पटना : 24 घंटे में अंडरवर्ल्ड डॉन लॉरेंस बिश्नोई को ठिकाने लगाने, दो टके का गैंगस्टर बताने वाले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव अपने बयानों से मुश्किलों में घिर गए हैं. अब लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की नजर पप्पू यादव पर घूम गई है. पप्पू यादव को एक थ्रेट कॉल भी आई है जिसके बाद वो काफी डरे हुए हैं. इसलिए उन्होंने केंद्र से लेकर राज्य सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है.
"मुख्यमंत्री जी सत्ता वाले लोगों से मिलेंगे, गैर सत्ता वाले लोगों से मिलेंगे नहीं. मैने गृह मंत्री अमित शाह जी से भी फोन पर बात की. उनको पत्र भी लिखा. सुरक्षा की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.''- पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
सरकार के रवैये से पप्पू यादव परेशान : पप्पू यादव सरकार के रवैये से काफी परेशान हैं. कल तक उनके समर्थक पप्पू यादव के बयान को जिगरा वाला और 'बाघ का करेजा' कहकर तारीफ कर रहे थे. लेकिन अब इस मसले पर खुद पप्पू यादव बोलने से कतरा रहे हैं. कुछ दिन पहले तो वह मीडियाकर्मियो के सवाल पूछने पर भी भड़क जाते थे. चेतावनी देते हुए कहते थे कि ''मैने पहले ही कह दिया था कि इसपर कोई बात नहीं करेगा.''
एक ट्वीट से पप्पू यादव की इंट्री : इस अदावत की शुरूआत 13 अक्टूबर से एक ट्वीट के साथ होती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पप्पू यादव ने एक सामान्य पोस्ट किया जिसमें एक दो टके का अपराधी शब्द कोट करते हुए लिखा ''यह देश है या हिजड़ों की फौज, एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.''
यह देश है या हिजड़ों की फौज
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024
एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे
लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं
कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया
अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला
कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई
जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को
खत्म कर दूंगा
मुंबई जाकर की मुलाकात : इसके बाद मुंबई रवाना होने से पहले 19 अक्टूबर को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें लॉरेन्स का नाम सुनते ही सवाल पूछने वाले मीडियाकर्मी पर पप्पू यादव उखड़ गए. उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर को मुंबई जा रहे हैं जो भी बोलना है वहीं बोलेंगे.
मुंबई से लौट रहा हूं। शहर से दूर शूटिंग में
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 25, 2024
व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान
खान जी से मुलाकात नहीं हो पाई।उन्हें भी
आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना!
उनसे फोन पर लंबी बात हुई,वह निडर निर्भीक हैं
अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता
बताया! हर परिस्थिति में मैं साथ हूं
बाबा खान के बेटे और सलमान से मिलने पहुंचे: मुंबई पहुंचकर एक्टर सलमान खान से मुलाकात की कोशिश की लेकिन शूटिंग में व्यस्त रहने की वजह से सलमान खान से फोन पर बात हुई. उन्होंने आश्वत किया कि लॉरेन्स से डरें नहीं 'मैं हूं ना.' इसके बाद बाबा सिद्दीकी के बेटे से घर जाकर मुलाकात की और परिवार को ढांढस बंधाया.
बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीक़ी साहब के
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 24, 2024
सुपुत्र जिशान जी से मिला! मैं हर परिस्थिति में
उनके परिवार के साथ हूं।
बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले
उनके हत्यारों और साज़िशकर्ताओं का ख़ात्मा हो
क़ानून संविधान से ऊपर कोई नहीं! pic.twitter.com/Zidqf3KOlN
जब आया धमकी भरा फोन : वह जब लौटकर बिहार आए तो रविवार सुबह 9 बजे उनके मोबाइल पर दुबई से थ्रेट कॉल आई. सीधे लॉरेन्स का नाम लेकर उन्हें धमकाया और इस तरह की बात न करने की नसीहत दी. इसके बाद पप्पू यादव ने डीजीपी, आईजी से शिकायत की और सुरक्षा की गुहार लगाई गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर अपने जान की सुरक्षा मांगी, सीएम नीतीश के पर्सनल सेक्रेट्री को फोन करके जानकारी दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई. गौरतलब है कि पप्पू यादव को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.
''सरकार को सुरक्षा नहीं देनी तो कह दें. मैं अपनी सुरक्षा खुद कर लूंगा. मैं फिर कह रहा हूं कि न तो मेरी किसी से कोई दुश्मनी है न किसी के गैंगवार से कोई लेना देना है. संविधान, कानून और लोकतंत्र की बात आएगी तो मैं वैचारिक बात करूंगा.''- पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
'..तो फिर मुझे श्रद्धांजलि देने आएंगे' : पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक एक सबूत देने के बावजूद किसी भी आईजी, एसपी और डीजीपी ने कोई सुनवाई नहीं की. इस पर किसी की प्रतिक्रिया तक नहीं आई. ऐसे में उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी अब किसपर है? उन्होंने साफ इशारा किया कि अब ये अफसर और मंत्री उनको सीधे श्रद्धांजलि देने आएंगे.
''मुझे मरना न मरना भगवान के हाथ में है. मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार के हाथ में है. सरकार मुझे मारना चाहती है या बचाना चाहती है ये सरकार जाने. सबूत देने के बावजूद एक भी आईजी, डीआईजी ने प्रतिक्रिया तक नहीं दी. तो इसका मतलब साफ है कि वो श्रद्धांजलि देने आएंगे."- पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
ये भी पढ़ें
- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर बोले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी- 'इस घटना से उठेंगे सरकार के इकबाल पर सवाल'
- 'कोई भी सुरक्षित नहीं है', बाबा सिद्दीकी की हत्या पर तेजस्वी ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा
- गोपालगंज टू मायानगरी : मुंबई से बिहार में जगाते रहे शिक्षा की अलख, बाबा सिद्दीकी की हत्या से गांव में मायूसी
- बिहार से लगाव.. पैतृक गांव से जुड़ाव, सभी दलों के नेताओं से बाबा सिद्दीकी के थे गहरे ताल्लुकात