नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) की शुरुआत हो चुकी है. इस पहले सीजन का पहला मैच हाई स्कोरिंग और धमाकेदार रहा, इस मैच में दर्शकों को चौके-छक्कों की जमकर बारिश देखने के लिए मिली. बता दें कि पुरानी दिल्ली-6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया.
Up goes the toss 🪙, and it comes down in favor of South Delhi Superstars 🔥
— JioCinema (@JioCinema) August 17, 2024
SDS won the toss and opted to bowl! #JioCinemaSports #DelhiPremierLeague #DPL pic.twitter.com/utIoYJN7DK
इस मैच में ऋषभ पंत की पुरानी दिल्ली-6 को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ गया, लेकिन इस मैच में कप्तान पंत ने कमाल का खेल दिखाया और बल्ले के साथ धमाकेदार बैटिंग करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों के होश उड़ दिए. मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
Purani Dilli mei Pant ka purana andaaz 🏏#JioCinemaSports #DelhiPremierLeague #DPL #DilliKiDahaad pic.twitter.com/Gr8d5QAABV
— JioCinema (@JioCinema) August 17, 2024
पुरानी दिल्ली के लिए चला पंत और वंश का बल्ला
इस मैच में पुरानी दिल्ली-6 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर अर्पित बाला ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 35, ललित यादव ने 34 और वंश बेदी ने 19 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम को शानदार स्कोर तक पहुंचाया.
Skipper Badoni goes big 🔥🔥#JioCinemaSports #DelhiPremierLeagueT20 #DPLT20 #DilliKiDahaad pic.twitter.com/R9cJCDZezC
— JioCinema (@JioCinema) August 17, 2024
आयुष बडोनी और आर्या ने साउथ दिल्ली को दिलाई जीत
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की टीम ने इस लक्ष्य को अंतिम ओवर में हासिल कर लिया. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 198 रन बनाकर तीन विकेट से मैच जीत लिया. टीम के लिए प्रियांस आर्या ने 57, सार्थक राय ने 41 और आयुष बडोनी ने 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इन सभी बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों के चलते दिल्ली सुपरस्टार्ज ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में ऋषभ पंत की टीम को हरा दिया.