बेल्लारी: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एनआईए के अधिकारियों ने बेल्लारी से शाबिर नाम के मुख्य संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 4 बजे युवक के घर पर छापा मारा गया और उसे हिरासत में ले लिया गया.
एनआईए के अधिकारी आगे की पूछताछ के लिए शाबिर को बेंगलुरु ले गए हैं. अधिकारी इस बात की जांच करेंगे कि क्या रामेश्वरम बम कांड और इसका कोई संबंध है. बता दें, 1 मार्च को बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में स्थित रामेश्वरम कैफे में जोरदार विस्फोट हुआ था. इसमें 9 लोग घायल हो गए थे. चूंकि यह एक तात्कालिक कम तीव्रता वाला बम था, इसलिए कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
आरोपी कैफे में आया और विस्फोटकों से भरा बैग वहीं छोड़ गया था. संदिग्ध की हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसके आधार पर ही एनआईए ने आगे की जांच शुरू की. तीन और सीसीटीवी वीडियो का विश्लेषण करने के बाद, जांच अधिकारियों ने 9 मार्च को कहा कि कैफे विस्फोट के बाद संदिग्ध ने कई बार अपने कपड़े और रूप बदले थे. एनआईए ने आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख का नकद इनाम देने की घोषणा की है, और आरोपियों की तस्वीरें भी जारी कर चुकी है.