नारायणपुर: नारायणपुर के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर लगातार प्रहार जारी रखा है. इस साल के शुरुआत से ही यहां नक्सलियों पर सिक्योरिटी फोर्स के जवान कहर बनकर टूट रहे हैं. मंगलवार को कोहकामेटा में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया. जब फोर्स की टीम सर्चिंग ऑपरेशन से लौट रही थी तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया.
कोहकामेटा नक्सल एनकाउंटर से लौट रहे थे जवान: अबूझमाड़ में कोहकामेटा के जंगलों में चलाए गए नक्सल ऑपरेशन को सकुशलता पूर्वक अंजाम देने के बाद सुरक्षा बलों के जवान लौट रहे थे. तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. अचानक हुए इस आईईडी विस्फोट में फोर्स के जवान बाल बाल बचे. धमाके के बाद फोर्स ने जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद नक्सली मौके से भाग निकले.
अबूझमाड़ के जंगलों में जारी है नक्सल ऑपरेशन: नारायणपुर के जंगलों में अभी भी सुरक्षाबलों की टीम नक्सल ऑपरेशन को चला रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जंगलों में अब भी मुठभेड़ हो रही है. बताया जा रहा है कि नक्सल ऑपरेशन के बाद गुरुवार सुबह तक सुरक्षाबलों के जवान वापस लौटेंगे. सभी जवान नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे
कोहकामेटा में पांच नक्सली हुए ढेर: कोहकामेटा नक्सल एनकाउंटर में पांच नक्सली अब तक मारे गए हैं. मंगलवार को सबसे तीन नक्सलियों के मारे जाने की सूचना आई. उसके बाद शाम तक पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर पुष्ट हुई. अब सर्चिंग ऑपरेशन के बाद सही आंकड़ा सामने आएगा.
नक्सलियों का डंप बरामद: अबूझमाड़ नक्सलियों का मांद कहा जाता है. इस इलाके को नक्सली अपनी रिहायश के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. सर्चिंग ऑपरेशन के बाद मौके से सुरक्षाबलों को 4 नग थ्री नॉट थ्री रायफल मिली है. एक बारह बोर की बंदूक मिली है. इसके साथ ही नक्सलियों का भारी मात्रा में डंप भी बरामद हुआ है. जिसमें दैनिक उपयोग की चीजें हैं.