ETV Bharat / bharat

नीट पेपर लीक का 6 राज्यों से कनेक्शन, एक्शन मोड में CBI, जानें कौन है मास्टरमाइंड? - NEET paper leak connection - NEET PAPER LEAK CONNECTION

NEET Paper Leak Connection:नीट पेपर लीक केस का जिम्मा मिलते ही सीबीआई ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. पेपर लीक केस में 6 राज्यों का कनेक्शन सामने आया है. पटना पहुंची केंद्रीय ब्यूरो जांच एजेंसी की टीम को ईओयू ने केस सौंप दिया है. अब सीबीआई गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की तैयारी कर रही है, जिसमें और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. जानें नीट पेपर लीक कांड के बड़े अपडेट्स.

नीट पेपर लीक का 6 राज्यों से कनेक्शन
नीट पेपर लीक का 6 राज्यों से कनेक्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 24, 2024, 2:51 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 3:47 PM IST

नीट पेपर लीक का 6 राज्यों से कनेक्शन (ETV Bharat)

पटना: नीट पेपर लीक केस की रडार पर अबतक कई लोगों की गर्दन फंस चुकी है. हर दिन एक नया खुलासा पूरे देश को चौंका रहा है.ऐसे में सीबीआई के दो अधिकारी सोमवार को पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई के दफ्तर पहुंचे. अब नीट (यूजी) पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सीबीआई को जांच सौंप दी है. इस मामले में सीबीआई आरोपियों से सवाल जवाब करेगी और मास्टरमाइंड तक पहुंचेगी.

नीट पेपर लीक कांड का 6 राज्यों से कनेक्शन: नीट यूजी पेपर लीक मामले को लेकर बिहार ईओयू ने अपनी जांच में कई बड़े खुलासे किए हैं. पेपर लीक में अब तक 6 राज्यों बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तरप्रदेश का कनेक्शन सामने आया हैं. अब इस मामले में सीबीआई की भी एंट्री हो गई है और उसने पहली एफआईआर भी दर्ज कर दी है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

नीट पेपर लीक में कैसे आई सामने गड़बड़ी? : रविवार 5 मई 2024 को देशभर में 571 शहरों में और देश के बाहर 14 शहरों में नीट यूजी 2024 की परीक्षा आयोजित की गई थी. पुलिस ने बिहार, झारखंड और राजस्थान में अलग-अलग जगहों में परीक्षा दे रहे 14 सॉल्वर को इस दौरान गिरफ्तार किया था. इस दौरान ईओयू को झारखंड पुलिस से इनपुट दिया. हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से नीट यूजी का पेपर बुकलेट लीक हुआ था. ईओयू को बुकलेट बॉक्स से भी छेड़छाड़ के साक्ष्य मिले थे.

5 मई कई आरोपी गिरफ्तार: पटना के शास्त्री नगर थाना पुलिस को इनपुट मिले कि गिरोह ने नीट का पेपर लीक करा दिया है. जानकारी के बाद पुलिस ने सबसे पहले डीएवी स्कूल पटना के पास राजवंशी नगर से सिकंदर यादवेंदु, अखिलेश और बिट्टू को गिरफ्तार किया. इन तीनों से कड़ी पूछताछ की गई और उनकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों को पकड़ा गया. पटना पुलिस ने अबतक इस मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 4 अभ्यर्थी, बाकी 15 में परीक्षा माफिया और अभिभावक शामिल हैं.

5 मई को सॉल्वर प्रश्न पत्र की PDF फाइल प्राप्त हुई: ईओयू ने बताया है कि अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त बलदेव उर्फ चिंटू को 5 मई को सुबह में मोबाइल पर सॉल्वड प्रश्न पत्र की पीडीएफ फाइल प्राप्त हुई थी. इसे रामकृष्ण नगर के लर्न प्ले स्कूल में वाई-फाई प्रिंटर से प्रश्न निकाल कर अभ्यर्थियों को ग्रुप बनाकर उन्हें रटवाया गया. इस मामले में एनटीए से अब तक 15 संदिग्ध अभ्यर्थियों के रोल कोड की विवरणी प्राप्त हुई है. जिसमें चार अभ्यर्थियों से पूछताछ की जा चुकी है और शेष अभ्यर्थी अभी पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं.

