ETV Bharat / bharat

नक्सली कमांडर हिड़मा के गांववालों ने लोकतंत्र के मंदिर को करीब से देखा, सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम से की मुलाकात

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 28, 2024, 8:22 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 9:02 PM IST

Naxalite Hidma village people:नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव के लोगों ने बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा की सैर की. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने ग्रामीणों से मुलाकात की और डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों के साथ बैठकर खाना खाया.

Naxalite Hidma village people saw cg assembly
हिडमा के गांव के 40 लोग पहुंचे रायपुर
हिड़मा के गांववालों ने लोकतंत्र के मंदिर को करीब से देखा

रायपुर: सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित गांवों के 40 लोग बुधवार को रायपुर पहुंचे. ये सभी नक्सली कमांडर हिडमा के गांव के लोग थे. इन सभी लोगों को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर की सैर कराई. इस बीच ये सभी लोग विधानसभा भी पहुंचे. यहां इन सभी लोगों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ बैठकर न सिर्फ खाना खाया बल्कि फोटो भी खिंचवाई. सीएम विष्णुदेव साय ने भी इन ग्रामीणों से मुलाकात की और डिप्टी सीएम के इस पहल की सराहना की. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की बात कही.

सीएम ने पूवर्ती गांव के लोगों से मुलाकात की: सीएम साय ने कहा कि, "पूवर्ती में सुरक्षा कैंप से आज 40 से अधिक बच्चे आए हैं. ये कभी जगदलपुर तक भी नहीं आए थे, लेकिन आज रायपुर आए हैं. यहां घूम फिर रहे हैं और भजन कर रहे हैं. इसका श्रेय गृहमंत्री विजय शर्मा को जाता है. गृहमंत्री विजय शर्मा की सोच थी कि बच्चों को इधर लाया जाए, देश दुनिया दिखाई जाए. उस क्षेत्र के विकास के लिए हम "नियद नेल्लानार योजना" चला रहे हैं. इसके तहत बिजली, जल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सभी सुविधाएं पहुंचाएंगे. इस दौरान जो भी सुरक्षा केंद्र है, वहां सरकार सभी सुविधाओं को पहुंचाएगी."

बस्तर के अंतिम छोड़ तक पहुंचेगा विकास: वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, "जहां नक्सलियों का गढ़ कहा जाता था, आज वहां 40 साल बाद तिरंगा फहराया गया है. अभी हमारे सुरक्षा बल के जवान वहां पहुंचे हैं. सुरक्षा बल के जवानों के साथ विकास के सारे आयाम वहां पहुंचे हैं. पूवर्ती, टेकलगुड़ा और सिलगेर गांव से नौजवान रायपुर आए हैं. इन्होंने अब तक जगदलपुर तक नहीं देखा था, वे आज रायपुर पहुंचे हैं. ये जनता जनार्दन हैं और ये देखने आए हैं कि सरकार ठीक से सेवा का काम कर रही है कि नहीं. वह देखने आए हैं कि बड़े-बड़े अधिकारी सब ठीक से सेवा का काम कर रहे हैं कि नहीं. उनको हम लोगों ने विश्वास दिलाया है कि सरकार आपकी सेवक है. यह अधिकारी आपका सेवक है. उनके मन में जो भ्रम फैलाया गया है कि सरकार शोषण का काम करती हैं, उस भ्रम को वे दूर करें. विकास का काम बस्तर के अंतिम छोर तक पहुंचेगा. "

नक्सलियों का गढ़ माना जाता है हिडमा का गांव: बता दें कि सुकमा जिले में पड़ने वाले पूवर्ती, टेकलगुड़ा और सिलगेर गांव घोर नक्सल प्रभावित है. यह नक्सली कमांडर हिड़मा का गांव है. इन गांवों को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. हालांकि अब जवानों का प्रवेश इन गांवों में हो चुका है. नक्सल कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती में भी जवानों का कैंप स्थापित हो चुका है. ऐसे में इन 3 गांवों के 40 लोग पहली बार रायपुर घूमाने के लिए लाया गया. इन 40 लोगों में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं. ये सभी लोग रायपुर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं. इसी दौरान ये लोग विधानसभा भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को ये ग्रामीण राजिम कुभ मेला में भी जाएंगे.

माओवाद में 'हिडमा' का उदय, दे रहा बड़े बदलाव का संकेत
Naxalite Commander Hidma: कौन है नक्सली कमांडर हिड़मा, जिसने लाल आतंक से बस्तर को किया तबाह
Naxalite Commander Hidma: कौन है नक्सली कमांडर हिड़मा, जिसने लाल आतंक से बस्तर को किया तबाह

हिड़मा के गांववालों ने लोकतंत्र के मंदिर को करीब से देखा

रायपुर: सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित गांवों के 40 लोग बुधवार को रायपुर पहुंचे. ये सभी नक्सली कमांडर हिडमा के गांव के लोग थे. इन सभी लोगों को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर की सैर कराई. इस बीच ये सभी लोग विधानसभा भी पहुंचे. यहां इन सभी लोगों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ बैठकर न सिर्फ खाना खाया बल्कि फोटो भी खिंचवाई. सीएम विष्णुदेव साय ने भी इन ग्रामीणों से मुलाकात की और डिप्टी सीएम के इस पहल की सराहना की. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की बात कही.

सीएम ने पूवर्ती गांव के लोगों से मुलाकात की: सीएम साय ने कहा कि, "पूवर्ती में सुरक्षा कैंप से आज 40 से अधिक बच्चे आए हैं. ये कभी जगदलपुर तक भी नहीं आए थे, लेकिन आज रायपुर आए हैं. यहां घूम फिर रहे हैं और भजन कर रहे हैं. इसका श्रेय गृहमंत्री विजय शर्मा को जाता है. गृहमंत्री विजय शर्मा की सोच थी कि बच्चों को इधर लाया जाए, देश दुनिया दिखाई जाए. उस क्षेत्र के विकास के लिए हम "नियद नेल्लानार योजना" चला रहे हैं. इसके तहत बिजली, जल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सभी सुविधाएं पहुंचाएंगे. इस दौरान जो भी सुरक्षा केंद्र है, वहां सरकार सभी सुविधाओं को पहुंचाएगी."

बस्तर के अंतिम छोड़ तक पहुंचेगा विकास: वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, "जहां नक्सलियों का गढ़ कहा जाता था, आज वहां 40 साल बाद तिरंगा फहराया गया है. अभी हमारे सुरक्षा बल के जवान वहां पहुंचे हैं. सुरक्षा बल के जवानों के साथ विकास के सारे आयाम वहां पहुंचे हैं. पूवर्ती, टेकलगुड़ा और सिलगेर गांव से नौजवान रायपुर आए हैं. इन्होंने अब तक जगदलपुर तक नहीं देखा था, वे आज रायपुर पहुंचे हैं. ये जनता जनार्दन हैं और ये देखने आए हैं कि सरकार ठीक से सेवा का काम कर रही है कि नहीं. वह देखने आए हैं कि बड़े-बड़े अधिकारी सब ठीक से सेवा का काम कर रहे हैं कि नहीं. उनको हम लोगों ने विश्वास दिलाया है कि सरकार आपकी सेवक है. यह अधिकारी आपका सेवक है. उनके मन में जो भ्रम फैलाया गया है कि सरकार शोषण का काम करती हैं, उस भ्रम को वे दूर करें. विकास का काम बस्तर के अंतिम छोर तक पहुंचेगा. "

नक्सलियों का गढ़ माना जाता है हिडमा का गांव: बता दें कि सुकमा जिले में पड़ने वाले पूवर्ती, टेकलगुड़ा और सिलगेर गांव घोर नक्सल प्रभावित है. यह नक्सली कमांडर हिड़मा का गांव है. इन गांवों को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. हालांकि अब जवानों का प्रवेश इन गांवों में हो चुका है. नक्सल कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती में भी जवानों का कैंप स्थापित हो चुका है. ऐसे में इन 3 गांवों के 40 लोग पहली बार रायपुर घूमाने के लिए लाया गया. इन 40 लोगों में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं. ये सभी लोग रायपुर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं. इसी दौरान ये लोग विधानसभा भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को ये ग्रामीण राजिम कुभ मेला में भी जाएंगे.

माओवाद में 'हिडमा' का उदय, दे रहा बड़े बदलाव का संकेत
Naxalite Commander Hidma: कौन है नक्सली कमांडर हिड़मा, जिसने लाल आतंक से बस्तर को किया तबाह
Naxalite Commander Hidma: कौन है नक्सली कमांडर हिड़मा, जिसने लाल आतंक से बस्तर को किया तबाह
Last Updated : Feb 28, 2024, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.