नई दिल्ली: आप सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है. आज सुबह 11 बजे बिभव कुमार को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होना था लेकिन वो पेश नहीं हुए. इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में बड़ी बातें बताईं. उन्होंने दिल्ली पुलिस से इस केस में एक्शन रिपोर्ट मांगी है.
इस मामले पर NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि, 'जब हमने सोशल मीडिया पर यह देखा तो हमने स्वत: संज्ञान लिया. मैं सब कुछ करीब से देख रही थी और मैंने उनसे बाहर आकर शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया. मुझे लगता है, वह सदमे में थी क्योंकि कोई भी उम्मीद नहीं कर सकता था कि उन्हें अपने नेता के आवास पर इस तरह से मारपीट की जाएगी. वो एक सांसद हैं जो हमेशा महिलाओं के मुद्दों को उठाती रही हैं, मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ हूं. मैंने उनसे कहा कि आप बाहर आएं और शिकायत करें और काफी सोचने के बाद उसने शिकायत दर्ज कराई.'
वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विभव को बचा रहे हैं का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है कि उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) अपना पक्ष चुन लिया है. वह स्वाति मालीवाल के पक्ष में नहीं रहना चाहते और वह स्वाति मालीवाल से ज्यादा विभव में विश्वास करते हैं. हमने पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है. एफआईआर में आरोप तय हो गए हैं. आज स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच भी की गई है. वहीं विभव कुमार ने हमारे नोटिस का जवाब नहीं दिया है. अगर दिल्ली के सीएम इसमें शामिल हैं तो पुलिस और एनसीडब्ल्यू उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा.'
यह भी पढ़ें- बयान लेने के लिए CM आवास जा सकती है दिल्ली पुलिस, देर रात AIIMS में स्वाति मालीवाल का कराया था मेडिकल
इससे पहले आप सांसद स्वाति मालीवाल को शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई. पुलिस करीब 11 बजे पहुंची उनके आवास पर पहुंची थी. वहीं गुरुवार देर रात दिल्ली एम्स में उनका मेडिकल कराया गया था. वो वहां करीब दो घंटे रही और सुबह करीब 3:26 बजे उनकी गाड़ी को एम्स से बाहर निकलते देखी गई. इसके बाद वह सुबह चार बजे अपने घर पहुंचीं. गाड़ी से उतरने के बाद उन्हें लंगड़ाते हुए चलते देखा गया था. इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस शुक्रवार को मामले पर बयान लेने के लिए सीएम आवास भी जा सकती है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में CM आवास के बाहर चूड़ी लेकर पहुंचीं बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन