सुकमा/कांकेर: सुकमा के भेज्जी थाना इलाके में नक्सलियों की बड़ी बैठक होने की सूचना जवानों को मिली. नक्सलियों की सूचना मिलते ही जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया. जवानों को खबर मिली थी कि मौके पर कोंटा एरिया कमेटी से जुड़े हार्डकोर नक्सली 20 से ज्यादा की संख्या में मौजूद हैं. नक्सलियों की बैठक में एलओएस कमांडर दुर्रो कोसी के होने की भी खबर थी. जवानों की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची नक्सलियों ने तबाड़तोड़ गोलीबारी शुरु कर दी. जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की. जवानों के जवाबी हमले में एक हार्डकोर नक्सली ढेर हो गया.
नागाराम-पांताभेजी के जंगल में हुई मुठभेड़: डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम सीआरपीएफ के जवानों के साथ मुठभेड़ पर निकली थी. जवानों की टीम जैसे ही नागाराम-पांताभेजी के जंगल में नक्सलियों को घेरने पहुंची नक्सलियों ने जवानों पर अटैक कर दिया. पहले से सतर्क जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक नक्सली को मार गिराया. मौके से जवानों की टीम ने एक रायफल और पिस्टल सहित नक्सली सामान बरामद किया है.
परतापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी धमाका: परतापुर इलाके के वट्टेकाल थाना क्षेत्र में गश्त पर निकले जवानों को निशाना बनाने की नक्सलियों ने कोशिश की. सतर्क जवानों ने समय रहते नक्सलियों को मंसूबों पर पानी फेर दिया. जवानों ने घात लगातार हमला करने वाले नक्सली जवानों को भारी पड़ता देख घने जंगल की ओर भाग निकले. जवानों ने इलाके की सर्चिंग के दौरान एक जिंदा कूकर बम और नक्सली इस्तेमाल में आने वाले सामान जब्त किए हैं. एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा है कि सर्चिंग के बाद सभी जवान सुरक्षित अपने कैंप लौट गए. 30 जनवरी के दिन सुकमा और बीजापुर के बार्डर पर नक्सलियों ने घात लगातार जवानों पर हमला कर दिया था. टेकलगुडेम हमले में 3 जवान शहीद हो गए थे जबकी 14 जवान जख्मी हुए थे.