रायपुर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान पोल पार्टी के काफिले पर नक्सली हमले के सिलसिले में जांच शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव के दौरान पोल पार्टी पर हुए नक्सली हमले में एक जवान शहीद हो गया था.
विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली घटना की एनआईए जांच: मामले की जांच के तहत गुरुवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के बड़ेगोबरा गांव के नक्सल प्रभावित इलाके में 4 संदिग्धों के परिसरों पर छापे मारे गए. इस तलाशी अभियान में 2,98,000 रुपये की नकदी के साथ कई मोबाइल फोन जब्त किए गए. एनआईए को आशंका है कि वे प्रतिबंधित नक्सली संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के समर्थक और ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के रूप में काम कर रहे हैं. फिलहाल चारों संदिग्धों से NIA पूछताछ कर रही है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली घटनाएं: बता दें नवंबर 2023 में विधानसभा चुनव के दौरान बस्तर संभाग के कांकेर में अंतागढ़, सुकमा के कोंटा में आईईडी विस्फोट हुआ. सुकमा, कांकेर,नारायणपुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ भी हुी. इस दौरान सुकमा के पिनपा में 4 जवान घायल हो गए. दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ जवानों ने सर्चिंग के दौरान दो आईईडी बरामद किया. 615 बटालियन के इंडो-तिब्बत बटालियन पुलिस (आईटीबीपी) का एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया.