नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में रेकी करने के बाद ऑन डिमांड चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाले कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सेक्टर-113 पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से कुल 10 चार पहिया वाहन बरामद हुए हैं. गिरोह के बदमाशों के ऊपर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली के अलग-अलग थानों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. गिरोह के बदमाशों ने अबतक दो सौ से अधिक चार पहिया वाहनों की चोरी, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों से की है. गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को डीसीपी नोएडा ने 25 हजार रुपये का इनाम दिया है.
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि बीते दिनों सोरखा गांव से एक व्यक्ति की फॉर्च्यूनर कार चोरी हुई थी. चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. वीडियो के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का खाका तैयार किया. इसके बाद एसीपी थर्ड शैव्या गोयल की अगुवाई में तेजतर्रार 15 पुलिसकर्मियों की एक टीम गठित की गई. सोमवार को गिरोह के बदमाश जब दोबारा चोरी करने के लिए नोएडा की सीमा में दाखिल हुए, तो मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उन्हें एफएनसी रोड पर भारत अस्पताल के नजदीक सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- क्रिप्टो ट्रेडिंग में रिटर्न देने के नाम पर ठगे 91 लाख, IFSO ने सात शातिरों को किया गिरफ्तार
गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान मुरादाबाद निवासी खलील अहमद, संभल निवासी मोनू कुमार, हरियाणा के करनाल निवासी सोनू और प्रमोद, पंजाब के लुधियाना निवासी राजेश कक्कड़ और महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी अली शेर उर्फ इमरान उर्फ अली के रूप में हुई. सोनू गिरोह का सरगना है, जबकि राजेश कक्कड़ चोरी के वाहनों को सोनू सहित अन्य लोगों से खरीदता है और उसे देश के अलग-अलग राज्यों में बेच देता है. राजेश ऑन डिमांड भी वाहनों की चोरी करवाता है. वहीं प्रमोद गिरोह का सबसे नया सदस्य है. अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज हैं. कई आरोपी पूर्व में जेल भी जा चुके हैं. आरोपियों की उम्र 29 से 38 साल के बीच की है.
यह भी पढ़ें- सोनिया विहार हत्याकांड: 12 साल ईनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी का मर्डर कर तेजाब से बिगाड़ दिया था चेहरा