ETV Bharat / bharat

देश के आदिवासियों से सांसद की बड़ी अपील, कहा- DNA जांच के लिए भेजें बाल और नाखून - Big Attack On Madan Dilawar - BIG ATTACK ON MADAN DILAWAR

Politics Heated Up Over DNA, राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के डीएनए जांच कराने वाले बयान पर रविवार को बाप सांसद राजकुमार रोत ने पलटवार किया. उन्होंने एक वीडियो बयान जारी कर राजस्थान समेत पूरे देश के आदिवासियों से डीएनए जांच के लिए शिक्षा मंत्री को बाल और नाखून भेजने की अपील की.

Politics Heated Up Over DNA
शिक्षा मंत्री के बयान पर बाप सांसद का बड़ा प्रहार (ETV BHARAT Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 3:53 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 4:52 PM IST

बाप सांसद राजकुमार रोत (ETV BHARAT Dungarpur)

डूंगरपुर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भारत आदिवासी पार्टी के नेताओं के खुद को हिंदू नहीं मानने वाले बयान पर शनिवार को टिप्पणी की थी, जिसको लेकर अब सियासत तेज हो गई है. शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए बाप सांसद राजकुमार रोत ने एक वीडियो जारी किया. साथ ही उन्होंने पूरे देश के आदिवासियों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने बाल और नाखून का सैंपल डीएनए जांच के लिए शिक्षा मंत्री को भेजें.

दरअसल, राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान बाप के नेताओं के खुद को हिंदू नहीं मानने के सवाल पर कड़ा एतराज जताया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि जो पार्टी देश और समाज को तोड़ने की काम करती है, उन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि बाप पार्टी के नेता खुद अगर खुद को हिंदू नहीं मानते हैं तो उनके डीएनए की जांच कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें - 'आदिवासी हिंदू हैं या नहीं', इस सवाल पर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, डोटासरा ने कहा- ये निंदनीय है - Madan Dilawar on Rajkumar Roat

शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद बाप सांसद राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो बयान जारी किया. इस बयान में रोत ने कहा कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश के आदिवासियों का अपमान किया है. साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की भी मांग की. वहीं, राजस्थान सहित पूरे देश के आदिवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे डीएनए जांच के लिए अपने बाल और नाखून का सैंपल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भेजें.

बाप सांसद राजकुमार रोत (ETV BHARAT Dungarpur)

डूंगरपुर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भारत आदिवासी पार्टी के नेताओं के खुद को हिंदू नहीं मानने वाले बयान पर शनिवार को टिप्पणी की थी, जिसको लेकर अब सियासत तेज हो गई है. शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए बाप सांसद राजकुमार रोत ने एक वीडियो जारी किया. साथ ही उन्होंने पूरे देश के आदिवासियों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने बाल और नाखून का सैंपल डीएनए जांच के लिए शिक्षा मंत्री को भेजें.

दरअसल, राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान बाप के नेताओं के खुद को हिंदू नहीं मानने के सवाल पर कड़ा एतराज जताया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि जो पार्टी देश और समाज को तोड़ने की काम करती है, उन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि बाप पार्टी के नेता खुद अगर खुद को हिंदू नहीं मानते हैं तो उनके डीएनए की जांच कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें - 'आदिवासी हिंदू हैं या नहीं', इस सवाल पर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, डोटासरा ने कहा- ये निंदनीय है - Madan Dilawar on Rajkumar Roat

शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद बाप सांसद राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो बयान जारी किया. इस बयान में रोत ने कहा कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश के आदिवासियों का अपमान किया है. साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की भी मांग की. वहीं, राजस्थान सहित पूरे देश के आदिवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे डीएनए जांच के लिए अपने बाल और नाखून का सैंपल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भेजें.

Last Updated : Jun 23, 2024, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.