ETV Bharat / bharat

टिहरी में नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आगाज, रोमांच के शौकीन भर रहे उड़ान - Tehri Paragliding Competition

National Paragliding Accuracy Competition in Tehri रोमांच के शौकीनों के लिए टिहरी मुफीद जगह बन पहा है. जहां पैराग्लाइडर आसमान में उड़ान भर रहे हैं. टिहरी में पहले एक्रो पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल के बाद अब नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है. जिसमें देशभर के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. खास बात ये है इनमें महिलाएं भी शामिल हैं.

National Paragliding Accuracy Competition in Uttarakhand
नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 22, 2024, 4:51 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 6:43 PM IST

टिहरी में नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आगाज

टिहरी: एशिया के सबसे बड़े बांधों में शुमार टिहरी डैम के किनारे चार दिवसीय नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. रोमांच के इस खेल में हिस्सा लेने के लिए देश करीब 15 राज्यों के 105 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया है. इनमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं, जो आसमान में उड़ान भर रही हैं. इस चैंपियनशिप का शुभारंभ टिहरी डीएम मयूर दीक्षित ने किया.

National Paragliding Accuracy Competition in Uttarakhand
ये खेल है साहस का

टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से टिहरी झील को दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी. क्योंकि, टिहरी झील एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए उपयुक्त स्थान है. यहां पर पर्यटन और रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. लिहाजा, इस दिशा में और भी अच्छे प्रयास किए जाएंगे. गौर हो कि बीती साल यानी नवंबर 2023 में टिहरी में एक्रो पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. जिसमें टेक ऑफ प्वाइंट प्रतापनगर और लैंडिंग प्वाइंट कोटी कॉलोनी रखा गया था.

वहीं, पैराग्लाइडिंग के अच्छे रूझान आने के बाद अब यूटीडीए, टीएचडीसी और जिला प्रशासन के माध्यम से नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप करवाई जा रही है. इस चैंपियनशिप के पहले दिन कर्नाटक, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड से 72 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं. यह नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आयोजन मंत्रा के सहयोग से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में किया जा रहा है.

National Paragliding Accuracy Competition in Uttarakhand
टिहरी में रोमांच का खेल

यह चैंपियनशिप 25 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी, जिसमें टेक ऑफ प्वाइंट कुठ्ठा और लैंडिंग प्वाइंट कोटी कॉलोनी है. प्रतियोगिता में पहली बार उत्तराखंड के स्थानीय प्रतिभागियों को भी मौका मिल रहा है. उत्तराखंड के स्थानीय बच्चों को एक साल से टिहरी में पैराग्लाइडिंग के ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं, जिसमें पैराग्लाइडिंग के पी 1, पी 2, पी 3, पी 4 की ट्रेनिंग करवाई गई.

National Paragliding Accuracy Competition in Uttarakhand
आसमान में उड़ान भरते खिलाड़ी

विजेताओं को मिलेगा कैश प्राइज: वहीं, एडवेंचर स्पोर्ट्स में वाटर स्पोर्ट्स पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में पैराग्लाइडरों की ओर से 5-5 राउंड किए जाएंगे. अंतिम दिन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 1 लाख रुपए, द्वितीय विजेता को 75 हजार रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.

National Paragliding Accuracy Competition in Uttarakhand
पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप

पद्मश्री से सम्मानित स्काइडाइवर शीतल महाजन ने कही ये बात: वहीं, महाराष्ट्र के पद्मश्री से सम्मानित स्काइडाइवर शीतल महाजन ने कहा कि यह पहला ऐसा डेस्टिनेशन है, जो दुनिया में शायद कहीं भी नहीं होगा. वो यहां आकर प्रसन्न और अचंभित है. टिहरी जिले में भी एक ऐसा स्थान है, जहां पर रोजगार के कई साधन बन सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे स्थान को देश और दुनिया के सामने आगे लाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-

टिहरी में नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आगाज

टिहरी: एशिया के सबसे बड़े बांधों में शुमार टिहरी डैम के किनारे चार दिवसीय नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. रोमांच के इस खेल में हिस्सा लेने के लिए देश करीब 15 राज्यों के 105 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया है. इनमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं, जो आसमान में उड़ान भर रही हैं. इस चैंपियनशिप का शुभारंभ टिहरी डीएम मयूर दीक्षित ने किया.

National Paragliding Accuracy Competition in Uttarakhand
ये खेल है साहस का

टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से टिहरी झील को दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी. क्योंकि, टिहरी झील एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए उपयुक्त स्थान है. यहां पर पर्यटन और रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. लिहाजा, इस दिशा में और भी अच्छे प्रयास किए जाएंगे. गौर हो कि बीती साल यानी नवंबर 2023 में टिहरी में एक्रो पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. जिसमें टेक ऑफ प्वाइंट प्रतापनगर और लैंडिंग प्वाइंट कोटी कॉलोनी रखा गया था.

वहीं, पैराग्लाइडिंग के अच्छे रूझान आने के बाद अब यूटीडीए, टीएचडीसी और जिला प्रशासन के माध्यम से नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप करवाई जा रही है. इस चैंपियनशिप के पहले दिन कर्नाटक, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड से 72 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं. यह नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आयोजन मंत्रा के सहयोग से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में किया जा रहा है.

National Paragliding Accuracy Competition in Uttarakhand
टिहरी में रोमांच का खेल

यह चैंपियनशिप 25 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी, जिसमें टेक ऑफ प्वाइंट कुठ्ठा और लैंडिंग प्वाइंट कोटी कॉलोनी है. प्रतियोगिता में पहली बार उत्तराखंड के स्थानीय प्रतिभागियों को भी मौका मिल रहा है. उत्तराखंड के स्थानीय बच्चों को एक साल से टिहरी में पैराग्लाइडिंग के ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं, जिसमें पैराग्लाइडिंग के पी 1, पी 2, पी 3, पी 4 की ट्रेनिंग करवाई गई.

National Paragliding Accuracy Competition in Uttarakhand
आसमान में उड़ान भरते खिलाड़ी

विजेताओं को मिलेगा कैश प्राइज: वहीं, एडवेंचर स्पोर्ट्स में वाटर स्पोर्ट्स पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में पैराग्लाइडरों की ओर से 5-5 राउंड किए जाएंगे. अंतिम दिन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 1 लाख रुपए, द्वितीय विजेता को 75 हजार रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.

National Paragliding Accuracy Competition in Uttarakhand
पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप

पद्मश्री से सम्मानित स्काइडाइवर शीतल महाजन ने कही ये बात: वहीं, महाराष्ट्र के पद्मश्री से सम्मानित स्काइडाइवर शीतल महाजन ने कहा कि यह पहला ऐसा डेस्टिनेशन है, जो दुनिया में शायद कहीं भी नहीं होगा. वो यहां आकर प्रसन्न और अचंभित है. टिहरी जिले में भी एक ऐसा स्थान है, जहां पर रोजगार के कई साधन बन सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे स्थान को देश और दुनिया के सामने आगे लाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 22, 2024, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.