कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2024) 5 मई को आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में 23 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए. जिसमें 10 लाख मेल कैंडिडेट और 13 लाख फीमेल कैंडिडेट शामिल हैं. इस परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया. इस परीक्षा में 67 परीक्षार्थियों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कैंडिडेट के स्कोर कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन्हें वह आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. जिसमें कैंडिडेट को उनकी ऑल इंडिया रैंक और कैटेगिरी की रैंक अंकित की गई है. इस रैंक के अनुसार देश भर में अभी तक 67 कैंडिडेट के परफेक्ट स्कोर बना है. यानी कि यह सभी कैंडिडेट नीट यूजी के पूर्णांक 720 में से 720 अंक लेकर आए हैं. यह एक रिकॉर्ड है.
इन सभी कैंडिडेट को रैंक 1 जारी कर दी गई है, लेकिन काउंसलिंग काल की रैंक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1.01 से लेकर 1.67 तक जारी की है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक प्रेस रिलीज आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि कितने कैंडिडेट के परफेक्ट स्कोर बना है. हालांकि जिस हिसाब से यह परिणाम सामने आया है, उसे इस बार मेडिकल एंट्रेंस में कटऑफ काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. क्योंकि नीट यूजी के जरिए काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट कि कटऑफ भी 22 अंक तक बढ़ गई है.
बीते 4 साल में केवल 7 कैंडिडेट पहुंचे परफेक्ट स्कोर पर: नीट यूजी के इतिहास में यह एक रिकॉर्ड बना है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में कैंडिडेट परफेक्ट स्कोर बना पाए हैं. जबकि बीते 4 साल में से 3 बार (2020, 2021 और 2023) में परफेक्ट स्कोर बना है. साल 2022 में परफेक्ट स्कोर नहीं बना था. बीते चार सालों में महज 7 कैंडिडेट अब तक परफेक्ट स्कोर बना पाए हैं. जबकि इस बार यह संख्या काफी ज्यादा गुना बढ़ गई है.
पढ़ें: NEET UG 2024: कोचिंग संस्थानों का दावा, 10 कैंडिडेट लेकर आएंगे परफेक्ट स्कोर - NEET Exam
पहली बार कोटा ने बनाया था रिकॉर्ड: नीट यूजी 2020 में परफेक्ट स्कोर 720 में से 720 अंक लाने का रिकॉर्ड बना था. कोटा से कोचिंग कर रहे उड़ीसा निवासी शोएब आफताब और दिल्ली में पढ़ी आकांक्षा सिंह ने यह रिकॉर्ड बनाया था. यह नीट यूजी परीक्षा के इतिहास में पहली बार हुआ था कि कोई कैंडिडेट पूरे में से पूरे अंक लाया था. दो कैंडिडेट के समान अंक लाने पर टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया लागू किया गया था. जिसमें शोयब आफताब की उम्र ज्यादा होने के चलते ऑल इंडिया रैंक वन मिली थी.
अब तक ये 7 कैंडिडेट लाए हैं परफेक्ट स्कोर: साल 2020 में दो विद्यार्थियों के परफेक्ट स्कोर बना था. वहीं 2021 में तीन कैंडिडेट परफेक्ट स्कोर लेकर आए थे. जिसमें मृणाल कुटेरी, तन्मय गुप्ता और कार्तिका जी नायर शामिल रहे. हालांकि टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया लागू नहीं होने के चलते तीनों को ऑल इंडिया रैंक वन मिली थी. साल 2022 में कोई भी कैंडिडेट परफेक्ट स्कोर नहीं कर पाया था. इसके बाद बीते साल 2023 में भी 2 कैंडिडेट तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती परफेक्ट स्कोर 720 में से 720 अंक लेकर आए थे.