ETV Bharat / bharat

बिहार में BJP को बड़ा झटका, मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने थामा कांग्रेस का दामन - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Ajay Nishad joined Congress: बिहार में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की और कांग्रेस में शामिल हो गए.

Ajay Nishad will join Congress
Ajay Nishad will join Congress
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 11:47 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 1:28 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने ये कदम उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके साथ छल हुआ है. इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं. वहीं इसके चंद घंटे बाद ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली.

"कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताता हूं. खासकर राहुल गांधी का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे पार्टी की सेवा करने का मौका दिया है. कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करूंगा. अगर आलाकमान का आदेश हुआ तो जनता के अदालत में आऊंगा."- अजय निषाद, सांसद, मुजफ्फरपुर

टिकट कटने से नाराज हैं अजय निषाद: अजय निषाद मुजफ्फरपुर से लगातार दो बार से सांसद हैं. 2014 और 2019 में उन्होंने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. 2019 में विकासशील इंसान पार्टी के जिन राजभूषण निषाद को 4 लाख के अंतर से हराया था, बीजेपी ने इस बार उन्हीं को अपना प्रत्याशी बनाया है. टिकट कटने से अजय निषाद पार्टी से नाराज चल रहे थे.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष से की मुलाकात: इस्तीफे के फौरन बाद अजय निषाद ने दिल्ली में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से मुलाकात की है. वहीं थोड़ी ही देर बाद कांग्रेस मुख्यालय जाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. खबर है कि कांग्रेस उनको मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है. इस बार बीजेपी ने अजय निषाद के बजाय राजभूषण चौधरी निषाद को टिकट दिया है.

Ajay Nishad resigns from BJP
Ajay Nishad resigns from BJP

कौन हैं अजय निषाद?: अजय निषाद को राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिता कैप्टन जय नारायण निषाद मुजफ्फरपुर से सांसद थे. पिता के निधन के बाद बीजेपी ने उनको मुजफ्फरपुर से दो बार सांसद का टिकट दिया. 2024 लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अजय निषाद फिर से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

टिकट कटने के बाद पहली बार बीजेपी कार्यालय पहुंचे अजय निषाद, सम्राट चौधरी से की मुलाकात - Ajay Nishad met Samrat Chaudhary

मुजफ्फरपुर से BJP का नए चेहरे पर दांव, महागठबंधन के कैंडिडेट का अभी तक नहीं हुआ एलान, जानें पूरा समीकरण - lok sabha election 2024

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने ये कदम उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके साथ छल हुआ है. इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं. वहीं इसके चंद घंटे बाद ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली.

"कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताता हूं. खासकर राहुल गांधी का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे पार्टी की सेवा करने का मौका दिया है. कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करूंगा. अगर आलाकमान का आदेश हुआ तो जनता के अदालत में आऊंगा."- अजय निषाद, सांसद, मुजफ्फरपुर

टिकट कटने से नाराज हैं अजय निषाद: अजय निषाद मुजफ्फरपुर से लगातार दो बार से सांसद हैं. 2014 और 2019 में उन्होंने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. 2019 में विकासशील इंसान पार्टी के जिन राजभूषण निषाद को 4 लाख के अंतर से हराया था, बीजेपी ने इस बार उन्हीं को अपना प्रत्याशी बनाया है. टिकट कटने से अजय निषाद पार्टी से नाराज चल रहे थे.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष से की मुलाकात: इस्तीफे के फौरन बाद अजय निषाद ने दिल्ली में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से मुलाकात की है. वहीं थोड़ी ही देर बाद कांग्रेस मुख्यालय जाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. खबर है कि कांग्रेस उनको मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है. इस बार बीजेपी ने अजय निषाद के बजाय राजभूषण चौधरी निषाद को टिकट दिया है.

Ajay Nishad resigns from BJP
Ajay Nishad resigns from BJP

कौन हैं अजय निषाद?: अजय निषाद को राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिता कैप्टन जय नारायण निषाद मुजफ्फरपुर से सांसद थे. पिता के निधन के बाद बीजेपी ने उनको मुजफ्फरपुर से दो बार सांसद का टिकट दिया. 2024 लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अजय निषाद फिर से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

टिकट कटने के बाद पहली बार बीजेपी कार्यालय पहुंचे अजय निषाद, सम्राट चौधरी से की मुलाकात - Ajay Nishad met Samrat Chaudhary

मुजफ्फरपुर से BJP का नए चेहरे पर दांव, महागठबंधन के कैंडिडेट का अभी तक नहीं हुआ एलान, जानें पूरा समीकरण - lok sabha election 2024

Last Updated : Apr 2, 2024, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.