ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश CM पहुंचे गुरुग्राम, लोकसभा क्लस्टर की बैठक में हुए शामिल, हरियाणा CM से भी मुलाकात

MP CM Meets Haryana CM : लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने मिशन 400 प्लस को हर हाल में हासिल करना चाहती है. ऐसे में पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है. इसी सिलसिले में लोकसभा क्लस्टर की बैठक में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को गुरुग्राम पहुंचे और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की.

MP CM Meets Haryana CM Mohan Yadav in Gurugram Manohar lal Khattar Loksabha Elections Haryana Hindi News
मध्यप्रदेश के CM पहुंचे गुरुग्राम,लोकसभा क्लस्टर की बैठक में हुए शामिल
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 9, 2024, 6:08 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 10:24 PM IST

मध्यप्रदेश के CM ने हरियाणा के CM से की मुलाकात

गुरुग्राम : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां जारी है. पीएम मोदी पहले ही नारा दे चुके हैं कि इस बार 400 पार. ऐसे में बीजेपी अपनी तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस बार के लोकसभा चुनाव में पार्टी हर हाल में 400 से ज्यादा सीटें हासिल करना चाहती है. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन ने देश की लोकसभा सीटों को 146 क्लस्टर्स में बांटा गया है. हरियाणा को भी 3 क्लस्टरों में बांटा गया है. एमपी के सीएम मोहन यादव को हरियाणा क्लस्टर की जिम्मेदारी मिली है. ऐसे में वे शनिवार को क्लस्टर की बैठक में शामिल होने के लिए गुरुग्राम पहुंचे हुए हैं.

हरियाणा के सीएम से मिले एमपी के सीएम : गुरुग्राम पहुंचने के बाद मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव बीजेपी ऑफिस गुरुकमल पहुंचे. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी वहां पर मौजूद थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोनों मुख्यमंत्रियों का भव्य स्वागत किया. वहीं मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बीजेपी ऑफिस में अलग से हरियाणा के सीएम से मुलाकात भी की. दोनों में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हालातों पर चर्चा हुई.

लोकसभा क्लस्टर की बैठक : इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुग्राम, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्लस्टर की बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में तीनों लोकसभाओं के चुनाव प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल हुए हैं. वहीं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, लोकसभा संयोजक मनीष मित्तल, सांसद धर्मवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, डॉ.बनवारी लाल सहित विधायक भी इस बैठक में मौजूद है.

लोकसभा क्लस्टर की बैठक में शामिल हुए एमपी के सीएम

यादव वोट बैंक पर असर डालेंगे मोहन यादव : कहा जा रहा है कि बीजेपी हरियाणा में यादव वोट बैंक को अपने पाले में खींचना चाहती है. ऐसे में बीजेपी ने यादव कार्ड खेलते हुए मोहन यादव को हरियाणा क्लस्टर की जिम्मेदारी सौंपी है जिससे यादव वोट बैंक में सेंधमारी की जा सके और बीजेपी को आने वाले लोकसभा चुनाव में फायदा मिल सके.

ये भी पढ़ें : जानिए हरियाणा में क्या है जातिगत आंकड़ा, सूबे में जाट वोट बैंक पर सबकी नजर!

मध्यप्रदेश के CM ने हरियाणा के CM से की मुलाकात

गुरुग्राम : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां जारी है. पीएम मोदी पहले ही नारा दे चुके हैं कि इस बार 400 पार. ऐसे में बीजेपी अपनी तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस बार के लोकसभा चुनाव में पार्टी हर हाल में 400 से ज्यादा सीटें हासिल करना चाहती है. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन ने देश की लोकसभा सीटों को 146 क्लस्टर्स में बांटा गया है. हरियाणा को भी 3 क्लस्टरों में बांटा गया है. एमपी के सीएम मोहन यादव को हरियाणा क्लस्टर की जिम्मेदारी मिली है. ऐसे में वे शनिवार को क्लस्टर की बैठक में शामिल होने के लिए गुरुग्राम पहुंचे हुए हैं.

हरियाणा के सीएम से मिले एमपी के सीएम : गुरुग्राम पहुंचने के बाद मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव बीजेपी ऑफिस गुरुकमल पहुंचे. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी वहां पर मौजूद थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोनों मुख्यमंत्रियों का भव्य स्वागत किया. वहीं मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बीजेपी ऑफिस में अलग से हरियाणा के सीएम से मुलाकात भी की. दोनों में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हालातों पर चर्चा हुई.

लोकसभा क्लस्टर की बैठक : इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुग्राम, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्लस्टर की बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में तीनों लोकसभाओं के चुनाव प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल हुए हैं. वहीं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, लोकसभा संयोजक मनीष मित्तल, सांसद धर्मवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, डॉ.बनवारी लाल सहित विधायक भी इस बैठक में मौजूद है.

लोकसभा क्लस्टर की बैठक में शामिल हुए एमपी के सीएम

यादव वोट बैंक पर असर डालेंगे मोहन यादव : कहा जा रहा है कि बीजेपी हरियाणा में यादव वोट बैंक को अपने पाले में खींचना चाहती है. ऐसे में बीजेपी ने यादव कार्ड खेलते हुए मोहन यादव को हरियाणा क्लस्टर की जिम्मेदारी सौंपी है जिससे यादव वोट बैंक में सेंधमारी की जा सके और बीजेपी को आने वाले लोकसभा चुनाव में फायदा मिल सके.

ये भी पढ़ें : जानिए हरियाणा में क्या है जातिगत आंकड़ा, सूबे में जाट वोट बैंक पर सबकी नजर!

Last Updated : Mar 9, 2024, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.