पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में एक बार फिर से भड़क गए. उन्होंने आरजेडी विधायक रेखा देवी पर हमला करते हुए कहा कि तुम महिला हो, कुछ जानती नहीं हो. वहीं विपक्षी सदस्यों की तरफ से मुख्यमंत्री हाय हाय कहने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खड़ा होकर कहा कि आप कह रहे हैं मुझे हाय हाय तो आप लोग भी हाय हाय.
विधानसभा में भड़के नीतीश कुमार: दरअसल नीतीश कुमार जब अपना भाषण देने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष जोरदार हंगामा करने लगा. ऐसे में नीतीश कुमार नाराज हो गए और आरजेडी की विधायक रेखा देवी पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि अरे महिला हो कुछ जानती हो? कहां से आते हैं, उन लोगों ने कुछ किया है? 2005 के बाद महिला को हमने आगे बढ़ाया है.
"जो हम बोल रहे हैं अगर बैठकर सुन लीजिएगा तो आपलोगों (विपक्ष) को ठीक लगेगा. हमारी इच्छा थी सबको बुलाने की. हमने सबको बुलाकर बैठक किया, सर्वे कराया गया. जातीय जनगणना हमने करवाया. आप लोग बस ऐसे ही बोलते रहते हैं. आरक्षण हमने करवाया था. अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो? कहां से आते हैं? ये लोग कोई महिला को आगे नहीं बढ़ाया, हमने 2005 के बाद बढ़ाया है. तुम (रेखा देवी) बोल रही हो, चुपचाप सुनो."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
आरक्षण के मुद्दे पर क्या बोले नीतीश?: एक तरफ मुख्यमंत्री बोल रहे थे तो दूसरी तरफ विपक्षी सदस्य लगातार नारेबाजी करते रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सारा काम तो हम ही किए हैं. आप लोगों ने साथ दिया है आप लोगों के पास कोई आईडिया था? आरक्षण मामले को लेकर हम लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं और केंद्र को भी हम लोगों ने दे दिया है.
नीतीश ने ऐसा क्या कहा कि सदन में लगने लगे ठहाके: इस दौरान विपक्षी सदस्यों की तरफ से मुख्यमंत्री हाय हाय के नारे लगाए जाने लगे. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खड़ा होकर कहा कि आप कह रहे हैं मुझे हाय हाय तो आप लोग भी हाय हाय. मुख्यमंत्री के ऐसा कहने पर पूरे सदन में ठहाके लगने लगे. वहीं विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए. विशेष राज्य के दर्जे की मांग और 65% आरक्षण को लेकर प्रदर्शन किया गया.
मुन्ना तिवारी और मार्शल के बीच धक्का मुक्की: इस दौरान वेल में आक्रामक तरीके से विपक्षियों के विरोध प्रदर्शन पर स्पीकर ने भी नाराजगी जाहिर की. स्पीकर नंद किशोर यादव ने कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी को सदन से बाहर करने को कहा. इस दौरान मार्शल और विधायक में धक्का मुक्की भी हुई. विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर मुन्ना तिवारी के हाथ से मार्शल ने पोस्टर छीन लिया.
आरक्षण पर विजय चौधरी का तर्क: विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि आप लोग नहीं चाहते हैं कि सदन चले और उसके बाद 2:00 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. वहीं बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि विपक्ष सदन के अंदर आरक्षण के मसले पर हंगामा कर रही है, उसका कोई मतलब नहीं है.
"हमारी सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. वहां मजबूती से हम अपना पक्ष भी रखेंगे लेकिन विपक्ष बेवजह हंगामा पर आमादा है."- विजय चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ें