नई दिल्ली/नोएडा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ का डीप फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से वह मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. जिससे वीडियो को अपलोड किया गया था.
यूपी एसटीएफ के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 1 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था. जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया था और उसमें भ्रामक तथ्य फैला कर राष्ट्र विरोधी तत्वों को बढ़ावा दिया जा रहा था. यह वीडियो श्याम किशोर गुप्ता जो सेक्टर-49 में रह रहे थे, उन्होंने अपने अकाउंट से पोस्ट किया था.
ये भी पढ़ें : डीप फेक वीडियो पर निर्देश देने से इनकार, हाईकोर्ट ने कहा- चुनाव आयोग पर भरोसा
यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और थाना साइबर क्राइम गौतमबुद्ध नगर की संयुक्त कार्रवाई करते हुए जांच के बाद साइबर क्राइम थाने में बरौला निवासी किशोर गुप्ता के खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और आज बरोला थाना 49 से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी रेहड़ी-पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भी है.
वहीं, नोएडा पुलिस ने एक्स पर लिखा कि सीएम योगी का एआई जनरेटेड डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर भ्रामक तथ्य फ़ैलाने वाले अभियुक्त श्याम गुप्ता को नोएडा यूनिट द्वारा गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना प्रसारित करना दंडनीय अपराध है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 18 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल बदमाश को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद