पटना: लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अब देश में नई सरकार बनाने के लिए जद्दोजहद शुरू हो चुकी है. ऐसे में दिल्ली में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की बुधवार को अहम बैठक आयोजित की गई है. एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार भाग लेंगे तो इंडिया गठबंधन की बैठक में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भाग लेंगे. चाचा और भतीजा पटना से दिल्ली एक ही फ्लाइट से रवाना हुए.
एक फ्लाइट में चाचा-भतीजा: सुबह 10:40 बजे विस्तारा की फ्लाइट UK-718 से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक साथ पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरे. नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव की आगे वाली सीट पर बैठे थे. दोनों नेता एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते नजर आए. इस दौरान नीतीश कुमार से लोकसभा चुनाव को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी नहीं कहा, बस मुस्कुराते हुए बोले हम आपको नमन करते हैं. इस दौरान नीतीश कुमार के चेहरे पर जीत की खुशी साफ नजर आ रही थी.
नीतीश के पीछे की सीट पर बैठे थे तेजस्वी: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के एक ही फ्लाइट पर होने से सियासी हलचलें तेज हो गई हैं. हालांकि पटना एयरपोर्ट पर जब तेजस्वी यादव से पूछा गया था कि नीतीश कुमार और आप एक ही फ्लाइट में हैं, तो उन्होंने इससे अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा था कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं हैं. वहीं फ्लाइट में तेजस्वी से जब लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में हमलोग बाद में बाद करेंगे.
बड़ी ताकत के रूप में उभरे नीतीश कुमार: बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 30 सीट पर एनडीए की जीत हुई है. वहीं इंडिया गठबंधन को 10 सीटों पर जीत मिली है. इस लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके बाद नीतीश कुमार एक बड़ी क्षेत्रीय शक्ति के रूप में उभरे हैं.
वहीं बीजेपी को भी 12 सीटों पर जीत मिली है. चिराग पासवान ने सभी पांच सीटों और जीतन राम मांझी को एक सीट पर जीत हासिल हुई. ऐसे में नीतीश कुमार का कद काफी बढ़ गया है और केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी उनको ज्यादा जगह मिलने की उम्मीद की जा रही है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में नीतीश कुमार की पार्टी को कितनी जगह मिलती है.
इसे भी पढ़ें