ETV Bharat / bharat

दिल्ली के अस्पतालों में जिंदगी से खिलवाड़, 800 हॉस्पिटल के पास नहीं है FIRE NOC, जानिए- फिर भी कैसे मिल गया लाइसेंस - No Fire NOC Delhi Hospitals

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 28, 2024, 7:13 AM IST

Updated : May 28, 2024, 7:19 AM IST

Baby Care Center Fire Case_ दिल्ली के हॉस्पिटल्स में अगर आग लग जाए तो लोगों की जान बचाने के लिए संसाधन नहीं हैं. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि जांच में इस बात का खुलासा है कि राजधानी में संचालित 1000 अस्पतालों में से 800 के पास फायर एनओसी ही नहीं है. फिर भी इन्हें लाइसेंस मिला हुआ है.

बिना फायर एनओसी के चल रहे दिल्ली के अस्पताल
बिना फायर एनओसी के चल रहे दिल्ली के अस्पताल (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शनिवार रात एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से सात नवजात की जलकर मौत मामले में जांच चल रही है. अभी तक की जांच में यह खुलासा हुआ कि नर्सिंग होम का लाइसेंस 31 मार्च को ही खत्म हो गया था. इतना ही नहीं फायर एनओसी भी नहीं थी. इसके पूरे दिल्ली के बारे में जब पता किया गया तो ऐसे छोटे बड़े सरकारी व निजी 1000 अस्पताल हैं, जिनमें से सिर्फ 196 के पास ही फायर एनओसी है. बाकी अन्य अस्पताल बिना फायर एनओसी के ही संचालित हो रहे हैं.

अगर इन अस्पतालों में कोई आग लगने की घटना हो जाती है तो वहां से मरीज और कर्मचारियों का निकलना और बचना मुश्किल हो जाएगा. यह अस्पताल आपदा की स्थिति में भगवान भरोसे ही रहेंगे.

इतना ही नहीं, इन अस्पतालों को बिना फायर एनओसी के अस्पताल चलाने का लाइसेंस किस तरह मिला है यह भी जांच का विषय है. नियम के अनुसार, दिल्ली में किसी भी अस्पताल या नर्सिंग होम को लाइसेंस देने का अधिकार स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) को है. यह दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आता है. किसी भी नर्सिंग होम या अस्पताल को लाइसेंस देने से पहले उस बिल्डिंग के बारे में पूरी जानकारी, नक्शे की जानकारी और फायर एनओसी की पड़ताल की जाती है. उसके बाद ही उसको लाइसेंस देने का नियम है. लेकिन, इतनी बड़ी संख्या में बिना फायर एनओसी के अस्पताल और नर्सिंग होम का संचालन होना लोगों की जिंदगी के साथ जानबूझकर खिलवाड़ किया जाना है.

पहले जब भी इस तरह आग लगने की घटनाएं हुई हैं और फायर एनओसी का मुद्दा गरमाया है तो दिल्ली फायर सर्विस का हमेशा यही कहना रहा है कि उनके पास बिना फायर एनओसी के चल रही किसी भी कमर्शियल बिल्डिंग को सील करने का अधिकार नहीं है. जब उनके पास कोई भी संस्थान फायर एनओसी के लिए आवेदन करता है तब फायर एनओसी देने से पहले वह उस संस्थान की बिल्डिंग का निरीक्षण करते हैं. मानकों को देखने के बाद फायर एनओसी जारी करते हैं. अगर बिना फायर एनओसी के कोई संस्थान चल रहा है तो उसको सील करने का अधिकार दिल्ली नगर निगम के पास है.

यह भी पढ़ेंः लापरवाही ने ली 7 नवजात की जान, मजिस्ट्रेटी जांच होगी; जानिए, बेबी केयर सेंटर में आग लगने की घटना के बारे में सब कुछ

बेबी केयर सेंटर में अयोग्य डॉक्टर के भरोसे हो रहा था बच्चों का इलाज
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बेबी केयर सेंटर में जिस डॉक्टर को बच्चों के इलाज के लिए रखा गया था, वह एमबीबीएस नहीं बल्कि बीएएमएस था, जबकि नियमों के अनुसार एनआईसीयू (निकू) में बच्चों का इलाज करने के लिए पीडियाट्रिशियन, न्यूनेटोलॉजी स्पेशलिस्ट एवं एनेस्थीसिया के स्पेशलिस्ट डॉक्टर की आवश्यकता होती है. इन तीन श्रेणी के डॉक्टर ही निकू में भर्ती बच्चों का इलाज कर सकते हैं या उनकी देख रेख के लिए उपयुक्त माने जाते हैं. जबकि नियमों को ताक पर रखकर दिल्ली एनसीआर में चार बेबी केयर सेंटर का संचालन करने वाले डॉक्टर नवीन खींची ने बीएएमएस (आयुर्वेदिक) डिग्री वाले डॉक्टर के भरोसे बच्चों को भर्ती कर रखा था. घटना के समय बीएएमएस डिग्री धारी डॉक्टर आकाश ही ड्यूटी पर था. आरोपी डॉक्टर नवीन कीची के चार बेबी केयर सेंटर एक सेंटर विवेक विहार में, दूसरा पंजाबी बाग, तीसरा फरीदाबाद और चौथा गुरुग्राम में संचालित हैं.

