पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अभी हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य है.
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर नीतीश: नीतीश कुमार ने कहा कि दोनों देशों के बीच लिए गए निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे. बिहार के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और उनसे उत्पन्न होने वाले नये अवसरों से उत्साहित हैं.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अभी हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं। दोनों देशों के बीच लिए गए निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 24, 2024
बिहार के लोग…
"विश्व के नेताओं और भारतीय प्रवासियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का गर्मजोशी से किया गया स्वागत उनके नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है. इस यात्रा के दूरगामी एवं सकारात्मक प्रभाव होंगे. इस सफल यात्रा के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी को बधाई."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
नीतीश के मन में क्या है?: नीतीश कुमार की राजनीति का अंदाजा बड़े बड़े एक्सर्ट भी नहीं लगा पाते. कभी पीएम मोदी के खिलाफ बोलने वाले नीतीश केंद्र और राज्य में अहम भूमिका में हैं. ऐसे में पीएम मोदी के प्रति उनका सॉफ्ट कॉर्नर साफ देखा जा सकता है. लेकिन नीतीश बिना भाजपा कोटे के मंत्रियों के बैठक कर रहे हैं, इसको लेकर भी काफी चर्चाएं हो रही हैं. सवाल उठने लगे हैं कि क्या नीतीश कुमार 2025 की जंग की तैयारी कर रहे हैं और एनडीए के बिना ही कमान संभालेंगे?
This has been a fruitful USA visit, covering diverse programmes and focusing on a series of subjects aimed at making our planet better. Here are the highlights. pic.twitter.com/JXKS0XKDps
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2024
पीएम मोदी ने यात्रा को बताया सफल: वहीं पीएम मोदी ने अमेरिकी यात्रा को कामयाब और प्रभावशाली बताते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान विविध कार्यक्रमों में शिरकत करने का अवसर मिला. अमेरिका में भारतवंशियों से मिले. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अभूतपूर्व तरीके से स्वागत किया. उन्होंने इसे 140 करोड़ इंडियन का सम्मान बताया.
ये भी पढ़ें