अर्ध जले प्रश्न पत्र से मिले अहम सुराग: ईओयू ने बताया है कि एनटीए के द्वारा जप्त हुए अर्धजले प्रश्न पत्र से संबंधित रेफरेंस क्वेश्चन पेपर की प्रति उपलब्ध करवा दी गई है. अर्ध जले प्रश्न पत्र के सीरियल कोड से संबंधित वांछित प्रतिवेदन प्राप्त होने पर स्पष्ट हुआ है कि बरामद अधजला प्रश्न पत्र का सीरियल कोड हजारीबाग के कल्लू चौक 'ओएसिस स्कूल' के परीक्षा केंद्र का है. सत्यापन के क्रम में प्रथम दृष्टि या हजारीबाग के संबंधित परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र की पैकिंग के संदिग्ध पॉली बैग, संबंधित अभ्यर्थी से बरामद मूल प्रश्न पत्र की पैकिंग और संबंधित पैकिंग ट्रंक में प्रारंभिक जांच में इन सभी के साथ छेड़छाड़ होना पाया गया है. ऐसे में इन सभी संदिग्ध सबूतों को विधिवत जब्त कर लिया गया है.

17 मई को सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला: पेपर लीक मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और परीक्षा रद्द करने और रिजल्ट पर रोक की मांग को लेकर कई याचिकाएं दाखिल की गईं. सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर नीट-यूजी 2024 के परिणाम वापस लेने और नए सिरे से परीक्षा आयोजित कराने की मांग की गई और दावा किया गया है कि परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी हुई है.

1 जून SC में एक और याचिका: 1 जून को सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक को लेकर एक और याचिका दी गई. याचिका में कथित पेपर लीक के आधार पर पुराने परीक्षा परिणाम को कैंसिल करके नए सिर से परीक्षा कराने की मांग की गई. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.

4 जून नीट के नतीजे आए: नीट के परीक्षा परिणाम 14 जून को आने की संभावनाएं जतायी जा रही थी लेकिन एनटीए ने 10 दिन पहले परिणाम जारी कर दिए. लोकसभा चुनाव के परिणाम वाले दिन ही यानी कि 4 जून मंगलवार को नीट का रिजल्ट भी आउट कर दिया गया.

4 जून 67 छात्र के नंबर-1 रैंक: इस परीक्षा परिणाम ने सभी को चौंका दिया. 67 अभ्यर्थी ने एक साथ टॉप रैंक हासिल कर लिया. 67 छात्रों ने 99.997129 परसेंटाइल स्कोर किया. नीट की परीक्षा परिणाम में ऐसा रिजल्ट पहली बार हुआ, आज तक कभी भी इतनी संख्या में एक साथ इतने छात्रों ने टॉप नहीं किया था.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला: इसके बाद यह मामला एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. बड़े स्तर पर पेपर लीक का आरोप लगाते हुए कई तरह के आरोप याचिकाकर्ताओं ने लगाए. याचिका में कहा गया कि ओडिशा, झारखंड और गुजरात जैसे राज्यों के छात्रों ने नीट परीक्षा देने के लिए गुजरात के गोधरा में एक केंद्र को चुना था. छात्रों पर नीट क्लियर करने के लिए सेंटर जय जलाराम स्कूल में अपना सेंटर चुनने के लिए रिश्वत देने का आरोप लगाया गया. इस पूरे मामले की सुनवाई अब 8 जुलाई को होनी है.

बिहार में पेपर लीक, 19 गिरफ्तार : नीट पेपर लीक कांड में बिहार से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सॉल्वर गैंग के पास से कई अभ्यर्थियों के रोल कोड मिले थे. इन्वेस्टिगेशन में बिहार में पेपर लीक का पता चला और सिकंदर यादवेंदु समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद 5 मई की रात को कुल 13 गिरफ्तारियां हुईं. इस मामले में शनिवार को 6 और लोगों को अरेस्ट किया गया. पूछताछ में पता चला कि सभी अभ्यर्थियों को 4 मई की रात पटना के NHAI गेस्ट हाउस में रात भर रोका गया और आंसर रटवाया गया. पेपर की 40-40 लाख रुपये में डील की बात भी सामने आई. गिरफ्तार अभ्यर्थियों में से एक अनुराग यादव यादवेंदु का रिश्तेदार है.

