ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी हिंसा: महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार, अभीतक 100 लोग जा चुके जेल, 5 हजार पर दर्ज है मुकदमा - Haldwani violence

Haldwani violence update हल्द्वानी हिंसा में नैनीताल पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पांच हजार उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है, जिन्हें कामयाबी भी मिल रही है. सोमवार 11 मार्च को भी पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 11, 2024, 4:32 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बीती आठ फरवरी को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को और गिरफ्तार किया है. इन चार आरोपियों समेत नैनीताल पुलिस हल्द्वानी हिंसा में अभीतक कुल 100 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें से 6 महिलाएं भी है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने हिंसा के दौरान पुलिस पर पथराव किया था.

सोमवार 11 मार्च को गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने हल्द्वानी हिंसा के दौरान पत्थरबाजी और वाहनों में आग लगाई थी. नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने चारों गिरफ्तारियों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस अभीतक 100 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. हल्द्वानी हिंसा के लिए पुलिस ने पांच हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है

क्या था पूरा मामला: दरअसल, बीती आठ फरवरी को जिला प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम की टीम बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में स्थित मलिक का बगीचा इलाके में अवैध मदरसे व नमाज स्थल तोड़ने गई थी. जैसे ही टीम ने अवैध इमारत को तोड़ा, वहां पर हिंसा भड़क गई और लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया.

इस हिंसा में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे. वहीं, पांच लोगों की गोली लगने से मौत भी हो गई थी. उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने को घेरकर उसमें आग भी लगा दी थी. उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों को जिंदा चलाने का भी प्रयास किया था.
पढ़ें---

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बीती आठ फरवरी को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को और गिरफ्तार किया है. इन चार आरोपियों समेत नैनीताल पुलिस हल्द्वानी हिंसा में अभीतक कुल 100 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें से 6 महिलाएं भी है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने हिंसा के दौरान पुलिस पर पथराव किया था.

सोमवार 11 मार्च को गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने हल्द्वानी हिंसा के दौरान पत्थरबाजी और वाहनों में आग लगाई थी. नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने चारों गिरफ्तारियों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस अभीतक 100 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. हल्द्वानी हिंसा के लिए पुलिस ने पांच हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है

क्या था पूरा मामला: दरअसल, बीती आठ फरवरी को जिला प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम की टीम बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में स्थित मलिक का बगीचा इलाके में अवैध मदरसे व नमाज स्थल तोड़ने गई थी. जैसे ही टीम ने अवैध इमारत को तोड़ा, वहां पर हिंसा भड़क गई और लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया.

इस हिंसा में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे. वहीं, पांच लोगों की गोली लगने से मौत भी हो गई थी. उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने को घेरकर उसमें आग भी लगा दी थी. उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों को जिंदा चलाने का भी प्रयास किया था.
पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.