ETV Bharat / bharat

अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों का आईईडी ब्लास्ट, कोहकामेटा नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवान थे निशाने पर - IED Blast In Abujhmad Forest - IED BLAST IN ABUJHMAD FOREST

मंगलवार को अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों ने एक बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया. उसके बाद से नारायणपुर के अबूझमाड़ में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान बुधवार को जब फोर्स वापसी कर रही थी तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस घटना में सिक्योरिटी फोर्स के जवान बाल बाल बच गए. जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. जिससे नक्सली मौके से फरार हो गए.

IED BLAST IN ABUJHMAD FOREST
अबूझमाड़ में आईईडी ब्लास्ट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 3, 2024, 3:35 PM IST

नारायणपुर: नारायणपुर के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर लगातार प्रहार जारी रखा है. इस साल के शुरुआत से ही यहां नक्सलियों पर सिक्योरिटी फोर्स के जवान कहर बनकर टूट रहे हैं. मंगलवार को कोहकामेटा में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया. जब फोर्स की टीम सर्चिंग ऑपरेशन से लौट रही थी तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया.

कोहकामेटा नक्सल एनकाउंटर से लौट रहे थे जवान: अबूझमाड़ में कोहकामेटा के जंगलों में चलाए गए नक्सल ऑपरेशन को सकुशलता पूर्वक अंजाम देने के बाद सुरक्षा बलों के जवान लौट रहे थे. तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. अचानक हुए इस आईईडी विस्फोट में फोर्स के जवान बाल बाल बचे. धमाके के बाद फोर्स ने जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद नक्सली मौके से भाग निकले.

अबूझमाड़ के जंगलों में जारी है नक्सल ऑपरेशन: नारायणपुर के जंगलों में अभी भी सुरक्षाबलों की टीम नक्सल ऑपरेशन को चला रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जंगलों में अब भी मुठभेड़ हो रही है. बताया जा रहा है कि नक्सल ऑपरेशन के बाद गुरुवार सुबह तक सुरक्षाबलों के जवान वापस लौटेंगे. सभी जवान नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे

कोहकामेटा में पांच नक्सली हुए ढेर: कोहकामेटा नक्सल एनकाउंटर में पांच नक्सली अब तक मारे गए हैं. मंगलवार को सबसे तीन नक्सलियों के मारे जाने की सूचना आई. उसके बाद शाम तक पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर पुष्ट हुई. अब सर्चिंग ऑपरेशन के बाद सही आंकड़ा सामने आएगा.

नक्सलियों का डंप बरामद: अबूझमाड़ नक्सलियों का मांद कहा जाता है. इस इलाके को नक्सली अपनी रिहायश के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. सर्चिंग ऑपरेशन के बाद मौके से सुरक्षाबलों को 4 नग थ्री नॉट थ्री रायफल मिली है. एक बारह बोर की बंदूक मिली है. इसके साथ ही नक्सलियों का भारी मात्रा में डंप भी बरामद हुआ है. जिसमें दैनिक उपयोग की चीजें हैं.

नारायणपुर अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर अपडेट, 48 लाख के 6 इनामी नक्सलियों का हुआ काम तमाम

नारायणपुर नक्सल मुठभेड़ में बड़ा खुलासा, मारे गए सात नक्सलियों में से 6 नक्सली थे इनामी

अबूझमाड़ के कोहकामेटा में बड़ा नक्सल एनकाउंटर, अब तक पांच नक्सली ढेर, दोनों तरफ से हो रही फायरिंग

नारायणपुर: नारायणपुर के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर लगातार प्रहार जारी रखा है. इस साल के शुरुआत से ही यहां नक्सलियों पर सिक्योरिटी फोर्स के जवान कहर बनकर टूट रहे हैं. मंगलवार को कोहकामेटा में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया. जब फोर्स की टीम सर्चिंग ऑपरेशन से लौट रही थी तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया.

कोहकामेटा नक्सल एनकाउंटर से लौट रहे थे जवान: अबूझमाड़ में कोहकामेटा के जंगलों में चलाए गए नक्सल ऑपरेशन को सकुशलता पूर्वक अंजाम देने के बाद सुरक्षा बलों के जवान लौट रहे थे. तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. अचानक हुए इस आईईडी विस्फोट में फोर्स के जवान बाल बाल बचे. धमाके के बाद फोर्स ने जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद नक्सली मौके से भाग निकले.

अबूझमाड़ के जंगलों में जारी है नक्सल ऑपरेशन: नारायणपुर के जंगलों में अभी भी सुरक्षाबलों की टीम नक्सल ऑपरेशन को चला रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जंगलों में अब भी मुठभेड़ हो रही है. बताया जा रहा है कि नक्सल ऑपरेशन के बाद गुरुवार सुबह तक सुरक्षाबलों के जवान वापस लौटेंगे. सभी जवान नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे

कोहकामेटा में पांच नक्सली हुए ढेर: कोहकामेटा नक्सल एनकाउंटर में पांच नक्सली अब तक मारे गए हैं. मंगलवार को सबसे तीन नक्सलियों के मारे जाने की सूचना आई. उसके बाद शाम तक पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर पुष्ट हुई. अब सर्चिंग ऑपरेशन के बाद सही आंकड़ा सामने आएगा.

नक्सलियों का डंप बरामद: अबूझमाड़ नक्सलियों का मांद कहा जाता है. इस इलाके को नक्सली अपनी रिहायश के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. सर्चिंग ऑपरेशन के बाद मौके से सुरक्षाबलों को 4 नग थ्री नॉट थ्री रायफल मिली है. एक बारह बोर की बंदूक मिली है. इसके साथ ही नक्सलियों का भारी मात्रा में डंप भी बरामद हुआ है. जिसमें दैनिक उपयोग की चीजें हैं.

नारायणपुर अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर अपडेट, 48 लाख के 6 इनामी नक्सलियों का हुआ काम तमाम

नारायणपुर नक्सल मुठभेड़ में बड़ा खुलासा, मारे गए सात नक्सलियों में से 6 नक्सली थे इनामी

अबूझमाड़ के कोहकामेटा में बड़ा नक्सल एनकाउंटर, अब तक पांच नक्सली ढेर, दोनों तरफ से हो रही फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.