पटना: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन सभी सीटों पर चुनाव जीत रही है, यही कारण है कि भाजपा के नेता बिहार में आकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं.
तेजस्वी को जेल भेजने के पीएम के बयान पर सहनी: मुकेश सहनी से जब सवाल किया गया कि आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बिहार आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बिहार सबका है सब लोग यहां आ सकते हैं. लेकिन सिर्फ चुनाव के समय में आए यह ठीक नहीं है. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में तेजस्वी यादव को लेकर बयान दिया है और उन्हें धमकाया है यह बात हर बिहारी ने देखा है.
"अब बिहार की जनता ऐसे जुमलेबाजों को पहचान चुकी है. बिहार के लोग किसी भी तरह की धमकी से डरने वाले नहीं है. वोट के जरिए बिहार के लोग लगातार ऐसे लोगों को जवाब दे रहे हैं."-मुकेश सहनी, वीआईपी चीफ
सम्राट चौधरी को सहनी का जवाब: उन्होंने कहा कि जब चुनाव का परिणाम आएगा तो आप देखिएगा बिहार में एक भी सीट एनडीए गठबंधन को नहीं मिलेगी. जब उनसे सवाल किया गया कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कहते हैं कि कांग्रेस ने 55 सालों तक बिहार को लूटा है तो मुकेश सहनी ने कहा कि सम्राट चौधरी जी को इतिहास भी याद रखना चाहिए. उनके पिताजी कहां थे और किसके साथ थे.
महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार को घेरा: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं. जनता इस बात को बखूबी जानती है और इसीलिए जनता इस बार उन्हें किसी भी हालत में गद्दी देने के पक्ष में नहीं है.
क्या कहा था पीएम मोदी ने? : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काराकाट में रैली करने के दौरान तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए घोषणा की कि ''हेलिकॉप्टर से घूमने का समय जैसे ही पूरा होगा, उनके जेल जाने का रास्ता तय हो जाएगा. बिहार को लूटने वालों को NDA की सरकार छोड़ेगी नहीं. ये एनडीए की भी गारंटी है और मोदी की भी गारंटी है.''