यह भी पढ़ेंः हॉस्पिटल से पोस्टमार्टम हाउस तक बच्चे की एक झलक पाने को दौड़ते रहे पैरेंट्स, पढ़िए- भावुक कर देने वाली ये कहानी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शनिवार रात एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से सात नवजात की जलकर मौत मामले में जांच चल रही है. अभी तक की जांच में यह खुलासा हुआ कि नर्सिंग होम का लाइसेंस 31 मार्च को ही खत्म हो गया था. इतना ही नहीं फायर एनओसी भी नहीं थी. इसके पूरे दिल्ली के बारे में जब पता किया गया तो ऐसे छोटे बड़े सरकारी व निजी 1000 अस्पताल हैं, जिनमें से सिर्फ 196 के पास ही फायर एनओसी है. बाकी अन्य अस्पताल बिना फायर एनओसी के ही संचालित हो रहे हैं.

अगर इन अस्पतालों में कोई आग लगने की घटना हो जाती है तो वहां से मरीज और कर्मचारियों का निकलना और बचना मुश्किल हो जाएगा. यह अस्पताल आपदा की स्थिति में भगवान भरोसे ही रहेंगे.

इतना ही नहीं, इन अस्पतालों को बिना फायर एनओसी के अस्पताल चलाने का लाइसेंस किस तरह मिला है यह भी जांच का विषय है. नियम के अनुसार, दिल्ली में किसी भी अस्पताल या नर्सिंग होम को लाइसेंस देने का अधिकार स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) को है. यह दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आता है. किसी भी नर्सिंग होम या अस्पताल को लाइसेंस देने से पहले उस बिल्डिंग के बारे में पूरी जानकारी, नक्शे की जानकारी और फायर एनओसी की पड़ताल की जाती है. उसके बाद ही उसको लाइसेंस देने का नियम है. लेकिन, इतनी बड़ी संख्या में बिना फायर एनओसी के अस्पताल और नर्सिंग होम का संचालन होना लोगों की जिंदगी के साथ जानबूझकर खिलवाड़ किया जाना है.

पहले जब भी इस तरह आग लगने की घटनाएं हुई हैं और फायर एनओसी का मुद्दा गरमाया है तो दिल्ली फायर सर्विस का हमेशा यही कहना रहा है कि उनके पास बिना फायर एनओसी के चल रही किसी भी कमर्शियल बिल्डिंग को सील करने का अधिकार नहीं है. जब उनके पास कोई भी संस्थान फायर एनओसी के लिए आवेदन करता है तब फायर एनओसी देने से पहले वह उस संस्थान की बिल्डिंग का निरीक्षण करते हैं. मानकों को देखने के बाद फायर एनओसी जारी करते हैं. अगर बिना फायर एनओसी के कोई संस्थान चल रहा है तो उसको सील करने का अधिकार दिल्ली नगर निगम के पास है.

यह भी पढ़ेंः लापरवाही ने ली 7 नवजात की जान, मजिस्ट्रेटी जांच होगी; जानिए, बेबी केयर सेंटर में आग लगने की घटना के बारे में सब कुछ

बेबी केयर सेंटर में अयोग्य डॉक्टर के भरोसे हो रहा था बच्चों का इलाज
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बेबी केयर सेंटर में जिस डॉक्टर को बच्चों के इलाज के लिए रखा गया था, वह एमबीबीएस नहीं बल्कि बीएएमएस था, जबकि नियमों के अनुसार एनआईसीयू (निकू) में बच्चों का इलाज करने के लिए पीडियाट्रिशियन, न्यूनेटोलॉजी स्पेशलिस्ट एवं एनेस्थीसिया के स्पेशलिस्ट डॉक्टर की आवश्यकता होती है. इन तीन श्रेणी के डॉक्टर ही निकू में भर्ती बच्चों का इलाज कर सकते हैं या उनकी देख रेख के लिए उपयुक्त माने जाते हैं. जबकि नियमों को ताक पर रखकर दिल्ली एनसीआर में चार बेबी केयर सेंटर का संचालन करने वाले डॉक्टर नवीन खींची ने बीएएमएस (आयुर्वेदिक) डिग्री वाले डॉक्टर के भरोसे बच्चों को भर्ती कर रखा था. घटना के समय बीएएमएस डिग्री धारी डॉक्टर आकाश ही ड्यूटी पर था. आरोपी डॉक्टर नवीन कीची के चार बेबी केयर सेंटर एक सेंटर विवेक विहार में, दूसरा पंजाबी बाग, तीसरा फरीदाबाद और चौथा गुरुग्राम में संचालित हैं.

यह भी पढ़ेंः हॉस्पिटल से पोस्टमार्टम हाउस तक बच्चे की एक झलक पाने को दौड़ते रहे पैरेंट्स, पढ़िए- भावुक कर देने वाली ये कहानी

Last Updated : May 28, 2024, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.