ETV Bharat / bharat

हरियाणा इनेलो नेता नफे सिंह राठी हत्याकांड, परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला राजस्थान से गिरफ्तार - Nafe Singh Rathee Murder Case

Nafe Singh Rathee Murder Case Update: हरियाणा इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद बदमाश अब उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. हालांकि इस मामले में हरियाणा पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को बहादुरगढ़ लाने की तैयारी में हैं.

accused threat to Nafe Singh Rathee family arrested from Rajasthan
नफे सिंह के परिवार को धमकी देने वाला राजस्थान से गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 1, 2024, 11:37 AM IST

Updated : Mar 1, 2024, 12:12 PM IST

नफे सिंह के परिवार को धमकी देने वाला राजस्थान से गिरफ्तार

झज्जर: हरियाणा इंडियन नेशनल लोक दल (INLD इनेलो) प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. पुलिस हत्या के आरोपियों को अभी तक नहीं पकड़ पाई है. वहीं, इसी बीच गुरुवार, 29 फरवरी को बदमाश ने नफे सिंह राठी के घर पर फोन पर परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी. जब धमकी भरा फोन आया था उस वक्त कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी नफे सिंह राठी के घर पर मौजूद थे. इस दौरान भारी संख्या में लोग नफे सिंह राठी के घर में जमा थे.

नफे सिंह राठी हत्याकांड के आरोपियों से पूछताछ: नफे सिंह राठी हत्याकांड के 5 दिन बाद भी अभी पुलिस के हाथ खाली हैं. वारदात को अंजाम देने वाले शूटर अभी तक फरार हैं. वहीं, नफे सिंह राठी हत्याकांड में आरोपियों से आज पूछताछ हो रही है. बहादुरगढ़ की लाइनपार थाना पुलिस ने आरोपियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. नोटिस पर कांग्रेस नेता बिजेंद्र राठी और संदीप राठी थाने पहुंचे हैं. इसके अलावा नफे राठी हत्याकांड में बहादुरगढ़ से बीजेपी के पूर्व विधायक नरेश कौशिक और नगर परिषद के वाइस चेयरमैन राजपाल उर्फ पालेराम शर्मा को भी पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया है.

नफे सिंह राठी की हत्या के बाद परिवार को मिल रही धमकियां: करीब 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नफे सिंह राठी के हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है. इसी बीच बदमाशों ने अब नफे सिंह राठी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि धमकी मिलने के 24 घंटे के भीतर ही बहादुरगढ़ पुलिस ने नफे सिंह के परिवार को धमकी देने वाले शख्स को राजस्थान से हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी को बहादुरगढ़ ला रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी से पूछताछ में नफे सिंह राठी हत्याकांड से जुड़े कुछ अहम सुराग हासिल हो सकते हैं.

25 फरवरी को हुई थी नफे सिंह राठी की हत्या: बता दें कि हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बदमाशों ने करीब 40-50 राउंड गोलियां बरसाकर इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या कर दी थी. नफे सिंह के परिजनों के अनुसार उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं. आखिरकार हमलावरों ने नफे सिंह की हत्या कर दी. उनकी हत्या के बाद बदमाश अब उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

ये भी पढें: सांसद के सामने नफे सिंह राठी के परिवार को जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें: लंदन में बैठे गैंगस्टर नंदू ने ली नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट

नफे सिंह के परिवार को धमकी देने वाला राजस्थान से गिरफ्तार

झज्जर: हरियाणा इंडियन नेशनल लोक दल (INLD इनेलो) प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. पुलिस हत्या के आरोपियों को अभी तक नहीं पकड़ पाई है. वहीं, इसी बीच गुरुवार, 29 फरवरी को बदमाश ने नफे सिंह राठी के घर पर फोन पर परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी. जब धमकी भरा फोन आया था उस वक्त कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी नफे सिंह राठी के घर पर मौजूद थे. इस दौरान भारी संख्या में लोग नफे सिंह राठी के घर में जमा थे.

नफे सिंह राठी हत्याकांड के आरोपियों से पूछताछ: नफे सिंह राठी हत्याकांड के 5 दिन बाद भी अभी पुलिस के हाथ खाली हैं. वारदात को अंजाम देने वाले शूटर अभी तक फरार हैं. वहीं, नफे सिंह राठी हत्याकांड में आरोपियों से आज पूछताछ हो रही है. बहादुरगढ़ की लाइनपार थाना पुलिस ने आरोपियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. नोटिस पर कांग्रेस नेता बिजेंद्र राठी और संदीप राठी थाने पहुंचे हैं. इसके अलावा नफे राठी हत्याकांड में बहादुरगढ़ से बीजेपी के पूर्व विधायक नरेश कौशिक और नगर परिषद के वाइस चेयरमैन राजपाल उर्फ पालेराम शर्मा को भी पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया है.

नफे सिंह राठी की हत्या के बाद परिवार को मिल रही धमकियां: करीब 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नफे सिंह राठी के हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है. इसी बीच बदमाशों ने अब नफे सिंह राठी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि धमकी मिलने के 24 घंटे के भीतर ही बहादुरगढ़ पुलिस ने नफे सिंह के परिवार को धमकी देने वाले शख्स को राजस्थान से हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी को बहादुरगढ़ ला रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी से पूछताछ में नफे सिंह राठी हत्याकांड से जुड़े कुछ अहम सुराग हासिल हो सकते हैं.

25 फरवरी को हुई थी नफे सिंह राठी की हत्या: बता दें कि हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बदमाशों ने करीब 40-50 राउंड गोलियां बरसाकर इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या कर दी थी. नफे सिंह के परिजनों के अनुसार उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं. आखिरकार हमलावरों ने नफे सिंह की हत्या कर दी. उनकी हत्या के बाद बदमाश अब उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

ये भी पढें: सांसद के सामने नफे सिंह राठी के परिवार को जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें: लंदन में बैठे गैंगस्टर नंदू ने ली नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट

Last Updated : Mar 1, 2024, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.