नीट पेपर लीक का हजारीबाग कनेक्शन: नीट पेपर लीक मामले में झारखंड से ही बिहार पुलिस को इनपुट मिले थे. इस मामले का कनेक्शन हजारीबाग से भी जुड़ गया है. देवघर से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. संभावना जतायी जा रही है झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक किया गया था. बुकलेट में छेड़छाड़ के सबूत भी मिले हैं. इस मामले में शक के दायरे में हजारीबाग के एक प्रोफेसर भी हैं. वहीं बिहार के संजीव मुखिया को भी हजारीबाग से पेपर मिलने की बात सामने आ रही है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

नीट पेपर लीक का गुजरात कनेक्शन: पेपर लीक का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है. गोधरा के जय जलाराम स्कूल के परीक्षा केंद्र में कई राज्यों के छात्र एग्जाम देने पहुंचे थे. इस सेंटर के कर्मचारियों पर नीट परीक्षा में नकल कराने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप है. पुलिस ने नीट यूजी के लिए कथित धोखाधड़ी मामले में एक कोचिंग सेंटर के संचालक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

नीट पेपर लीक का महाराष्ट्र कनेक्शन: महाराष्ट्र के लातूर जिले का भी कनेक्शन सामने आया है. मामले में 22 जून की रात नांदेड़ की एटीएस टीम ने दो शिक्षकों को पकड़ा और पूछताछ की. दोनों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया. वहीं चार आरोपियों के खिलाफ शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

नीट पेपर लीक का राजस्थान कनेक्शन: मामले में राजस्थान के तार भी जुड़े मिले हैं. मुजफ्फरपुर सिटी एसपी ने जानकारी दी है कि एम्स जोधपुर का छात्र शहर के एक नीट परीक्षा केंद्र में स्कॉलर बनकर आया था. जांच आगे बढ़ाने के लिए बिहार पुलिस स्कॉलर समेत दो लोगों की तलाश में है.

नीट पेपर लीक का यूपी कनेक्शन: वहीं उत्तरप्रदेश के अत्री गैंग का नाम भी इससे जुड़ रहा है. मेरठ जेल में बंद रवि अत्री ग्रेटर नोएडा के लिम्का गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार रवि एमबीबीएस का ड्राप आउट छात्रा है. पेपर लीक में उसकी अहम भूमिका बतायी जाती है. परीक्षा के ठीक एक दिन पहले सॉल्वर गैंग के हाथ प्रश्न पत्र लग गया था.

मास्टरमाइंड का होगा खुलासा?: कई राज्यों से जुड़े पेपर लीक कांड ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या बिना पेपर लीक के परीक्षा बिहार में संभव है. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. अब सीबीआई पूरे मामले की तह तक जाएगी और मास्टरमाइंड का खुलासा करने की कोशिश में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-

'तेजस्वी यादव हरिशचंद्र की बात ना करें, उनके माता-पिता..', नीट पेपर लीक में पीए का नाम आने पर बीजेपी मंत्री का तंज - Santosh Singh On Tejashwi Yadav

'प्रधानमंत्री जी..जंगलराज का नजारा देखिए', नवादा में CBI टीम पर हमले को लेकर तेजस्वी यादव ने मांगा जवाब - Tejashwi Yadav Questions PM Modi

पटना पहुंची CBI टीम, ईओयू ने हैंड ओवर किया नीट पेपर लीक केस - NEET paper leak case

नीट पेपर लीक का 6 राज्यों से कनेक्शन (ETV Bharat)

पटना: नीट पेपर लीक केस की रडार पर अबतक कई लोगों की गर्दन फंस चुकी है. हर दिन एक नया खुलासा पूरे देश को चौंका रहा है.ऐसे में सीबीआई के दो अधिकारी सोमवार को पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई के दफ्तर पहुंचे. अब नीट (यूजी) पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सीबीआई को जांच सौंप दी है. इस मामले में सीबीआई आरोपियों से सवाल जवाब करेगी और मास्टरमाइंड तक पहुंचेगी.

नीट पेपर लीक कांड का 6 राज्यों से कनेक्शन: नीट यूजी पेपर लीक मामले को लेकर बिहार ईओयू ने अपनी जांच में कई बड़े खुलासे किए हैं. पेपर लीक में अब तक 6 राज्यों बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तरप्रदेश का कनेक्शन सामने आया हैं. अब इस मामले में सीबीआई की भी एंट्री हो गई है और उसने पहली एफआईआर भी दर्ज कर दी है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

नीट पेपर लीक में कैसे आई सामने गड़बड़ी? : रविवार 5 मई 2024 को देशभर में 571 शहरों में और देश के बाहर 14 शहरों में नीट यूजी 2024 की परीक्षा आयोजित की गई थी. पुलिस ने बिहार, झारखंड और राजस्थान में अलग-अलग जगहों में परीक्षा दे रहे 14 सॉल्वर को इस दौरान गिरफ्तार किया था. इस दौरान ईओयू को झारखंड पुलिस से इनपुट दिया. हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से नीट यूजी का पेपर बुकलेट लीक हुआ था. ईओयू को बुकलेट बॉक्स से भी छेड़छाड़ के साक्ष्य मिले थे.

