नई दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा की सियासत में बड़ा डेवलपमेंट देखने को मिला है. कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. कुरुक्षेत्र से पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. नवीन जिंदल अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में नवीन जिंदल की जॉइनिंग हो गई है. बीजेपी जॉइन करने के कुछ ही देर में बीजेपी की पांचवीं लिस्ट जारी हुई और नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र सीट से उम्मीदवार बना दिया गया. बीजेपी पहले ही कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बना चुकी है और ऐसे में पार्टी को कुरुक्षेत्र में किसी मजबूत चेहरे की तलाश थी, ऐसे में ये तलाश नवीन जिंदल पर आकर ख़त्म हुई.
नवीन जिंदल ने दिया इस्तीफा : नवीन जिंदल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि " मैंने 10 वर्ष कांग्रेस पार्टी के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री Dr मनमोहन सिंह जी का धन्यवाद करता हूँ.आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं."
नवीन जिंदल ने जॉइन की बीजेपी : इसके बाद अब से कुछ देर पहले नवीन जिंदल ने नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्हें इस दौरान बीजेपी का पटका पहनाया गया.
2 बार कुरुक्षेत्र से सांसद रह चुके हैं : नवीन जिंदल की बात करें तो वे देश के बड़े उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल हैं. वे जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के अध्यक्ष हैं. साथ ही उन्हें इंडियन स्टील एसोसिएशन का अध्यक्ष भी चुना जा चुका है. वे ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर भी हैं. नवीन जिंदल इससे पहले 2 बार कुरुक्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. नवीन जिंदल उद्योगपति और नेता ओमप्रकाश जिंदल के बेटे हैं. ओम प्रकाश जिंदल हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रह चुके हैं और 11वीं लोकसभा के सदस्य भी रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
रणजीत चौटाला भी बीजेपी में शामिल : वहीं निर्दलीय विधायक और हरियाणा के मौजूदा बिजली मंत्री रणजीत चौटाला भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्हें बीजेपी हिसार लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है. उन्होंने सिरसा में बीजेपी ऑफिस में जाकर बीजेपी जॉइन की. रणजीत सिंह चौटाला ने पूरे परिवार समेत पार्टी का पटका पहना. इस दौरान सिरसा से लोकसभा प्रत्याशी अशोक तंवर समेत सिरसा के बीजेपी कार्यकर्ता भी वहां मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : बीजेपी की पांचवीं लिस्ट कभी भी हो सकती है जारी, हरियाणा के 4 नाम भी हो सकते हैं शामिल