ETV Bharat / bharat

एनडीए का सीट शेयरिंग 99 प्रतिशत फाइनल, एक-दो सीट की ही चर्चा बाकी- हिमंता बिस्वा सरमा - Jharkhand Assembly Election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

NDA Seat Sharing. झारखंड में एनडीए की ओर से सीट शेयरिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है. भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने दावा करते हुए ये कहा है कि पितृ पक्ष के बाद सीटों का फॉर्मूला फाइनल कर लिया जाएगा.

NDA Seat Sharing for Jharkhand Assembly Election 2024
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2024, 4:10 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और उनके घटक दलों में सीटों का फॉर्मूला लगभग तय कर लिया गया है. पितृ पक्ष के बाद सीटों की घोषणा कर दी जाएगी. झारखंड में बीजेपी के साथ आजसू और जदयू मिलकर एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे.

एनडीए और इंडिया गठबंधन, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं. दोनों गठबंधन दल रैली, यात्राएं कर रहे हैं तो उम्मीदवारों की तलाश के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्य पार्टियां घटक दलों के साथ सांठ-गांठ के फॉर्मूले पर भी अंतिम मुहर लगाने की तैयारी की जा रही है.

एनडीए में शामिल पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मंथन लगातार जारी है. इस सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने स्पष्ट कर दिया है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का आजसू और जदयू के साथ गठबंधन होगा. इन दलों के साथ जहां तक सीट शेयरिंग की बात है तो 99 प्रतिशत बातचीत हो चुकी है. एक-दो सीटों को लेकर चर्चा बाकी है. पितृ पक्ष समाप्त होते ही इसकी घोषणा हो जाएगी. बता दें कि इस साल पितृपक्ष 17 सितंबर (मंगलवार) से शुरू हुई है, जो बुधवार 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगी.

सीटों की डिमांड और शेयरिंग का फॉर्मूला

अगर सियासी गठजोड़ और शेयरिंग की बात करें तो आजसू और जदयू के साथ साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपनी-अपनी ओर से सीटों की डिमांड रखी है. इसी कड़ी में हाल ही में असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली में मुलाकात हुई थी. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में आजसू की मांग पर इस पर अंतिम मुहर लगने की प्रबल संभावना है. आजसू की ओर से 16 सीटों की मांग की जा रही थी. हालांकि ऐसी भी संभावना है कि आजसू के खाते में 6 से 8 सीटें आ सकती हैं.

इसी तरह जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड में 11 सीटों की मांग रखी है. इसको लेकर प्रदेश जदयू नेताओं ने बिहार में गठबंधन का हवाला भी दिया है. इसके साथ ही जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक के जदयू में शामिल होने के बाद प्रदेश जदयू ने अपनी दावेदारी को मजबूती से रखने का प्रयास किया है. ऐसे में ये भी संभावना है कि जदयू के खाते में 3 से 4 सीटें आ सकती हैं.

इसी तरह एनडीए की सहयोगी लोजपा (आर) की ओर से झारखंड की 14 विधानसभा सीटों पर मजबूत स्थिति में होने का दावा किया है. इसको लेकर पिछले दिनों लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने भी उम्मीद जताई थी कि केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत के बाद कम से कम उन्हें दो सीटें दी जाएंगी. हालांकि इसको लेकर अभी अनिश्चितता बने होने की संभावना है. वैसे भी हिमंता बिस्वा सरमा ने ये कह ही दिया है सीट शेयरिंग पर 99 प्रतिशत काम हो चुका है और एक-दो सीटों पर चर्चा की जा रही है. ऐसे में एनडीए के घटक दलों को पितृ पक्ष के खत्म होने का इंतजार है. जिसके बाद कयासों के बादल छंटेंगे और सीटों का बंटवारा और संख्या की पूरी तस्वीर सामने आ पाएगी.

