ETV Bharat / bharat

जब नीतीश कुमार ने मोदी से कहा, 'शपथ ग्रहण का इंतजार क्यों' - Nitish kumar on PM Modi

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 7, 2024, 1:11 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 1:38 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की बैठक में भाग लेते हुए कहा कि वह पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मोदी का जल्द से जल्द शपथ ग्रहण हो जाए और हम तो चाहते हैं कि आज ही यह कार्यक्रम हो जाता तो बेहतर होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत लोग इधर से उधर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी इच्छा पूरी नहीं होगी.

Nitish Kumar, Narendra Modi
नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी (एनडीए की बैठक) (ANI)

नई दिल्ली : एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुन लिया गया है. उनका शपथ ग्रहण रविवार को होगा. बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उन्हें नेता चुना गया.

बैठक के दौरान जब अलग-अलग नेता संबोधित कर रहे थे, तो नीतीश कुमार ने संबोधन के बाद पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की, हालांकि, पीएम मोदी ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया. दरअसल, नीतीश कुमार ने दोनों हाथों से पहले उनका अभिवादन किया, फिर अपना एक हाथ उनकी पैर तक बढ़ाया, मोदी ने तुरंत ही उन्हें रोक लिया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की बैठक में भाग लेते हुए कहा कि वह पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मोदी का जल्द से जल्द शपथ ग्रहण हो जाए और हम तो चाहते हैं कि आज ही यह कार्यक्रम हो जाता तो बेहतर होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत लोग इधर से उधर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी इच्छा पूरी नहीं होगी.

नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि इस बार कुछ सीटें इधर-उधर हो गईं, लेकिन अगली बार ऐसा नहीं होगा और सभी सीटें आपको मिल जाएंगी. सीएम ने कहा कि हमलोग बिहार के लिए जो करना चाहते हैं, उसमें जो कमी रह गई उसे हम सब मिलकर पूरा कर लेंगे और आपको समर्थन मिलता रहेगा.

ये भी पढ़ें : क्या एनडीए की बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी ने योगी को किया नजरअंदाज

नई दिल्ली : एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुन लिया गया है. उनका शपथ ग्रहण रविवार को होगा. बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उन्हें नेता चुना गया.

बैठक के दौरान जब अलग-अलग नेता संबोधित कर रहे थे, तो नीतीश कुमार ने संबोधन के बाद पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की, हालांकि, पीएम मोदी ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया. दरअसल, नीतीश कुमार ने दोनों हाथों से पहले उनका अभिवादन किया, फिर अपना एक हाथ उनकी पैर तक बढ़ाया, मोदी ने तुरंत ही उन्हें रोक लिया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की बैठक में भाग लेते हुए कहा कि वह पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मोदी का जल्द से जल्द शपथ ग्रहण हो जाए और हम तो चाहते हैं कि आज ही यह कार्यक्रम हो जाता तो बेहतर होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत लोग इधर से उधर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी इच्छा पूरी नहीं होगी.

नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि इस बार कुछ सीटें इधर-उधर हो गईं, लेकिन अगली बार ऐसा नहीं होगा और सभी सीटें आपको मिल जाएंगी. सीएम ने कहा कि हमलोग बिहार के लिए जो करना चाहते हैं, उसमें जो कमी रह गई उसे हम सब मिलकर पूरा कर लेंगे और आपको समर्थन मिलता रहेगा.

ये भी पढ़ें : क्या एनडीए की बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी ने योगी को किया नजरअंदाज

Last Updated : Jun 7, 2024, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.