ETV Bharat / bharat

बंदेपारा मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी, जवानों ने किया था मनीला और मंगलू का THE END - Bandepara encounter

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 3, 2024, 3:27 PM IST

बस्तर में जब नक्सली बैकफुट पर जाने लगते हैं तो फोर्स पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाने लगते हैं. माओवादियों ने एक बार फिर ऐसी ही नाकाम कोशिश बीजापुर में की है.

Naxalites called Bijapur Bandepara encounter is fake
जवानों ने किया था मनीला और मंगलू का THE END (ETV Bharat)

बीजापुर: नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी के सचिव बुचन्ना ने प्रेस नोट जारी किया है. माओवादियों की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट में जवानों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. प्रेस नोट में माओादियों ने आरोप लगाया है कि बंदेपारा इलाके में हुआ मुठभेड़ फर्जी है. बीते दिनों बंदेपारा में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 8 लाख की इनामी महिला नक्सली मनीला को मार गिराया था. मारी गई महिला नक्सली कई थाना इलाकों में गंभीर मामले दर्ज थे. लंबे वक्त से हार्डकोर माओवादी मनीला की तलाश पुलिस को थी.

बंदेपारा मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी: नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी के सचिव बुचन्ना ने प्रेस नोट में आरोप लगाया है कि ''जवानों ने निहत्थे मनीला और एक ग्रामीण मंगलू को घायल हालत में पकड़कर गोली मार दी''. माओवादियों की ओर से ये भी आरोप लगाया गया कि ''फर्जी एनकाउंटर के बाद संगठन के पार्टी सदस्य धरमु उर्फ बुधू सहित तीन ग्रामीणों को पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. प्रेस नोट में माओवादियों ने मांग की है पकड़े गए लोगों को जल्द रिहा किया जाना चाहिए. पकड़े गए लोगों को पुलिस प्रताड़ित कर रही है''.

29 को हुई थी मुठभेड़: सर्चिंग पर निकले जवानों को खबर मिली थी कि मद्देड़ एरिया कमेटी के बड़े माओवादी बुचन्ना, विश्वनाथ और बामन 18 से 20 माओवादियों के साथ बैठक कर रहे हैं. सूचना के बाद जवानों ने इलाके की घेरबंदी शुरु की. सर्चिंग के दौरान कोरंजेड और बंदेपारा के जंगलों में जवानों के साथ माओवादियों की मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी होती रही. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान 8 लाख की इनामी महिला नक्सली मनीला का शव बरामद हुआ. मनीला नक्सलियों के संगठन में डीवीएमसी के पद पर थी.

बीजापुर बांदेपारा नक्सल एनकाउंटर में बड़ा खुलासा, मारी गई टॉप नक्सली कमांडर नागेश की पत्नी मनीला - BIJAPUR BANDEPARA NAXAL ENCOUNTER
ETV Bharat EXCLUSIVE अबूझमाड़ रेकावाया नक्सल एनकाउंटर, ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ईटीवी भारत, ऑपरेशन जल शक्ति का बड़ा असर - Rekawaya Police Naxal Encounter
छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में इनामी महिला नक्सली सहित 2 ढेर, दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर - Chhattisgarh Naxal News

बीजापुर: नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी के सचिव बुचन्ना ने प्रेस नोट जारी किया है. माओवादियों की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट में जवानों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. प्रेस नोट में माओादियों ने आरोप लगाया है कि बंदेपारा इलाके में हुआ मुठभेड़ फर्जी है. बीते दिनों बंदेपारा में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 8 लाख की इनामी महिला नक्सली मनीला को मार गिराया था. मारी गई महिला नक्सली कई थाना इलाकों में गंभीर मामले दर्ज थे. लंबे वक्त से हार्डकोर माओवादी मनीला की तलाश पुलिस को थी.

बंदेपारा मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी: नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी के सचिव बुचन्ना ने प्रेस नोट में आरोप लगाया है कि ''जवानों ने निहत्थे मनीला और एक ग्रामीण मंगलू को घायल हालत में पकड़कर गोली मार दी''. माओवादियों की ओर से ये भी आरोप लगाया गया कि ''फर्जी एनकाउंटर के बाद संगठन के पार्टी सदस्य धरमु उर्फ बुधू सहित तीन ग्रामीणों को पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. प्रेस नोट में माओवादियों ने मांग की है पकड़े गए लोगों को जल्द रिहा किया जाना चाहिए. पकड़े गए लोगों को पुलिस प्रताड़ित कर रही है''.

29 को हुई थी मुठभेड़: सर्चिंग पर निकले जवानों को खबर मिली थी कि मद्देड़ एरिया कमेटी के बड़े माओवादी बुचन्ना, विश्वनाथ और बामन 18 से 20 माओवादियों के साथ बैठक कर रहे हैं. सूचना के बाद जवानों ने इलाके की घेरबंदी शुरु की. सर्चिंग के दौरान कोरंजेड और बंदेपारा के जंगलों में जवानों के साथ माओवादियों की मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी होती रही. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान 8 लाख की इनामी महिला नक्सली मनीला का शव बरामद हुआ. मनीला नक्सलियों के संगठन में डीवीएमसी के पद पर थी.

बीजापुर बांदेपारा नक्सल एनकाउंटर में बड़ा खुलासा, मारी गई टॉप नक्सली कमांडर नागेश की पत्नी मनीला - BIJAPUR BANDEPARA NAXAL ENCOUNTER
ETV Bharat EXCLUSIVE अबूझमाड़ रेकावाया नक्सल एनकाउंटर, ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ईटीवी भारत, ऑपरेशन जल शक्ति का बड़ा असर - Rekawaya Police Naxal Encounter
छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में इनामी महिला नक्सली सहित 2 ढेर, दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर - Chhattisgarh Naxal News
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.