5 मई कई आरोपी गिरफ्तार: पटना के शास्त्री नगर थाना पुलिस को इनपुट मिले कि गिरोह ने नीट का पेपर लीक करा दिया है. जानकारी के बाद पुलिस ने सबसे पहले डीएवी स्कूल पटना के पास राजवंशी नगर से सिकंदर यादवेंदु, अखिलेश और बिट्टू को गिरफ्तार किया. इन तीनों से कड़ी पूछताछ की गई और उनकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों को पकड़ा गया. पटना पुलिस ने अबतक इस मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 4 अभ्यर्थी, बाकी 15 में परीक्षा माफिया और अभिभावक शामिल हैं.

5 मई को सॉल्वर प्रश्न पत्र की PDF फाइल प्राप्त हुई: ईओयू ने बताया है कि अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त बलदेव उर्फ चिंटू को 5 मई को सुबह में मोबाइल पर सॉल्वड प्रश्न पत्र की पीडीएफ फाइल प्राप्त हुई थी. इसे रामकृष्ण नगर के लर्न प्ले स्कूल में वाई-फाई प्रिंटर से प्रश्न निकाल कर अभ्यर्थियों को ग्रुप बनाकर उन्हें रटवाया गया. इस मामले में एनटीए से अब तक 15 संदिग्ध अभ्यर्थियों के रोल कोड की विवरणी प्राप्त हुई है. जिसमें चार अभ्यर्थियों से पूछताछ की जा चुकी है और शेष अभ्यर्थी अभी पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं.

अर्ध जले प्रश्न पत्र से मिले अहम सुराग: ईओयू ने बताया है कि एनटीए के द्वारा जप्त हुए अर्धजले प्रश्न पत्र से संबंधित रेफरेंस क्वेश्चन पेपर की प्रति उपलब्ध करवा दी गई है. अर्ध जले प्रश्न पत्र के सीरियल कोड से संबंधित वांछित प्रतिवेदन प्राप्त होने पर स्पष्ट हुआ है कि बरामद अधजला प्रश्न पत्र का सीरियल कोड हजारीबाग के कल्लू चौक 'ओएसिस स्कूल' के परीक्षा केंद्र का है. सत्यापन के क्रम में प्रथम दृष्टि या हजारीबाग के संबंधित परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र की पैकिंग के संदिग्ध पॉली बैग, संबंधित अभ्यर्थी से बरामद मूल प्रश्न पत्र की पैकिंग और संबंधित पैकिंग ट्रंक में प्रारंभिक जांच में इन सभी के साथ छेड़छाड़ होना पाया गया है. ऐसे में इन सभी संदिग्ध सबूतों को विधिवत जब्त कर लिया गया है.

17 मई को सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला: पेपर लीक मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और परीक्षा रद्द करने और रिजल्ट पर रोक की मांग को लेकर कई याचिकाएं दाखिल की गईं. सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर नीट-यूजी 2024 के परिणाम वापस लेने और नए सिरे से परीक्षा आयोजित कराने की मांग की गई और दावा किया गया है कि परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी हुई है.

1 जून SC में एक और याचिका: 1 जून को सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक को लेकर एक और याचिका दी गई. याचिका में कथित पेपर लीक के आधार पर पुराने परीक्षा परिणाम को कैंसिल करके नए सिर से परीक्षा कराने की मांग की गई. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.

4 जून नीट के नतीजे आए: नीट के परीक्षा परिणाम 14 जून को आने की संभावनाएं जतायी जा रही थी लेकिन एनटीए ने 10 दिन पहले परिणाम जारी कर दिए. लोकसभा चुनाव के परिणाम वाले दिन ही यानी कि 4 जून मंगलवार को नीट का रिजल्ट भी आउट कर दिया गया.

4 जून 67 छात्र के नंबर-1 रैंक: इस परीक्षा परिणाम ने सभी को चौंका दिया. 67 अभ्यर्थी ने एक साथ टॉप रैंक हासिल कर लिया. 67 छात्रों ने 99.997129 परसेंटाइल स्कोर किया. नीट की परीक्षा परिणाम में ऐसा रिजल्ट पहली बार हुआ, आज तक कभी भी इतनी संख्या में एक साथ इतने छात्रों ने टॉप नहीं किया था.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला: इसके बाद यह मामला एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. बड़े स्तर पर पेपर लीक का आरोप लगाते हुए कई तरह के आरोप याचिकाकर्ताओं ने लगाए. याचिका में कहा गया कि ओडिशा, झारखंड और गुजरात जैसे राज्यों के छात्रों ने नीट परीक्षा देने के लिए गुजरात के गोधरा में एक केंद्र को चुना था. छात्रों पर नीट क्लियर करने के लिए सेंटर जय जलाराम स्कूल में अपना सेंटर चुनने के लिए रिश्वत देने का आरोप लगाया गया. इस पूरे मामले की सुनवाई अब 8 जुलाई को होनी है.

