नई दिल्ली : नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने अपनी पांच दिवसीय बांग्लादेश यात्रा रविवार को शुरू की. इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने के साथ ही समुद्री क्षेत्र में सहयोग के नए रास्ते तलाशना है.
Adm Dinesh K Tripathi, #CNS, is on a official visit to Bangladesh from 01 – 04 Jul 24.
— SpokespersonNavy (@indiannavy) June 30, 2024
The visit aims to consolidate #India - #Bangladesh bilateral defence relations & explore new avenues for #NavalCooperation.
🇮🇳-🇧🇩 #BridgesofFriendship@ihcdhakahttps://t.co/nCnNFl6Dxq pic.twitter.com/d87ZiULBij
बता दें कि त्रिपाठी की यह यात्रा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के एक सप्ताह से अधिक समय बाद हो रही है. इस दौरान दोनों देशों ने समग्र रक्षा और रणनीतिक संबंधों का विस्तार करने का संकल्प लिया था.
दो महीने पूर्व नौसेना का पदभार संभालने के बाद एडमिरल त्रिपाठी की यह पहली आधिकारिक विदेश यात्रा है. नौसेना प्रमुख का अपने बांग्लादेशी समकक्ष एडमिरल एम नजमुल हसन और थलसेना प्रमुख तथा वायुसेना प्रमुख सहित बांग्लादेश की सेना के अन्य शीर्ष अफसरों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे. इतना ही नहीं एडमिरल त्रिपाठी चार जुलाई को चटगांव में बांग्लादेश नौसेना अकादमी (BNA) में पासिंग आउट परेड का भी मुआयना करेंगे.
कार्यक्रम के मुताबिक नौसेना प्रमुख ढाका स्थित बांग्लादेश के राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज में संबोधित करने के साथ ही कुछ प्रमुख रक्षा प्रतिष्ठानों का भी दौरा करेंगे. इस संबंध में भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा है कि इस यात्रा का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने के अलावा नौसैनिक सहयोग के नए रास्ते तलाशना भी है.
ये भी पढ़ें - एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने संभाला नौ सेना प्रमुख का कार्यभार, जानें कितना शानदार रहा है करियर