गया : बिहार के गया सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात ने एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है. मोबाइल पर कॉल कर इस तरह की धान की दी गई है. धमकी मिलने के बाद एसडीएम सकते में आ गए. मामले की प्राथमिकी कोच थाने में दर्ज कराई गई है. कोंच थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है.
'फोन नहीं उठाते हैं... देख लेगें जान मार देंगे' : जानकारी के अनुसार, गया जिले के टिकारी अनुमंडल के एसडीएम सुजीत कुमार को एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद का नाम विमलेश यादव बताया. वह फिलहाल गया सेंट्रल जेल में बंद है. एसडीएम सुजीत कुमार को फोन कर विमलेश यादव ने धमकी दी और गाली गलौज भी किया. कई तरह की बातें विमलेश यादव के द्वारा कही गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि टिकारी एसडीएम ने जब कॉल रिसीव किया, तो फोन करने वाले ने अपने आप को जिला परिषद का सदस्य बताया. यह भी कहा कि वह विमलेश यादव हैं और कोच थाना क्षेत्र के सिंंदूवारी गांव में उसका घर है. एसडीएम को उसने देख लेने और जान मारने की धमकी दी.
2020 से गया सेंट्रल जेल में है बंद : बताया जाता है कि, विमलेश यादव वर्ष 2020 से गया सेंट्रल जेल में बंद है. इसके खिलाफ हत्या और गोलीबारी करने का मामला चल रहा है. वहीं एसडीएम ने अपने स्तर से जांच की तो पता चला कि आरोपी विमलेश यादव की पत्नी शरीफ देवी कोच थाना क्षेत्र संख्या एक से जिला परिषद सदस्य हैं. फिलहाल एसडीएम ने कोच थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें कहा है कि जेल से उन्हें धमकी वाला कॉल आया और फोन करने वाले ने अपना नाम विमलेश यादव बताया है. उसके द्वारा जाम से मारने की धमकी दी गई है.
''टिकारी अनुमंडल के एसडीएम सुजीत कुमार को जान मारने की धमकी मिली है. जेल से यह मोबाइल कॉल आने की बात सामने आई है. फिलहाल जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार फोन करने वाला विमलेश यादव गया सेंट्रल जेल में बंद है. एसडीएम सुजीत कुमार ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन करते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है.''- धनंजय कुमार, थानाध्यक्ष, कोंच
ये भी पढ़ें :-