-
माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर @rajendraarlekar से मिलकर माननीय कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जद यू, भाजपा एवं हम के नेताओं तथा एक निर्दलीय विधायक ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। pic.twitter.com/zytexFAbHj
— Raj Bhavan, Bihar (@GovernorBihar) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर @rajendraarlekar से मिलकर माननीय कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जद यू, भाजपा एवं हम के नेताओं तथा एक निर्दलीय विधायक ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। pic.twitter.com/zytexFAbHj
— Raj Bhavan, Bihar (@GovernorBihar) January 28, 2024माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर @rajendraarlekar से मिलकर माननीय कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जद यू, भाजपा एवं हम के नेताओं तथा एक निर्दलीय विधायक ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। pic.twitter.com/zytexFAbHj
— Raj Bhavan, Bihar (@GovernorBihar) January 28, 2024
पटनाः बिहार में नीतीश कुमार 2 घंटे के अंदर दूसरी बार राजभवन गए और सरकार बनाने का दावा पेश किया. पहले इस्तीफा देने गए थे और दूसरी बार सरकार बनाने का दावा और समस्त समर्थन पत्र देने गए. अब आज ही वो 5 बजे नई सरकार में मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बात की जानकारी बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी. साथ ही राजभवन की ओर से भी एक पोस्ट किया गया है, जिसमें आज नई सरकार के मंत्रियों के शपथ लेने की बात कही गई है.
9वीं बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्डः नीतीश कुमार आज नवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. आज 10 बजे जदयू विधान मंडल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें जदयू के सभी विधायक विधान पार्षद और सांसद शामिल हुए. पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. उसमें नीतीश कुमार को फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया और उसके बाद मुख्यमंत्री ने राजभवन जाकर इस्तीफा राजपाल को सौंप दिया.
-
Bihar Governor has accepted the claim of NDA to form the govt & has invited to take oath today, at 5 pm.@samrat4bjp @VijayKrSinhaBih
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bihar Governor has accepted the claim of NDA to form the govt & has invited to take oath today, at 5 pm.@samrat4bjp @VijayKrSinhaBih
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) January 28, 2024Bihar Governor has accepted the claim of NDA to form the govt & has invited to take oath today, at 5 pm.@samrat4bjp @VijayKrSinhaBih
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) January 28, 2024
कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमारः उसके बाद राज्यपाल ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश को काम करने का निर्देश दिया. दूसरी तरफ बीजेपी में हुई बैठक में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया. उसके बाद भाजपा और हम के नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. एनडीए विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुन लिया गया.
बीजेपी के होंगे दो डिप्टी सीएमः इसके बाद नीतीश कुमार एनडीए के नेताओं के साथ राजभवन गए. संयोग रहा कि सम्राट चौधरी पगड़ी बांधे मुख्यमंत्री के साथ एक ही गाड़ी में गए और मुख्यमंत्री के तरफ से सरकार बनाने का दावा पेश किया गया. 128 विधायकों का समर्थन पत्र भी राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने दिया. नई सरकार में बीजेपी के दो विधायक सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम होंगे.
ये भी पढ़ेंः
'हमने छोड़ दिया INDIA गठबंधन', इस्तीफे के बाद बोले नीतीश- 'वहां ठीक नहीं चल रहा था'
नीतीश ने छोड़ा INDIA गठबंधन का साथ, इस्तीफे के बाद बोले- 'मुश्किल हो रहा था RJD के साथ काम करना'
Nitish Kumar Resigns: नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, PM मोदी ने दी बधाई
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, नीतीश को BJP के समर्थन का ऐलान
'जनता पहली बार देख रही ऐसी पलटी मार सरकार', RJD का नीतीश पर बड़ा हमला
'अंतिम सांस तक सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी', लालू की बेटी की हुंकार