हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बीती आठ फरवरी गुरुवार को हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के 127 शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. जिला प्रशासन ने मामले की संवेदनशीलता और हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया है.
पुलिस-प्रशासन का कहना है कि अभी और भी शस्त्र लाइसेंस की जांच की जा रही है. जांच के बाद उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले में पुलिस लाइसेंसी हथियारों को जब्त कर जांच करने के लिए कार्रवाई करेगी. बता दें कि हल्द्वानी हिंसा में पथराव और फायरिंग के कारण पांच लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ ही हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें- सीएम धामी ने हरिद्वार को दी 1168 करोड़ की 158 परियोजनाओं की सौगात, हल्द्वानी में अतिक्रमण मुक्त जगह पर बनेगा थाना
वहीं, पुलिस-प्रशासन की टीम लगातार उपद्रवियों पर कार्रवाई कर रही है. अभीतक पुलिस ने इस मामले में 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. 30 में से पांच लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, बाकि के 25 लोगों को आज ही गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें मेडिकल के बाद जेल भेज दिया गया.
वहीं बताया जा रहा है कि कई उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है, जिनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. हालांकि इस मामले में पुलिस ज्यादा जानकारी देने से बच रही है. गौरतबल हो कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में मलिक का बगीचा इलाका है, जहां पर सरकारी जमीन पर अवैध मदरसा और नमाज स्थल बना हुआ था, जिसे तोड़ने के लिए प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम की टीम बीती आठ फरवरी गुरुवार को गई थी.
पढ़ें- हल्द्वानी हिंसा: 90 से अधिक उपद्रवियों से पुलिस कर रही पूछताछ, खंगाली जा रही कॉल डिटेल
जैसे ही टीम ने अवैध मदरसा और नमाज स्थल को तोड़ा तो वहां हिंसा भड़क गई और इस कार्रवाई के विरोध में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस घटना के कुछ ही देर में हालत इतने बिगड़ गए कि पूरा बनभूलपुरा थाना क्षेत्र हिंसा की आग से जल उठा. पुलिस की तरफ से भी कार्रवाई. इस हिंसा में अभीतक पांच लोगों के मरने की खबर है. वहीं तीन सौ से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिनमें से 100 पुलिसकर्मी थे. कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि इस दौरान अराजक तत्वों ने आग्नेय अस्त्रों से हमला किया था.
बनभूलपुरा की अतिक्रमण वाली जगह पर बनेगा थाना: सीएम धामी ने बनभूलपुरा के अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र में थाना बनाने की घोषणा की है. आज हरिद्वार में रोड शो के बाद आयोजित सभा में सीएम धामी ने कहा कि बनभूलपुरा की जिस सरकारी जगह पर अतिक्रमण किया गया था, अब वहां थाना बनाया जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. ऐसे उपद्रवियों के लिए उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है.