बिहार में पेपर लीक, 19 गिरफ्तार : नीट पेपर लीक कांड में बिहार से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सॉल्वर गैंग के पास से कई अभ्यर्थियों के रोल कोड मिले थे. इन्वेस्टिगेशन में बिहार में पेपर लीक का पता चला और सिकंदर यादवेंदु समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद 5 मई की रात को कुल 13 गिरफ्तारियां हुईं. इस मामले में शनिवार को 6 और लोगों को अरेस्ट किया गया. पूछताछ में पता चला कि सभी अभ्यर्थियों को 4 मई की रात पटना के NHAI गेस्ट हाउस में रात भर रोका गया और आंसर रटवाया गया. पेपर की 40-40 लाख रुपये में डील की बात भी सामने आई. गिरफ्तार अभ्यर्थियों में से एक अनुराग यादव यादवेंदु का रिश्तेदार है.

नीट पेपर लीक का हजारीबाग कनेक्शन: नीट पेपर लीक मामले में झारखंड से ही बिहार पुलिस को इनपुट मिले थे. इस मामले का कनेक्शन हजारीबाग से भी जुड़ गया है. देवघर से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. संभावना जतायी जा रही है झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक किया गया था. बुकलेट में छेड़छाड़ के सबूत भी मिले हैं. इस मामले में शक के दायरे में हजारीबाग के एक प्रोफेसर भी हैं. वहीं बिहार के संजीव मुखिया को भी हजारीबाग से पेपर मिलने की बात सामने आ रही है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

नीट पेपर लीक का गुजरात कनेक्शन: पेपर लीक का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है. गोधरा के जय जलाराम स्कूल के परीक्षा केंद्र में कई राज्यों के छात्र एग्जाम देने पहुंचे थे. इस सेंटर के कर्मचारियों पर नीट परीक्षा में नकल कराने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप है. पुलिस ने नीट यूजी के लिए कथित धोखाधड़ी मामले में एक कोचिंग सेंटर के संचालक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

नीट पेपर लीक का महाराष्ट्र कनेक्शन: महाराष्ट्र के लातूर जिले का भी कनेक्शन सामने आया है. मामले में 22 जून की रात नांदेड़ की एटीएस टीम ने दो शिक्षकों को पकड़ा और पूछताछ की. दोनों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया. वहीं चार आरोपियों के खिलाफ शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

नीट पेपर लीक का राजस्थान कनेक्शन: मामले में राजस्थान के तार भी जुड़े मिले हैं. मुजफ्फरपुर सिटी एसपी ने जानकारी दी है कि एम्स जोधपुर का छात्र शहर के एक नीट परीक्षा केंद्र में स्कॉलर बनकर आया था. जांच आगे बढ़ाने के लिए बिहार पुलिस स्कॉलर समेत दो लोगों की तलाश में है.

नीट पेपर लीक का यूपी कनेक्शन: वहीं उत्तरप्रदेश के अत्री गैंग का नाम भी इससे जुड़ रहा है. मेरठ जेल में बंद रवि अत्री ग्रेटर नोएडा के लिम्का गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार रवि एमबीबीएस का ड्राप आउट छात्रा है. पेपर लीक में उसकी अहम भूमिका बतायी जाती है. परीक्षा के ठीक एक दिन पहले सॉल्वर गैंग के हाथ प्रश्न पत्र लग गया था.

मास्टरमाइंड का होगा खुलासा?: कई राज्यों से जुड़े पेपर लीक कांड ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या बिना पेपर लीक के परीक्षा बिहार में संभव है. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. अब सीबीआई पूरे मामले की तह तक जाएगी और मास्टरमाइंड का खुलासा करने की कोशिश में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-

'तेजस्वी यादव हरिशचंद्र की बात ना करें, उनके माता-पिता..', नीट पेपर लीक में पीए का नाम आने पर बीजेपी मंत्री का तंज - Santosh Singh On Tejashwi Yadav

'प्रधानमंत्री जी..जंगलराज का नजारा देखिए', नवादा में CBI टीम पर हमले को लेकर तेजस्वी यादव ने मांगा जवाब - Tejashwi Yadav Questions PM Modi

पटना पहुंची CBI टीम, ईओयू ने हैंड ओवर किया नीट पेपर लीक केस - NEET paper leak case

Last Updated : Jun 24, 2024, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.