इसे भी पढ़ें- NDA में कैसा होगा सीट बंटवारा? आजसू, जेडीयू और लोजपा को मिलेंगी कितनी सीटें, जल्द होगा आधिकारिक ऐलान, जानें क्या है फॉर्मूला - Jharkhand assembly election

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा रहेगी दांव पर, इन 10 सीटों रहेगी सबकी निगाहें - Jharkhand assembly elections

इसे भी पढ़ें- गांडेय में भाजपा का कौन होगा उम्मीदवार, मामा-भांजा या रिश्तेदार - Jharkhand Assembly Elections 2024

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और उनके घटक दलों में सीटों का फॉर्मूला लगभग तय कर लिया गया है. पितृ पक्ष के बाद सीटों की घोषणा कर दी जाएगी. झारखंड में बीजेपी के साथ आजसू और जदयू मिलकर एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे.

एनडीए और इंडिया गठबंधन, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं. दोनों गठबंधन दल रैली, यात्राएं कर रहे हैं तो उम्मीदवारों की तलाश के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्य पार्टियां घटक दलों के साथ सांठ-गांठ के फॉर्मूले पर भी अंतिम मुहर लगाने की तैयारी की जा रही है.

एनडीए में शामिल पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मंथन लगातार जारी है. इस सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने स्पष्ट कर दिया है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का आजसू और जदयू के साथ गठबंधन होगा. इन दलों के साथ जहां तक सीट शेयरिंग की बात है तो 99 प्रतिशत बातचीत हो चुकी है. एक-दो सीटों को लेकर चर्चा बाकी है. पितृ पक्ष समाप्त होते ही इसकी घोषणा हो जाएगी. बता दें कि इस साल पितृपक्ष 17 सितंबर (मंगलवार) से शुरू हुई है, जो बुधवार 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगी.

सीटों की डिमांड और शेयरिंग का फॉर्मूला

अगर सियासी गठजोड़ और शेयरिंग की बात करें तो आजसू और जदयू के साथ साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपनी-अपनी ओर से सीटों की डिमांड रखी है. इसी कड़ी में हाल ही में असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली में मुलाकात हुई थी. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में आजसू की मांग पर इस पर अंतिम मुहर लगने की प्रबल संभावना है. आजसू की ओर से 16 सीटों की मांग की जा रही थी. हालांकि ऐसी भी संभावना है कि आजसू के खाते में 6 से 8 सीटें आ सकती हैं.

इसी तरह जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड में 11 सीटों की मांग रखी है. इसको लेकर प्रदेश जदयू नेताओं ने बिहार में गठबंधन का हवाला भी दिया है. इसके साथ ही जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक के जदयू में शामिल होने के बाद प्रदेश जदयू ने अपनी दावेदारी को मजबूती से रखने का प्रयास किया है. ऐसे में ये भी संभावना है कि जदयू के खाते में 3 से 4 सीटें आ सकती हैं.

इसी तरह एनडीए की सहयोगी लोजपा (आर) की ओर से झारखंड की 14 विधानसभा सीटों पर मजबूत स्थिति में होने का दावा किया है. इसको लेकर पिछले दिनों लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने भी उम्मीद जताई थी कि केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत के बाद कम से कम उन्हें दो सीटें दी जाएंगी. हालांकि इसको लेकर अभी अनिश्चितता बने होने की संभावना है. वैसे भी हिमंता बिस्वा सरमा ने ये कह ही दिया है सीट शेयरिंग पर 99 प्रतिशत काम हो चुका है और एक-दो सीटों पर चर्चा की जा रही है. ऐसे में एनडीए के घटक दलों को पितृ पक्ष के खत्म होने का इंतजार है. जिसके बाद कयासों के बादल छंटेंगे और सीटों का बंटवारा और संख्या की पूरी तस्वीर सामने आ पाएगी.

इसे भी पढ़ें- NDA में कैसा होगा सीट बंटवारा? आजसू, जेडीयू और लोजपा को मिलेंगी कितनी सीटें, जल्द होगा आधिकारिक ऐलान, जानें क्या है फॉर्मूला - Jharkhand assembly election

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा रहेगी दांव पर, इन 10 सीटों रहेगी सबकी निगाहें - Jharkhand assembly elections

इसे भी पढ़ें- गांडेय में भाजपा का कौन होगा उम्मीदवार, मामा-भांजा या रिश्तेदार - Jharkhand Assembly Elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.