ETV Bharat / bharat

मेरी पत्नी बेवफा है, आज रात मर जाऊंगा, इंस्टाग्राम पर ये स्टेटस लगाकर युवक ने की आत्महत्या - Youth Commits Suicide in Panipat - YOUTH COMMITS SUICIDE IN PANIPAT

Youth Commits Suicide in Panipat: मां, मैं मर जाऊं तो रोना मत. मेरी लाश को उस बेवफा को हाथ भी मत लगाने देना. अपनी पत्नी की कथित बेवफाई से परेशान युवक ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट लिखकर आधी रात को सुसाइड कर लिया. सुबह कमरे में शव देखकर घर में चीख पुकार मच गई.

Youth Commits Suicide in Panipat
पानीपत में युवक ने की आत्महत्या. इनसेट में मृतक की फोटो (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 17, 2024, 7:06 PM IST

पानीपत में युवक ने की आत्महत्या. (वीडियो- ईटीवी भारत)

पानीपत: खबर हरियाणा के पानीपत जिले की है. एक युवक ने सुसाइड कर लिया. आत्महत्या का कारण मृतक की पत्नी को बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान था. युवक ने सुसाइड से पहले अपने इंस्टाग्राम पर कई स्टेटस लगाया था. जिसमें उसने लिखा है कि उसकी पत्नी बेवफा है. उसकी मौत के बाद उसकी लाश को उसे छूने भी ना दिया जाये.

सोशल मीडिया पर लिखा आज रात मर जाउंगा

युवक ने लिखा है कि आज रात मैं मर जाउंगा. रात होने के चलते उसके स्टेटस को उसके घरवाले और दोस्त नहीं देख सके. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब सुबह युवक की मां उसे उठाने के लिए उसके कमरे में गई. उसका कमरा अंदर से लॉक मिला. उसने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद दरवाजे में हुए एक छेद से छोटे बच्चे को अंदर भेजा. बच्चे ने अंदर जाकर दरवाजा खोला तो युवक का शव बरामद हुआ. ये देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई. घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई. खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया.

युवक ने इंस्टाग्राम पर मरने से पहले ये स्टेटस लिखा

  • उस *** को मेरा मुंह मत देखने देना. रवि तिवारी (दोस्त) तेरे को मेरी कसम है'
  • एक दूसरे स्टेटस में युवक ने लिखा है. मां मैं मर भी जाऊं तो रोना मत. उस *** को मेरी लाश पर हाथ मत रखने देना. तुम्हें मेरी कसम है मां.
  • *** की शकल नहीं देखना चाहता हूं मैं. आज मर जाऊंगा. वो बेवफा है.

पत्नी के चलते परेशान था युवक

मामले की जानकारी देते हुए मृतक अमित के मौसे भाई मोनू ने बताया कि वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला था. उसका परिवार पिछले करीब 9 साल से पानीपत की गोपाल कॉलोनी में किराए पर रहता है. अमित की करीब एक साल पहले शादी हुई थी. लेकिन शादी के बाद से उसकी पत्नी अधिकतर समय अपने मायके में ही रही है. पिछले करीब 6 महीने से वो अपने माता-पिता के घर रह रही है. मृतक अमित कई बार भी ले जाने जा चुका था. पंचायत और बिचौलिए के माध्यम से भी मामला सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन वो नहीं आई. जिससे खफा होकर अमित ने जान देने जैसा कदम उठा लिया.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में 24 साल के युवक ने की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत, कमरे में पंखे से लटका मिला शव, पति पर टॉर्चर का आरोप
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के युवक को पाकिस्तान से मिला सुसाइड करने का टास्क, ऐसे तैयार की पूरी प्लानिंग

पानीपत में युवक ने की आत्महत्या. (वीडियो- ईटीवी भारत)

पानीपत: खबर हरियाणा के पानीपत जिले की है. एक युवक ने सुसाइड कर लिया. आत्महत्या का कारण मृतक की पत्नी को बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान था. युवक ने सुसाइड से पहले अपने इंस्टाग्राम पर कई स्टेटस लगाया था. जिसमें उसने लिखा है कि उसकी पत्नी बेवफा है. उसकी मौत के बाद उसकी लाश को उसे छूने भी ना दिया जाये.

सोशल मीडिया पर लिखा आज रात मर जाउंगा

युवक ने लिखा है कि आज रात मैं मर जाउंगा. रात होने के चलते उसके स्टेटस को उसके घरवाले और दोस्त नहीं देख सके. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब सुबह युवक की मां उसे उठाने के लिए उसके कमरे में गई. उसका कमरा अंदर से लॉक मिला. उसने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद दरवाजे में हुए एक छेद से छोटे बच्चे को अंदर भेजा. बच्चे ने अंदर जाकर दरवाजा खोला तो युवक का शव बरामद हुआ. ये देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई. घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई. खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया.

युवक ने इंस्टाग्राम पर मरने से पहले ये स्टेटस लिखा

  • उस *** को मेरा मुंह मत देखने देना. रवि तिवारी (दोस्त) तेरे को मेरी कसम है'
  • एक दूसरे स्टेटस में युवक ने लिखा है. मां मैं मर भी जाऊं तो रोना मत. उस *** को मेरी लाश पर हाथ मत रखने देना. तुम्हें मेरी कसम है मां.
  • *** की शकल नहीं देखना चाहता हूं मैं. आज मर जाऊंगा. वो बेवफा है.

पत्नी के चलते परेशान था युवक

मामले की जानकारी देते हुए मृतक अमित के मौसे भाई मोनू ने बताया कि वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला था. उसका परिवार पिछले करीब 9 साल से पानीपत की गोपाल कॉलोनी में किराए पर रहता है. अमित की करीब एक साल पहले शादी हुई थी. लेकिन शादी के बाद से उसकी पत्नी अधिकतर समय अपने मायके में ही रही है. पिछले करीब 6 महीने से वो अपने माता-पिता के घर रह रही है. मृतक अमित कई बार भी ले जाने जा चुका था. पंचायत और बिचौलिए के माध्यम से भी मामला सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन वो नहीं आई. जिससे खफा होकर अमित ने जान देने जैसा कदम उठा लिया.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में 24 साल के युवक ने की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत, कमरे में पंखे से लटका मिला शव, पति पर टॉर्चर का आरोप
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के युवक को पाकिस्तान से मिला सुसाइड करने का टास्क, ऐसे तैयार की पूरी प्लानिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.