ETV Bharat / bharat

'DNA oops NDA.. गिरगिट.. कूड़ा मुबारक', नीतीश के 'पलटीमार' दांव पर भड़की लालू की बेटी रोहिणी - Nitish garbage

Lalu daughter Rohini Acharya : नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ लिया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और उनके बेटे तेज प्रताप यादव लगातार हमलावार हैं. रोहिणी ने नीतीश की विचारधारा पर भी तंज कसा है. साथ ही 'एनडीए के डीएनए' पर भी निशाना साधा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 1:52 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 3:14 PM IST

  • उसके साथ रहना बेकार है
    जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है..

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाला बदलकर बीजेपी से साथ हाथ मिला लिया है. वहीं दूसरी तरफ उनके फैसले के बाद से राष्ट्रीय जनता दल में खलबली मच गई है. इस बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी ने भी सोशल मीडिया पर मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने अपने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट कर ऐलान कर दिया है कि जनता जनार्दन के बीच जाएंगे खुद के साथ-साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएंगे. साथ ही रोहिणी नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रही हैं. उनके भाई तेज प्रताप यादव पोस्ट शेयर किया है.

  • उसके साथ रहना बेकार है
    जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है..

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या लिखा रोहिणी आचार्य ने?: सियासी हलचल के बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा, "कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में कूड़ा - मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक." वहीं उन्होंने अपने एक पोस्ट में नीतीश कुमार की विचारधारा पर भी तंज कसा है. उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा- .DNA oops NDA'

  • DNA oops NDA

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाई तेजस्वी का बढ़ाया हौसला: अपने दूसरे पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने लिखा, 'जनता जनार्दन के बीच जाएंगे खुद के साथ - साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएंगे'. रोहिणी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के 7 साल पुराने पोस्ट को भी रिपोस्ट किया है. इस पोस्ट में लिखा 'नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है।किसी को शक?'.

  • नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में साँप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है।किसी को शक?

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 3, 2017 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेज प्रताप ने नीतीश पर कसा था तंज: रोहिणी के सोशल मीडियो पोस्ट के बाद उनके भाई तेज प्रताप यादव ने भी अपने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा ' जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ। तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का'.

  • जब भाव न जागा भावों में,
    उस भावों का कोई भाव नहीं,
    ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,
    जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,
    कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,
    बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,
    अपनों के भावों का क्या हुआ।

    तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई…

    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें:

'हमने छोड़ दिया INDIA गठबंधन', इस्तीफे के बाद बोले नीतीश- 'वहां ठीक नहीं चल रहा था'

'पता नहीं पलटने की आदत कब लग गई?', नीतीश कुमार की NDA में वापसी की अटकलों पर बोले गिरिराज सिंह

  • उसके साथ रहना बेकार है
    जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है..

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाला बदलकर बीजेपी से साथ हाथ मिला लिया है. वहीं दूसरी तरफ उनके फैसले के बाद से राष्ट्रीय जनता दल में खलबली मच गई है. इस बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी ने भी सोशल मीडिया पर मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने अपने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट कर ऐलान कर दिया है कि जनता जनार्दन के बीच जाएंगे खुद के साथ-साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएंगे. साथ ही रोहिणी नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रही हैं. उनके भाई तेज प्रताप यादव पोस्ट शेयर किया है.

  • उसके साथ रहना बेकार है
    जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है..

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या लिखा रोहिणी आचार्य ने?: सियासी हलचल के बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा, "कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में कूड़ा - मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक." वहीं उन्होंने अपने एक पोस्ट में नीतीश कुमार की विचारधारा पर भी तंज कसा है. उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा- .DNA oops NDA'

  • DNA oops NDA

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाई तेजस्वी का बढ़ाया हौसला: अपने दूसरे पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने लिखा, 'जनता जनार्दन के बीच जाएंगे खुद के साथ - साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएंगे'. रोहिणी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के 7 साल पुराने पोस्ट को भी रिपोस्ट किया है. इस पोस्ट में लिखा 'नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है।किसी को शक?'.

  • नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में साँप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है।किसी को शक?

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 3, 2017 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेज प्रताप ने नीतीश पर कसा था तंज: रोहिणी के सोशल मीडियो पोस्ट के बाद उनके भाई तेज प्रताप यादव ने भी अपने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा ' जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ। तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का'.

  • जब भाव न जागा भावों में,
    उस भावों का कोई भाव नहीं,
    ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,
    जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,
    कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,
    बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,
    अपनों के भावों का क्या हुआ।

    तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई…

    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें:

'हमने छोड़ दिया INDIA गठबंधन', इस्तीफे के बाद बोले नीतीश- 'वहां ठीक नहीं चल रहा था'

'पता नहीं पलटने की आदत कब लग गई?', नीतीश कुमार की NDA में वापसी की अटकलों पर बोले गिरिराज सिंह

Last Updated : Jan 28, 2024, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.