ETV Bharat / bharat

सलमान खान को धमकी मामला: जमशेदपुर से सब्जी विक्रेता गिरफ्तार - SALMAN KHAN

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया है.

Salman Khan
सलमान खान (ANI)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2024, 9:35 AM IST

जमशेदपुर: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले एक युवक को झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापेमारी कर शेख हुसैन नामक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक से पूछताछ की जा रही है. गुरुवार को आरोपी को जमशेदपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाएगी.

जानकारी के अनुसार आरोपी शेख हुसैन सब्जी बेचने का काम करता है. मुंबई पुलिस ने वह मोबाइल भी जब्त कर लिया है जिससे शेख हुसैन ने मैसेज भेजकर फिरौती मांगी थी. हालांकि जमशेदपुर पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शेख हुसैन ने मुंबई पुलिस को बताया कि वह सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा करता है. पिछले कई दिनों से वह टीवी न्यूज चैनल पर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा अभिनेता सलमान खान की हत्या की खबर देख रहा था. उसने सोचा कि इसी बहाने वह भी सलमान खान को फिरौती मांगने का मैसेज भेजेगा, लेकिन मामला बढ़ सकता है ये सोचकर उसने इंटरनेट पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस का नंबर सर्च किया और व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजकर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.

16 अक्टूबर को मैसेज मिलने के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस लगातार नंबर को ट्रेस कर रही थी, लेकिन नंबर स्विच ऑफ था. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल से संपर्क किया. रविवार को मुंबई पुलिस जमशेदपुर पहुंची. वहीं, सोमवार को कई जगहों पर छापेमारी भी की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. लेकिन बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बाबा सिद्दीकी से भी बदतर हालत की दी थी धमकी

मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया था. मैसेज में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से पांच करोड़ रुपये मांगे गए थे. मैसेज के जरिए जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने का दावा भी किया गया था. मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया था.

मैसेज में कहा गया था कि इसे हल्के में मत लीजिए, अगर सलमान खान को जिंदा रहना है और लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करनी है, तो उन्हें पांच करोड़ देने होंगे. अगर वह पैसे नहीं चुकाता है तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर हो जाएगी. इस बीच, मुंबई और जमशेदपुर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किस गिरोह से जुड़ा है और उसके साथ और कौन-कौन लोग हैं. पूरे मामले में जमशेदपुर पुलिस ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

यह भी पढ़ें:

'मैंने काले हिरण को नहीं मारा': लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच सलमान खान का सामने आया सच, जानें क्या बोले

सलमान खान को फिर मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ की फिरौती की मांग

सलमान खान की बढ़ी सिक्योरिटी, 'भाईजान' के मैनेजर ने किया कंफर्म, Y-Plus सुरक्षा में होगी 'सिकंदर' की शूटिंग

जमशेदपुर: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले एक युवक को झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापेमारी कर शेख हुसैन नामक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक से पूछताछ की जा रही है. गुरुवार को आरोपी को जमशेदपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाएगी.

जानकारी के अनुसार आरोपी शेख हुसैन सब्जी बेचने का काम करता है. मुंबई पुलिस ने वह मोबाइल भी जब्त कर लिया है जिससे शेख हुसैन ने मैसेज भेजकर फिरौती मांगी थी. हालांकि जमशेदपुर पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शेख हुसैन ने मुंबई पुलिस को बताया कि वह सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा करता है. पिछले कई दिनों से वह टीवी न्यूज चैनल पर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा अभिनेता सलमान खान की हत्या की खबर देख रहा था. उसने सोचा कि इसी बहाने वह भी सलमान खान को फिरौती मांगने का मैसेज भेजेगा, लेकिन मामला बढ़ सकता है ये सोचकर उसने इंटरनेट पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस का नंबर सर्च किया और व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजकर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.

16 अक्टूबर को मैसेज मिलने के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस लगातार नंबर को ट्रेस कर रही थी, लेकिन नंबर स्विच ऑफ था. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल से संपर्क किया. रविवार को मुंबई पुलिस जमशेदपुर पहुंची. वहीं, सोमवार को कई जगहों पर छापेमारी भी की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. लेकिन बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बाबा सिद्दीकी से भी बदतर हालत की दी थी धमकी

मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया था. मैसेज में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से पांच करोड़ रुपये मांगे गए थे. मैसेज के जरिए जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने का दावा भी किया गया था. मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया था.

मैसेज में कहा गया था कि इसे हल्के में मत लीजिए, अगर सलमान खान को जिंदा रहना है और लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करनी है, तो उन्हें पांच करोड़ देने होंगे. अगर वह पैसे नहीं चुकाता है तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर हो जाएगी. इस बीच, मुंबई और जमशेदपुर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किस गिरोह से जुड़ा है और उसके साथ और कौन-कौन लोग हैं. पूरे मामले में जमशेदपुर पुलिस ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

यह भी पढ़ें:

'मैंने काले हिरण को नहीं मारा': लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच सलमान खान का सामने आया सच, जानें क्या बोले

सलमान खान को फिर मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ की फिरौती की मांग

सलमान खान की बढ़ी सिक्योरिटी, 'भाईजान' के मैनेजर ने किया कंफर्म, Y-Plus सुरक्षा में होगी 'सिकंदर' की शूटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.