कोटा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम टेस्ट (NEET UG) को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दोबारा परिणाम जारी कर दिया है. इसके बाद मेडिकल व डेंटल काउंसलिंग शुरू होनी, जिसका लाखों की संख्या में क्वालीफाई कैंडिडेट इंतजार कर रहे हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने काउंसलिंग के संबंध में सोमवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर इन कैंडिडेट को तैयार रहने के लिए निर्देशित किया है.
नोटिफिकेशन के तहत 14 अगस्त से काउंसलिंग शुरू होने की संभावना जताई है. वहीं, इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएंगे. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने काउंसलिंग का इंतजार कर रहे नीट यूजी से सफल 13 लाख 15 हजार 853 कैंडिडेट के लिए खुशखबरी दी है.
इन्हें भी पढ़ें :
इसके अनुसार काउंसलिंग की संभावित तारीख की घोषणा कर दी गई है, साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह भी स्टूडेंट्स को निर्देशित किया है कि वह लगातार मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. एक्सपर्ट मिश्रा ने बताया कि काउंसलिंग का शेड्यूल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अगले कुछ दिनों में जारी कर देगी.
आपको बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की काउंसलिंग 2 महीने तक चलती है. इसमें बीते सालों में सेंट्रल काउंसलिंग यानी ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा और स्टेट काउंसलिंग यानी 85 फीसदी स्टेट कोटा लगभग एक साथ ही हुई है. इन दोनों काउंसलिंग के राउंड लगभग कुछ दिनों के अंतराल पर ही संपन्न हुए थे. बीते साल 2023 की काउंसलिंग 20 जुलाई से शुरू हुई थी. यह काउंसलिंग सितंबर महीने तक चली थी. ऐसे में इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि काउंसलिंग सितंबर तक चलेगी. एक्सपर्ट मिश्रा ने बताया कि पिछले साल काउंसलिंग में चार राउंड हुए थे, जिसमें पहला और दूसरा राउंड था. वहीं, तीसरा राउंड यानी मॉपअप था, जबकि चौथा यानी स्ट्रे वैकेंसी राउंड था.