![Nayab singh saini Meets Manohar lal khattar Karnal Manohar lal New Rented Home Loksabha Elections 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-03-2024/hr-kar-01-cm-karnal-pkg-7204690mp4_21032024154331_2103f_1711016011_677.jpg)
करनाल/अंबाला : हरियाणा में सीएम पद से इस्तीफे और करनाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में किराए का घर ले लिया है. यहां शिफ्ट होने के बाद पहली बार हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी उनसे मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई.
मनोहर लाल खट्टर से मिलने के लिए पहुंचे नायब सिंह सैनी : हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर अब करनाल में किराए के घर में रहेंगे. बुधवार को ही मनोहर लाल खट्टर ने नए घर में गृहप्रवेश किया है. वहीं गुरुवार को हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी उनसे मिलने के लिए करनाल पहुंचे. पहले उन्होंने पैर छूकर मनोहर लाल खट्टर का आशीर्वाद लिया और फिर उन्होंने उनके साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि करनाल विधानसभा और लोकसभा दोनों जगह पर बीजेपी जीत हासिल करेगी. नायब सिंह सैनी ने कहा कि पब्लिक के बीच में जाने पर बीजेपी नेताओं को अपार जनसमर्थन मिल रहा है और बीजेपी लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी. साथ ही नायब सिंह सैनी ने आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनने और तीसरी बार नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की बात भी कही.
मनोहर लाल खट्टर को बताया हरियाणा का सीएम : वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नायब सिंह सैनी भूल बैठे कि अब वे ही हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने मीडिया से बोलते हुए मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा का सीएम बता डाला. जब पत्रकारों ने उन्हें कहा कि अब तो आप ही आदरणीय मुख्यमंत्री हैं, तब नायब सिंह सैनी हंस पड़े.
करनाल में जीत का दावा : वहीं इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बोलते हुए कहा कि करनाल के घरौंडा से चुनावी प्रचार शुरू हो चुका है. वहीं उन्होंने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग भी की है. मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा कि आने वाले वक्त में बीजेपी लोगों के समर्थन से करनाल में जीत जरूर हासिल करेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वे जिम्मेदारी से निभाएंगे.
नायब सिंह सैनी का भव्य स्वागत : वहीं करनाल आने से पहले हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी अंबाला में अपने पैतृक गांव मिर्जापुर पहुंचे. यहां पहुंचने पर नायब सिंह सैनी का भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान बड़ी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे. सीएम नायब सिंह सैनी ने इस दौरान लोगों का धन्यवाद किया. हरियाणा में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद उनका अपने पैतृक गांव में ये पहला दौरा था.
ये भी पढ़ें : हरियाणा में नई सरकार बनने के 11 दिन बाद भी मंत्रियों को विभागों का इंतजार, जानिए कहां फंसा है पेंच?