ETV Bharat / bharat

कोविड सेफ्टी सूट पहन कर आए चोर, बैंक की सिक्योरिटी में लगाई सेंध, 5 करोड़ की ज्वेलरी लूटी - Bank Looted In Nashik - BANK LOOTED IN NASHIK

Nashik Thieves Corona Kit: महाराष्ट्र के नासिक में चोरों ने बैंक से 5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट ली. पुलिस को शक है कि इस घटना में बैंक के पूर्व कर्मियों का हाथ हो सकता है.

Bank
बैंक में चोरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 1:48 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक में आईसीआईसीआई होम फाइनेंस बैंक में चोरों ने शनिवार को डाका डालकर 5 करोड़ की ज्वेलरी लूट ली. पुलिस ने इस चोरी के पीछे बैंक के पूर्व कर्मचारियों का हाथ होने का संदेह जताया है. जानकारी के मुताबिक चोरों ने बैंक में गिरवी रखे 222 लोगों के 5 करोड़ के आभूषण चुरा लिए. चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी को बंद कर घटना को अंजाम दिया और सारा सोना लूट लिया. इस घटना से शहरभर में सनसनी फैल गई है.

घटना का खुलासा उस समय हुआ जब 4 मई को बैंक का कामकाज बंद करने के बाद ग्राहकों के गिरवी रखे गए सोने को लॉकर में जमा करने गए कर्मचारी वहां पहले से गिरवी रखा गया सोना नहीं मिला. उसने तुरंत इसकी सूचना संबंधित मैनेजर को दी. इसके बाद मैनेजर ने लॉकर में रखे सोने की डिटेल चेक की तो पता चला कि लॉकर से 4 करोड़ 92 लाख के सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं.

कोविड सेफ्टी सूट पहन कर आए चोर
शिकायत में कहा गया है कि चोरों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए कोरोना काल के दौरान अस्पताल कर्मियों का इस्तेमाल किया गया सफेद रंग का सेफ्टी सूट इस्तेमाल किया. दोनों चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए सफेद कोविड सूट पहन रखा था. वीडियों में एक चोर के चेहरे पर मास्क और सिर पर टोपी नजर आ रही है, जबकि दूसरे ने टी-शर्ट, जींस पैंट, सिर पर सफेद टोपी और चेहरे पर मास्क पहना हुआ है.

बैंक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा के लिए बैंक के बाहर 24 घंटे एक सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है. इसके अलावा बैंक बंद होने के बाद अगर कोई अधिकृत व्यक्ति चाबियों के बिना तिजोरी खोलने की कोशिश करता है तो सायरन बजने लगता है. इसके अलावा बैंक में सीसीटीवी भी लगे हैं. हालांकि, चोरों ने दोनों सिस्टम को बंद कर दिया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यह बात सामने आई है कि चोरों ने बैंक बंद होने के बाद एसी रिपेयरिंग विंडो से घुसकर चोरी की.

चोरी में पूर्व कर्मचारी हो सकते हैं शामिल
मामले में पुलिस का कहना है कि इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस चोरी में कंपनी के पूर्व कर्मचारी शामिल हैं. फिलहाल में मामले की जांच जारी है. पुलिस निरीक्षक सुरेश अवध ने बताया कि चोरी वाली जगह लगा सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ लेगी.

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ा 9 उंगलियों वाला शातिर चोर, चुटकी में तोड़ता है ताले, 1 उंगली गायब होने का है ये राज

मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक में आईसीआईसीआई होम फाइनेंस बैंक में चोरों ने शनिवार को डाका डालकर 5 करोड़ की ज्वेलरी लूट ली. पुलिस ने इस चोरी के पीछे बैंक के पूर्व कर्मचारियों का हाथ होने का संदेह जताया है. जानकारी के मुताबिक चोरों ने बैंक में गिरवी रखे 222 लोगों के 5 करोड़ के आभूषण चुरा लिए. चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी को बंद कर घटना को अंजाम दिया और सारा सोना लूट लिया. इस घटना से शहरभर में सनसनी फैल गई है.

घटना का खुलासा उस समय हुआ जब 4 मई को बैंक का कामकाज बंद करने के बाद ग्राहकों के गिरवी रखे गए सोने को लॉकर में जमा करने गए कर्मचारी वहां पहले से गिरवी रखा गया सोना नहीं मिला. उसने तुरंत इसकी सूचना संबंधित मैनेजर को दी. इसके बाद मैनेजर ने लॉकर में रखे सोने की डिटेल चेक की तो पता चला कि लॉकर से 4 करोड़ 92 लाख के सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं.

कोविड सेफ्टी सूट पहन कर आए चोर
शिकायत में कहा गया है कि चोरों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए कोरोना काल के दौरान अस्पताल कर्मियों का इस्तेमाल किया गया सफेद रंग का सेफ्टी सूट इस्तेमाल किया. दोनों चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए सफेद कोविड सूट पहन रखा था. वीडियों में एक चोर के चेहरे पर मास्क और सिर पर टोपी नजर आ रही है, जबकि दूसरे ने टी-शर्ट, जींस पैंट, सिर पर सफेद टोपी और चेहरे पर मास्क पहना हुआ है.

बैंक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा के लिए बैंक के बाहर 24 घंटे एक सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है. इसके अलावा बैंक बंद होने के बाद अगर कोई अधिकृत व्यक्ति चाबियों के बिना तिजोरी खोलने की कोशिश करता है तो सायरन बजने लगता है. इसके अलावा बैंक में सीसीटीवी भी लगे हैं. हालांकि, चोरों ने दोनों सिस्टम को बंद कर दिया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यह बात सामने आई है कि चोरों ने बैंक बंद होने के बाद एसी रिपेयरिंग विंडो से घुसकर चोरी की.

चोरी में पूर्व कर्मचारी हो सकते हैं शामिल
मामले में पुलिस का कहना है कि इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस चोरी में कंपनी के पूर्व कर्मचारी शामिल हैं. फिलहाल में मामले की जांच जारी है. पुलिस निरीक्षक सुरेश अवध ने बताया कि चोरी वाली जगह लगा सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ लेगी.

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ा 9 उंगलियों वाला शातिर चोर, चुटकी में तोड़ता है ताले, 1 उंगली गायब होने का है ये राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.