ETV Bharat / bharat

NCP ने जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची, सना मलिक को टिकट, नवाब की उम्मीदवारी पर सस्पेंस! - MAHARASHTRA ASSEMBLY ELECTION 2024

एनसीपी (अजित पवार गुट) ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. जीशान सिद्दीकी और सना मलिक को पार्टी ने टिकट दिया है. दूसरी लिस्ट में नवाब मलिक का नाम नहीं है. नवाब पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और उनके नाम पर बीजेपी ने भी आपत्ति जताई थी.

Etv Bharat
संजय काका पाटिल, जिशान सिद्दीकी, सना मलिक और नवाब मलिक (फाइल फोटो) (ETV Bharat and ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2024, 5:06 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों की ऐलान कर रही है. इसी क्रम में एनसीपी (अजित पवार गुट) ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 7 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को बांद्रा ईस्ट से और नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्तिनगर से उम्मीदवार बनाया गया है.

नवाब मलिक का नाम एनसीपी की दूसरी सूची में नहीं है, इसलिए चर्चाएं हैं कि उनका पत्ता कट गया है. हालांकि, अजित पवार ने कहा है कि ये चर्चाएं निराधार हैं. वहीं, सना मलिक ने कहा है कि, उनके पिता नवाब मलिक चुनाव लड़ेंगे. एनसीपी अजित पवार गुट ने आज अपने 7 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है, अब तक कुल 45 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है.

बता दें कि, बांद्रा ईस्ट से कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी आज अजित पवार की एनसीपी में शामिल हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत नामांकन दे दिया गया. इससे पहले आज सुबह बांद्रा ईस्ट से कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने अजित पवार की एनसीपी ज्वाइन कर ली. पार्टी ज्वाइन करते ही उन्हें बांद्रा पूर्व से टिकट भी मिल गया है. जीशान सिद्दीकी का मुकाबला शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के वरुण देसाई से होगा.

नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को भी मुंबई अणुशक्तिनगर से उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि, नवाब मलिक पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और उनके नाम पर बीजेपी ने भी आपत्ति जताई थी. वहीं, दूसरी सूची में नवाब मलिक का नाम नहीं होने से ऐसी अफवाहें निकल कर सामने आ रही है कि, उनका पत्ता कट चुका है. जबकि सना मलिक ने कहा कि उनके पिता नवाब मलिक चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, नवाब मलिक की उम्मीदवारी को लेकर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है.

संजय काका पाटल बनाम रोहित पाटिल
जीशान सिद्दीकी, सना मलिक के अलावा एनसीपी ने इस्लामपुर से निशिकांत पाटिल, तासगांव-कवथे महाकाल से संजय काका पाटिल, वडगांव शेरी से सुनील टिंगरे, शिरुर से ज्ञानेश्वर कटके और लोहा से प्रताप पाटिल के नामों की घोषणा की है. सांगली के पूर्व सांसद संजय काका पाटिल ने भाजपा का साथ छोड़कर एनसीपी (अजित पवार गुट) का दामन थाम लिया है. संजय काका पाटिल का मुकाबला दिवंगत एनसीपी नेता आर. आर. पाटिल के बेटे रोहित पाटिल से होगा. रोहित पाटिल को शरद पवार गुट से उम्मीदवार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: जीशान सिद्दीकी ने 'हाथ' छोड़ पहनी 'घड़ी', मिला टिकट, सना मलिक भी चुनावी मैदान में

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों की ऐलान कर रही है. इसी क्रम में एनसीपी (अजित पवार गुट) ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 7 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को बांद्रा ईस्ट से और नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्तिनगर से उम्मीदवार बनाया गया है.

नवाब मलिक का नाम एनसीपी की दूसरी सूची में नहीं है, इसलिए चर्चाएं हैं कि उनका पत्ता कट गया है. हालांकि, अजित पवार ने कहा है कि ये चर्चाएं निराधार हैं. वहीं, सना मलिक ने कहा है कि, उनके पिता नवाब मलिक चुनाव लड़ेंगे. एनसीपी अजित पवार गुट ने आज अपने 7 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है, अब तक कुल 45 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है.

बता दें कि, बांद्रा ईस्ट से कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी आज अजित पवार की एनसीपी में शामिल हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत नामांकन दे दिया गया. इससे पहले आज सुबह बांद्रा ईस्ट से कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने अजित पवार की एनसीपी ज्वाइन कर ली. पार्टी ज्वाइन करते ही उन्हें बांद्रा पूर्व से टिकट भी मिल गया है. जीशान सिद्दीकी का मुकाबला शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के वरुण देसाई से होगा.

नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को भी मुंबई अणुशक्तिनगर से उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि, नवाब मलिक पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और उनके नाम पर बीजेपी ने भी आपत्ति जताई थी. वहीं, दूसरी सूची में नवाब मलिक का नाम नहीं होने से ऐसी अफवाहें निकल कर सामने आ रही है कि, उनका पत्ता कट चुका है. जबकि सना मलिक ने कहा कि उनके पिता नवाब मलिक चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, नवाब मलिक की उम्मीदवारी को लेकर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है.

संजय काका पाटल बनाम रोहित पाटिल
जीशान सिद्दीकी, सना मलिक के अलावा एनसीपी ने इस्लामपुर से निशिकांत पाटिल, तासगांव-कवथे महाकाल से संजय काका पाटिल, वडगांव शेरी से सुनील टिंगरे, शिरुर से ज्ञानेश्वर कटके और लोहा से प्रताप पाटिल के नामों की घोषणा की है. सांगली के पूर्व सांसद संजय काका पाटिल ने भाजपा का साथ छोड़कर एनसीपी (अजित पवार गुट) का दामन थाम लिया है. संजय काका पाटिल का मुकाबला दिवंगत एनसीपी नेता आर. आर. पाटिल के बेटे रोहित पाटिल से होगा. रोहित पाटिल को शरद पवार गुट से उम्मीदवार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: जीशान सिद्दीकी ने 'हाथ' छोड़ पहनी 'घड़ी', मिला टिकट, सना मलिक भी चुनावी मैदान में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.