बेंगलुरु: एनआईए ने शुक्रवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. एनआईए ने फरार मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर किया है.
दक्षिण कन्नड़ में सुल्या तालुक के बेलारे के मोहम्मद मुस्तफा पाइचर, कोडागु के सोमवारपेट के मूल निवासी इलियास को हासन जिले के सकलेशपुर के अनेमहल के पास से गिरफ्तार किया गया. सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने उन दोनों को शरण देने के आरोप में सिराज को गिरफ्तार किया है. हसन जिले के सकलेशपुर टाउन पुलिस स्टेशन में छिपे आरोपी को एनआईए अधिकारी शनमुगम के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया.
NIA ने ऐलान किया था इनाम
बता दें कि एनआईए ने एक बयान जारी कर प्रवीण नेत्तारू हत्या मामले में मुस्तफा के बारे में जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी. एनआईए सूत्रों ने बताया कि हत्या के करीब दो साल बाद से फरार चल रहा आरोपी अब पकड़ा गया है. फिलहाल तीनों को बेंगलुरु कार्यालय लाया जा रहा है.
26 जुलाई, 2022 को सुलिया तालुक के बेलारे गांव में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कैडरों द्वारा प्रवीण नेट्टारू की हत्या कर दी गई थी. एनआईए ने आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद कुल 20 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. आरोपी समाज में अशांति पैदा करने के लिए अवैध गतिविधियों में सक्रिय थे. पीएफआई कार्यकर्ता 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए ऑपरेशन में शामिल थे. वे विभिन्न हिंदू नेताओं को मारने की साजिश रचने का लक्ष्य बना रहे थे. इसके लिए वे सदस्यों को प्रशिक्षित करते थे. एनआईए ने आरोप पत्र में उल्लेख किया है कि प्रवीण नेत्तारू टारगेट व्यक्तियों में से एक था.
पढ़ें: कर्नाटक: NIA ने BJP कार्यकर्ता की हत्या केस में फरार संदिग्धों के घरों की तलाशी ली