नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को दिल्ली में रोड शो किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रोड शो में आए लोगों की यह भीड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में दिल्ली की जनता का आशीर्वाद है, जो बीजेपी और पीएम मोदी को तीसरी बार सत्ता सौंपने को आतुर है. उन्होंने कहा कि भाजपा का चुनावी रथ जहां भी जा रहा है, वहां जनता आशीर्वाद देने के लिए आतुर दिख रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद पर बने देखना चाहती है.
पांचवें चरण के चुनाव के बाद आप भाजपा को कहां देख रहे हैं? इस सवाल पर भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हमारा गठबंधन इन पांच चरणों में ही 300 सीट का आंकड़ा पार कर चुका है और बाकी दो चरणों के बाद हम चार सौ पार करेंगे. दिल्ली की सड़कों पर रोड शो करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये भी दावा किया कि बीजेपी दिल्ली की सभी सातों सीटें जीत रही है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भाजपा मुख्यालय पर धरना देने की कोशिश करने और 'पीएम मोदी रैलियों में झूठ बोल रहे है' विपक्ष के इस आरोप पर भाजपा अध्यक्ष ने कहाकि झूठ कौन बोल रहा ये जनता को मालूम है. केजरीवाल स्वाति मालीवाल की घटना पर खुद झूठ बोल रहे हैं और पीएम पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं. इससे बड़ा झूठ शायद ही कोई बोल सकता है.
आरक्षण खत्म करने के संबंध में इंडिया गठबंधन की तरफ से लगाए जा रहे आरोप पर बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा, जहां तक आरक्षण की बात है इंडिया गठबंधन ने मुस्लिमों का तुष्टीकरण करने के लिए गरीबों और दलितों के आरक्षण पर डाका डाला है. कांग्रेस ने गरीबों और दलितों के आरक्षण को छीन कर मुस्लिमों को आरक्षण दिया है. इसके लिए इंडिया गठबंधन और कांग्रेस को जनता माफ नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव छठा चरण: 6 उम्मीदवारों पर हत्या का केस, 338 करोड़पति, नवीन जिंदल सबसे अमीर