ETV Bharat / bharat

दिन में 5 घंटे बेचता था समोसा, रात में पढ़ाई कर क्रैक किया NEET UG, अब नोएडा का सन्नी बनेगा डॉक्टर... - samosa seller cleared NEET UG 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2024, 8:22 PM IST

नोएडा के सेक्टर 12 स्थित एन ब्लॉक में किराए के मकान में रहने वाले सन्नी ने नीट यूजी की परीक्षा पास की है. सन्नी ने 720 में से 664 अंक प्राप्त किया है. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है.

सन्नी ने क्रैक किया NEET यूजी की परीक्षा
सन्नी ने क्रैक किया NEET यूजी की परीक्षा (Etv Bharat)
सन्नी ने क्रैक किया NEET यूजी परीक्षा (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 12 स्थित एन ब्लॉक में किराए के मकान में रहने वाले सन्नी ने नीट यूजी की परीक्षा पास की है. सन्नी का उम्र महज 18 साल है. सन्नी समोसा और ब्रेड पकोड़ा बेचकर अपनी पढ़ाई पूरी की है. सन्नी ने ETV Bharat से बातचीत में बताया कि दिन के 2 बजे स्कूल से आने के बाद शाम 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक ठेले पर समोसा और ब्रेड पकोड़ा बेचा करते थे. फिर रात में 10 बजे के बाद से रात के 3 और 4 बजे तक पढ़ाई करते थे. इसके बाद उन्हें नीट की परीक्षा में सफलता मिली है. सन्नी ने 720 में से 664 अंक प्राप्त किया है.

सन्नी को नहीं मिला पिता का सहयोग: नीट यूजी परीक्षा पास करने वाले सन्नी का कहना है कि 5 घंटे दुकान पर मेहनत करने के बाद रात को ही नीट परीक्षा की तैयारी के लिए समय मिलता था. सन्नी ने बताया कि बचपन से ही उनके पिता साथ नहीं रहते हैं, ना ही पिता का पढ़ाई में कोई सहयोग मिला. उन्होंने नीट परीक्षा पास किए जाने का श्रेय पूरी तरीके से मां और बड़े भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों को दिया है.

ऐसे की तैयारी: सन्नी ने बताया कि नोट्स को दीवारों पर चिपका दिया था, ताकि जब कॉपी खोलने का मन ना हो तो दीवारों पर लगे नोट्स को ही पढ़ लिया करता था. उन्होंने बताया कि नीट परीक्षा को पास करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. एक तरफ पढ़ाई और दूसरी तरफ दुकान देखना दोनों ही एक साथ कर पाना काफी मुश्किल था, पर पढ़ाई और घर का खर्च दोनों देखते हुए मजबूरी में स्कूल से आने के बाद महज चंद घंटे आराम करने के बाद दुकान लगा लेता था.

लोगों की सेवा करना चाहते हैं सन्नी: नोएडा में किराए के मकान में रहने वाले सन्नी ने बताया कि वह एमबीबीएस करने के बाद एमएस सर्जिकल करना चाहते हैं. सन्नी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक अच्छे डॉक्टर के रूप में आम लोगों की सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि नोएडा के सरकारी अस्पतालों की हाल देखकर यह लगता है कि आम जनता की सेवा करना काफी जरूरी है.

ये भी पढ़ें:

सन्नी ने क्रैक किया NEET यूजी परीक्षा (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 12 स्थित एन ब्लॉक में किराए के मकान में रहने वाले सन्नी ने नीट यूजी की परीक्षा पास की है. सन्नी का उम्र महज 18 साल है. सन्नी समोसा और ब्रेड पकोड़ा बेचकर अपनी पढ़ाई पूरी की है. सन्नी ने ETV Bharat से बातचीत में बताया कि दिन के 2 बजे स्कूल से आने के बाद शाम 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक ठेले पर समोसा और ब्रेड पकोड़ा बेचा करते थे. फिर रात में 10 बजे के बाद से रात के 3 और 4 बजे तक पढ़ाई करते थे. इसके बाद उन्हें नीट की परीक्षा में सफलता मिली है. सन्नी ने 720 में से 664 अंक प्राप्त किया है.

सन्नी को नहीं मिला पिता का सहयोग: नीट यूजी परीक्षा पास करने वाले सन्नी का कहना है कि 5 घंटे दुकान पर मेहनत करने के बाद रात को ही नीट परीक्षा की तैयारी के लिए समय मिलता था. सन्नी ने बताया कि बचपन से ही उनके पिता साथ नहीं रहते हैं, ना ही पिता का पढ़ाई में कोई सहयोग मिला. उन्होंने नीट परीक्षा पास किए जाने का श्रेय पूरी तरीके से मां और बड़े भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों को दिया है.

ऐसे की तैयारी: सन्नी ने बताया कि नोट्स को दीवारों पर चिपका दिया था, ताकि जब कॉपी खोलने का मन ना हो तो दीवारों पर लगे नोट्स को ही पढ़ लिया करता था. उन्होंने बताया कि नीट परीक्षा को पास करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. एक तरफ पढ़ाई और दूसरी तरफ दुकान देखना दोनों ही एक साथ कर पाना काफी मुश्किल था, पर पढ़ाई और घर का खर्च दोनों देखते हुए मजबूरी में स्कूल से आने के बाद महज चंद घंटे आराम करने के बाद दुकान लगा लेता था.

लोगों की सेवा करना चाहते हैं सन्नी: नोएडा में किराए के मकान में रहने वाले सन्नी ने बताया कि वह एमबीबीएस करने के बाद एमएस सर्जिकल करना चाहते हैं. सन्नी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक अच्छे डॉक्टर के रूप में आम लोगों की सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि नोएडा के सरकारी अस्पतालों की हाल देखकर यह लगता है कि आम जनता की सेवा करना काफी जरूरी है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.