हजारीबाग: सीबीआई की एक बार फिर से दबिश देखने को मिली है. सीबीआई ने कटकमदाग थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित राज गेस्ट हाउस में छापेमारी की है. सीबीआई ने छापेमारी के बाद अपने साथ राजकुमार सिंह उर्फ राजू को ले गई. यह पूरा मामला नीट प्रश्न पत्र लीक मामले से जुड़ा हुआ है. सीबीआई की टीम शाम के लगभग 6.30 के आसपास राज गेस्ट हाउस पहुंची और और 7:00 के आसपास वापस राजकुमार उर्फ राजू को लेकर निकल पड़ी.
सीबीआई की टीम दो गाड़ी से आई थी. जिसमें एक का नंबर हजारीबाग और दूसरे का रांची का है. यह भी जानकारी है कि पिछले कुछ दिनों से सीबीआई की टीम हजारीबाग में अपना डेरा डाले हुए है. बेहद गोपनीय ढंग से इस पूरे मामले की जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार राजू का हजारीबाग से गिरफ्तार पत्रकार जमालुद्दीन के साथ संबंध बताए जा रहे हैं.
सीबीआई की राज गेस्ट हाउस में दबिश को लेकर पूरे इलाके में कौतूहल का विषय बना हुआ है कि आखिर क्यों सीबीआई की टीम ने राजकुमार उर्फ राजू को हिरासत में ली है. पड़ोस के लोगों ने जानकारी दी है कि उन्हें पटना ले जाने की तैयारी चल रही है. इससे यह स्पष्ट जानकारी मिल रही है कि सीबीआई के हाथ कुछ अहम दस्तावेज लगे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि कुछ छात्र या अभिभावक का गेस्ट हाउस में आकर रहने की सूचना सीबीआई के हाथ में लगी है. इस आधार पर राजू से पूछताछ चल रही है.
इसके पहले 8 जुलाई को सीबीआई हजारीबाग में सक्रिय हुई थी. सीबीआई टीम ने ओएसिस स्कूल में सोमवार को दस्तक दी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम ने ओएसिस स्कूल में हाल के दिनों में हुए परीक्षा की जानकारी प्राप्त की थी. साथ ही उन परीक्षा में कौन-कौन से छात्र सम्मिलित हुए थे उनकी विस्तृत जानकारी और अटेंडेंस शीट अपने साथ पटना ले गई. लगभग 3 से 4 घंटे तक टीम स्कूल के अंदर रही. बड़े ही गोपनीय तरीके से पूरी जांच की थी.
नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआई इसकी मिस्ट्री इन दिनों तलाश कर रही है. हजारीबाग इसका केंद्र बिंदु बन गया है. सीबीआई 25 से 28 जून तक प्रश्न पत्र लीक मामले की कड़ी को हजारीबाग में खंगालती रही. अहम सबूत के साथ तीन लोग जिसमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और जमालुद्दीन को अपने साथ पटना ले गई.
वहीं कुछ दिनों के बाद स्कूल के दो शिक्षकों को भी सम्मन भेज कर पटना बुलाया गया था. जिन्हें बाद में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. जांच के दौरान ब्लू डार्ट कूरियर के कर्मियों से भी पूछताछ की गई थी. साथ ही जो ई रिक्शा के जरिए प्रश्न पत्र भेजा गया था उससे भी पूछताछ की गई थी. सीबीआई की टीम ने एसबीआई बैंक के प्रबंधन से भी पूछताछ की थी. क्योंकि प्रश्न पत्र एसबीआई बैंक में रखा गया था.
ये भी पढ़ें-
सीबीआई ने फिर से हजारीबाग में दी दस्तक, महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर पटना रवाना - NEET paper leak case