ETV Bharat / bharat

फरीदाबाद में दिल्ली के पहलवान की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर का था करीबी - Lawrence Bishnoi gang shooter

Delhi Ballu Pehalwan murdered in Faridabad: फरीदाबाद सेक्टर- 11 इलाके में जिम करके घर लौट रहे दिल्ली के पहलवान की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दिल्ली के बल्लू पहलवान को मौत के घाट उतार दिया. बदमाश घात लगाए बैठे थे, जैसे ही बल्लू जिम से निकला बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

Delhi Ballu Pehalwan murdered in Faridabad
फरीदाबाद में दिल्ली के पहलवान की हत्या
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 31, 2024, 10:35 AM IST

Updated : Jan 31, 2024, 11:38 AM IST

फरीदाबाद में दिल्ली के पहलवान की गोली मारकर हत्या

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर- 11 में एक दिल्ली के तड़ीपार बदमाश पर कार सवार 2 बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान के रूप में हुई है. बल्लू पहलवान दिल्ली के नजफगढ़ के दीदानपुर का रहने वाला था. दिल्ली पुलिस ने उसे तड़ीपार किया हुआ था.

फरीदाबाद में दिल्ली के पहलवान की हत्या: बल्लू पहलवान फरीदाबाद के वाईएमसीए इलाके में पिछले कुछ महीनों से रह रहा था. वह सेक्टर- 11 स्थित एक जिम में जिम करके घर लौट रहा था. तभी बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. बल्लू पहलवान की मकौ पर ही मौत हो गई. वहीं, वारदात के बाद बदमाश फौरन मौके से फरार हो गए. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
क्या कहना है जिम संचालक का?: इस मामले में जिम संचालक रोहित ने बताया कि बल्लू अक्सर 4 से 7 बजे के बीच जिम आया करता था. बल्लू पहलवान ने बताया था कि उसका किसी से झगड़ा चल रहा है. इसलिए समय बदलकर जिम में आता था. वहीं, रोहित के मुताबिक बिल्लू रोज नहीं आता था, लेकिन मंगलवार 30 जनवरी को बल्लू शाम 5:00 बजे के करीब जिम आया था. जिम करके शाम 6:30 बजे जिम से नीचे उतरा था. तभी जिम के नीचे किसी पटाखे जैसी आवाज आई. बाद जब उन्होंने नीचे झांक कर देखा तो बल्लू लहूलुहान हालात में जमीन पर पड़ा था.

अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश वारदात के बाद फरार: जिम संचालक रोहित के मुताबिक बदमाशों ने 20 से अधिक राउंड फायरिंग की और बल्लू को मौत के घाट उतार दिया. रोहित ने कहा कि मार्केट में चारों तरफ अंधेरा छाया रहता है. सीसीटीवी तो है लेकिन अंधेरे के चलते सीसीटीवी में शायद कुछ भी नहीं आया होगा. इसी अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश गाड़ी में छुपे बैठे थे और बिल्लू को मौत से घाट उतार कर फरार हो गए.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया. फिलहाल मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच, स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पुलिस जांच करने के बाद खुलासा करने का आश्वासन दिया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश का मामला लग रहा है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर का बेरहमी से मर्डर, हाथ-पैर बांधकर जिंदा जलाया गया, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें: पंचकूला में व्यक्ति की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, सिर पर हथौड़े से किए थे कई वार

फरीदाबाद में दिल्ली के पहलवान की गोली मारकर हत्या

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर- 11 में एक दिल्ली के तड़ीपार बदमाश पर कार सवार 2 बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान के रूप में हुई है. बल्लू पहलवान दिल्ली के नजफगढ़ के दीदानपुर का रहने वाला था. दिल्ली पुलिस ने उसे तड़ीपार किया हुआ था.

फरीदाबाद में दिल्ली के पहलवान की हत्या: बल्लू पहलवान फरीदाबाद के वाईएमसीए इलाके में पिछले कुछ महीनों से रह रहा था. वह सेक्टर- 11 स्थित एक जिम में जिम करके घर लौट रहा था. तभी बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. बल्लू पहलवान की मकौ पर ही मौत हो गई. वहीं, वारदात के बाद बदमाश फौरन मौके से फरार हो गए. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
क्या कहना है जिम संचालक का?: इस मामले में जिम संचालक रोहित ने बताया कि बल्लू अक्सर 4 से 7 बजे के बीच जिम आया करता था. बल्लू पहलवान ने बताया था कि उसका किसी से झगड़ा चल रहा है. इसलिए समय बदलकर जिम में आता था. वहीं, रोहित के मुताबिक बिल्लू रोज नहीं आता था, लेकिन मंगलवार 30 जनवरी को बल्लू शाम 5:00 बजे के करीब जिम आया था. जिम करके शाम 6:30 बजे जिम से नीचे उतरा था. तभी जिम के नीचे किसी पटाखे जैसी आवाज आई. बाद जब उन्होंने नीचे झांक कर देखा तो बल्लू लहूलुहान हालात में जमीन पर पड़ा था.

अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश वारदात के बाद फरार: जिम संचालक रोहित के मुताबिक बदमाशों ने 20 से अधिक राउंड फायरिंग की और बल्लू को मौत के घाट उतार दिया. रोहित ने कहा कि मार्केट में चारों तरफ अंधेरा छाया रहता है. सीसीटीवी तो है लेकिन अंधेरे के चलते सीसीटीवी में शायद कुछ भी नहीं आया होगा. इसी अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश गाड़ी में छुपे बैठे थे और बिल्लू को मौत से घाट उतार कर फरार हो गए.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया. फिलहाल मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच, स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पुलिस जांच करने के बाद खुलासा करने का आश्वासन दिया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश का मामला लग रहा है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर का बेरहमी से मर्डर, हाथ-पैर बांधकर जिंदा जलाया गया, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें: पंचकूला में व्यक्ति की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, सिर पर हथौड़े से किए थे कई वार

Last Updated : Jan 31, 2024, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.