ETV Bharat / bharat

हिम्मत तो देखिए, जेल में बंद कुख्यात ने फोन कर गया SDM को दी जान से मारने की धमकी - Threatened to Kill Gaya SDM - THREATENED TO KILL GAYA SDM

Criminal Threat Gaya SDM : गया में एसडीएम को जान मारने की धमकी मिली है. दोहरे हत्याकांड में जेल में बंद कुख्यात ने मोबाइल पर कॉल कर एसडीएम को जान मारने की धमकी दी है. एसडीएम को जान मारने की धमकी का मामला सामने आता ही हड़कंप मच गया. फिलहाल इसकी प्राथमिकी गया के कोंच थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर

बाएं एसडीएम सुजीत कुमार और दाएं कुख्यात विमलेश यादव
बाएं एसडीएम सुजीत कुमार और दाएं कुख्यात विमलेश यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 10, 2024, 11:00 PM IST

गया : बिहार के गया सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात ने एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है. मोबाइल पर कॉल कर इस तरह की धान की दी गई है. धमकी मिलने के बाद एसडीएम सकते में आ गए. मामले की प्राथमिकी कोच थाने में दर्ज कराई गई है. कोंच थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है.

'फोन नहीं उठाते हैं... देख लेगें जान मार देंगे' : जानकारी के अनुसार, गया जिले के टिकारी अनुमंडल के एसडीएम सुजीत कुमार को एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद का नाम विमलेश यादव बताया. वह फिलहाल गया सेंट्रल जेल में बंद है. एसडीएम सुजीत कुमार को फोन कर विमलेश यादव ने धमकी दी और गाली गलौज भी किया. कई तरह की बातें विमलेश यादव के द्वारा कही गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि टिकारी एसडीएम ने जब कॉल रिसीव किया, तो फोन करने वाले ने अपने आप को जिला परिषद का सदस्य बताया. यह भी कहा कि वह विमलेश यादव हैं और कोच थाना क्षेत्र के सिंंदूवारी गांव में उसका घर है. एसडीएम को उसने देख लेने और जान मारने की धमकी दी.

2020 से गया सेंट्रल जेल में है बंद : बताया जाता है कि, विमलेश यादव वर्ष 2020 से गया सेंट्रल जेल में बंद है. इसके खिलाफ हत्या और गोलीबारी करने का मामला चल रहा है. वहीं एसडीएम ने अपने स्तर से जांच की तो पता चला कि आरोपी विमलेश यादव की पत्नी शरीफ देवी कोच थाना क्षेत्र संख्या एक से जिला परिषद सदस्य हैं. फिलहाल एसडीएम ने कोच थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें कहा है कि जेल से उन्हें धमकी वाला कॉल आया और फोन करने वाले ने अपना नाम विमलेश यादव बताया है. उसके द्वारा जाम से मारने की धमकी दी गई है.

''टिकारी अनुमंडल के एसडीएम सुजीत कुमार को जान मारने की धमकी मिली है. जेल से यह मोबाइल कॉल आने की बात सामने आई है. फिलहाल जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार फोन करने वाला विमलेश यादव गया सेंट्रल जेल में बंद है. एसडीएम सुजीत कुमार ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन करते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है.''- धनंजय कुमार, थानाध्यक्ष, कोंच

गया : बिहार के गया सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात ने एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है. मोबाइल पर कॉल कर इस तरह की धान की दी गई है. धमकी मिलने के बाद एसडीएम सकते में आ गए. मामले की प्राथमिकी कोच थाने में दर्ज कराई गई है. कोंच थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है.

'फोन नहीं उठाते हैं... देख लेगें जान मार देंगे' : जानकारी के अनुसार, गया जिले के टिकारी अनुमंडल के एसडीएम सुजीत कुमार को एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद का नाम विमलेश यादव बताया. वह फिलहाल गया सेंट्रल जेल में बंद है. एसडीएम सुजीत कुमार को फोन कर विमलेश यादव ने धमकी दी और गाली गलौज भी किया. कई तरह की बातें विमलेश यादव के द्वारा कही गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि टिकारी एसडीएम ने जब कॉल रिसीव किया, तो फोन करने वाले ने अपने आप को जिला परिषद का सदस्य बताया. यह भी कहा कि वह विमलेश यादव हैं और कोच थाना क्षेत्र के सिंंदूवारी गांव में उसका घर है. एसडीएम को उसने देख लेने और जान मारने की धमकी दी.

2020 से गया सेंट्रल जेल में है बंद : बताया जाता है कि, विमलेश यादव वर्ष 2020 से गया सेंट्रल जेल में बंद है. इसके खिलाफ हत्या और गोलीबारी करने का मामला चल रहा है. वहीं एसडीएम ने अपने स्तर से जांच की तो पता चला कि आरोपी विमलेश यादव की पत्नी शरीफ देवी कोच थाना क्षेत्र संख्या एक से जिला परिषद सदस्य हैं. फिलहाल एसडीएम ने कोच थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें कहा है कि जेल से उन्हें धमकी वाला कॉल आया और फोन करने वाले ने अपना नाम विमलेश यादव बताया है. उसके द्वारा जाम से मारने की धमकी दी गई है.

''टिकारी अनुमंडल के एसडीएम सुजीत कुमार को जान मारने की धमकी मिली है. जेल से यह मोबाइल कॉल आने की बात सामने आई है. फिलहाल जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार फोन करने वाला विमलेश यादव गया सेंट्रल जेल में बंद है. एसडीएम सुजीत कुमार ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन करते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है.''- धनंजय कुमार, थानाध्यक्ष, कोंच

ये भी पढ़ें :-

गोपालगंज में पूर्व मुखिया से बदमाशों ने मांगी 25 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर दी हत्या की धमकी - Extortion In Gopalganj

सांसद पप्पू यादव पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज, व्यवसायी को धमकी- 'एक करोड़ दो नहीं तो छोड़ना पड़ेगा पूर्णिया' - Pappu Yadav demanded extortion

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.