ETV Bharat / bharat

नवजोत सिद्धू के पूर्व सलाहकार गिरफ्तार, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप, गौ सेवक की शिकायत पर एक्शन - Navjot Sidhu

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2024, 7:04 PM IST

Malvinder Mali Arrested: नवजोत सिंह सिद्धू के राजनीतिक सलाहकार रहे मलविंदर माली को पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ एयरो सिटी के अमित जैन ने शिकायत की थी.

मलविंदर माली  गिरफ्तार
मलविंदर माली गिरफ्तार (ETV Bharat)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के राजनीतिक सलाहकार रहे मलविंदर माली को मोहाली के CIA स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया है. मलविंदर फिलहाल राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं. जानकारी के मुताबिक मोहाली पुलिस ने उन्हें पटियाला में रहने वाले मलविंदर के भाई रंजीत सिंह ग्रेवाल के घर से गिरफ्तार किया है.

मलविंदर माली को आईटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 196 और 295-ए के तहत माली के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया है.

गौ सेवक अमित जैन ने दर्ज करवाई शिकायत
उनके खिलाफ एयरो सिटी के अमित जैन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. गौ सेवक जैन ने मलविंदर पर आरोप लगाया था कि वह हिंदू धर्म के खिलाफ बोलकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. जैन ने पुलिस से कहा, "मैंने माली को हिंदू धर्म के खिलाफ बोलते हुए सुना है. उसने अपने बयानों से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती सकती है. उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए."

कांग्रेस ने कार्रवाई का किया विरोध
वहीं, कांग्रेस नेता इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. पटियाला से सांसद धर्मवीर गांधी ने इस गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं और मलविंदर सिंह माली को जल्द से जल्द रिहा करने को आह्वान किया. सांसद ने पंजाब सरकार से इस तरह की अवैध गतिविधियों से दूर रहने और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर ध्यान देने को कहा है.

इससे पहले भी कर चुके हैं विवादित टिप्पणी
इससे पहले भी मलविंदर सिंह माली ने अपने फेसबुक पोस्ट में जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इस पोस्ट में उन्होंने जम्मू-कश्मीर को अलग देश बताया था. माली ने कहा था कि कश्मीर को आजाद कर देना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कश्मीर पर पाकिस्तान और भारत का अवैध कब्जा बताया था.

यह भी पढ़ें- मनोज कुमार वर्मा होंगे कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर, विनीत कुमार गोयल का तबादला

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के राजनीतिक सलाहकार रहे मलविंदर माली को मोहाली के CIA स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया है. मलविंदर फिलहाल राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं. जानकारी के मुताबिक मोहाली पुलिस ने उन्हें पटियाला में रहने वाले मलविंदर के भाई रंजीत सिंह ग्रेवाल के घर से गिरफ्तार किया है.

मलविंदर माली को आईटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 196 और 295-ए के तहत माली के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया है.

गौ सेवक अमित जैन ने दर्ज करवाई शिकायत
उनके खिलाफ एयरो सिटी के अमित जैन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. गौ सेवक जैन ने मलविंदर पर आरोप लगाया था कि वह हिंदू धर्म के खिलाफ बोलकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. जैन ने पुलिस से कहा, "मैंने माली को हिंदू धर्म के खिलाफ बोलते हुए सुना है. उसने अपने बयानों से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती सकती है. उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए."

कांग्रेस ने कार्रवाई का किया विरोध
वहीं, कांग्रेस नेता इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. पटियाला से सांसद धर्मवीर गांधी ने इस गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं और मलविंदर सिंह माली को जल्द से जल्द रिहा करने को आह्वान किया. सांसद ने पंजाब सरकार से इस तरह की अवैध गतिविधियों से दूर रहने और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर ध्यान देने को कहा है.

इससे पहले भी कर चुके हैं विवादित टिप्पणी
इससे पहले भी मलविंदर सिंह माली ने अपने फेसबुक पोस्ट में जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इस पोस्ट में उन्होंने जम्मू-कश्मीर को अलग देश बताया था. माली ने कहा था कि कश्मीर को आजाद कर देना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कश्मीर पर पाकिस्तान और भारत का अवैध कब्जा बताया था.

यह भी पढ़ें- मनोज कुमार वर्मा होंगे कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर, विनीत कुमार गोयल का तबादला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.