ने केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET-UG -2024) परीक्षा हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेन एंड पेपर) में 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई, 2024 को 379 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित की थी. 7 जुलाई, 2024 की सार्वजनिक सूचना के तहत 7 से 9 जुलाई, 2024 तक चुनौतियां आमंत्रित की गई थी. ऑनलाइन प्राप्त सभी चुनौतियों को संबंधित विषय विशेषज्ञों को दिखाया गया.

विषय विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की जा रही है और इसे जल्द ही सीयूईटी (यूजी)-2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. सीयूईटी (यूजी) - 2024 परीक्षा के संबंध में उम्मीदवारों से 30 जून 2024 तक प्राप्त शिकायतों के साथ-साथ 7 जुलाई से 9 जुलाई, 2024 (शाम 5:00 बजे से पहले) के बीच वेबसाइट (rescuetug@nta.ac.in) के मेल आईडी पर भेजी गई शिकायतों की समीक्षा की गई.

एनटीए के वरिष्ठ निदेशक ने रविवार को जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, 'इन शिकायतों के आधार पर प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई, 2024, शुक्रवार को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी.'

एनटीए ने कहा कि ऐसे सभी प्रभावित उम्मीदवारों को उनके विषय कोड सहित ई-मेल के माध्यम से सूचना भेज दी गई है. सभी प्रभावित अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे. संबंधित उम्मीदवार सीयूईटी (यूजी)-2024 के अपने प्रवेश पत्र (अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके) वेबसाइट (https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/) से डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- NEET 2024 : नीट-यूजी पर सुप्रीम कोर्ट में 18 जुलाई को होगी सुनवाई , केंद्र ने सौंपा हलफनामा
Last Updated : Jul 15, 2024, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.