पटना : नीतीश कैबिनेट का आज शपथ ग्रहण समारोह होना है. आज कई पुराने मंत्री रिपीट होंगे तो नए को भी मौका मिलेगा. बीजेपी ने जो लिस्ट सौंपी है उसके मुताबिक विधान परिषद में भाजपा नेता हरि साहनी का नाम सबसे ऊपर है. हरी सहनी पिछड़ा समुदाय से आते हैं और मैं मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.
बीजेपी के ये नेता बनेंगे मंत्री : दलित समुदाय के नेता को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जानी है. जनक राम का नाम टॉप पर है. उनको भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. नीतीश कैबिनेट में पहले भी जनक राम मंत्री रह चुके हैं. राजपूत समुदाय से नीरज बबलू का मंत्री बनना तय है. नीरज बबलू पहले भी मंत्री रह चुके हैं.
जातीय समीकरण का भी असर : ब्राह्मण जाति से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को मंत्रिमंडल में जगह मिलना का यह इसके अलावा नीतीश मिश्रा को भी मंत्रिमंडल ने जगह मिल सकती है. पिछड़े समुदाय से केदार गुप्ता का नाम सबसे ऊपर है इसके अलावा दिलीप जायसवाल को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है.
हर वर्ग का रहेगा नेतृत्व : इसके अलावा पासवान जाति से कृष्ण नंदन पासवान को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. सुरेंद्र मेहता को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. कायस्थ जाति से भी एक नेता को मंत्रिमंडल में जगह मिलाती है. पूर्व में मंत्री रह चुके नितिन नवीन को भी मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-